Arshdeep Singh News Hindi : क्या अर्शदीप सिंह है T20 World Cup 2024 के असली मैच विनर ? हरबार बुमराह क्यूँ ?

हमारे हिसाब से T20 World Cup 2024 का यदि कोई सबसे महान बॉलर है तो वह बुमरा के बाद Arshdeep Singh है, अब ऐसा हम क्यों बोल रहे है आइये आपको Arshdeep Singh News Hindi के इस आर्टिकल में डिटेल में बताते है।

Arshdeep Singh News Hindi

Arshdeep Singh News Hindi :- फ्रॉम खालिस्तानी टू द बिगेस्ट मैच विनर, वो खिलाड़ी जिसे साल 2022 में खालिस्तानी कहकर ट्रोल किया गया उसने इतिहास रच दिया, इतिहास रच दिया. मतलब वर्ल्ड कप का वह हाईएस्ट विकेट टेकर बन गया 2024 का वह खिलाड़ी जो कभी क्रिकेट छोड़कर कनाडा शिफ्ट होने वाला था, वह अब इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बन गया।

नाम Arshdeep Singh याद कीजिए दो साल पहले एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के सामने इंडिया की हार हुई थी, और अर्शदीप सिंह को बहुत सारे लोगों ने खालिस्तानी कहकर ट्रोल किया था. अब उस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया है, भारत ने बिना मैच हारे T20 World Cup का खिताब जो अपने नाम किया तो लोगों को रिलाइज हुआ कि यार अर्शदीप सिंह तो बड़े अंडर रेटेड हैं।

Also Real :- IND vs SA Rohit Sharma : रोहित और विराट के नाम बने 10 बड़े ऐतिहासिक T20 वर्ल्ड

Arshdeep Singh News Hindi :- मतलब Arshdeep Singh 17 विकेट लेकर भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट नहीं बने बुमरा 15 लेकर बन गए, हालांकि बुमरा के विकेट्स कई जगह बहुत इंपैक्टफुल थे. कई ओवर ऐसे थे जो बड़े इंपैक्टफुल थे लेकिन Arshdeep भी बुमरा से बहुत पीछे नहीं थे, विकेटों के मामले में आगे थे और इंपॉर्टेंट जगहो पर परफॉर्मेंस के मामले में भी बहुत जगह पीछे नहीं थे।

Arshdeep Singh बड़े अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं मतलब अर्शदीप वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, और आपको जानकर हैरानी होगी. कि 2022 एशिया कप में वो लीडिंग विकेट टेकर थे 2022 T20 World Cup men वो लीडिंग विकेट टेकर थे, और 2024 T20 World Cup में अर्शदीप सिंह इंडिया के लीडिंग विकेट टिकर है।

Arshdeep Singh 

Arshdeep Singh News Hindi :- Arshdeep Singh इज अ हीरो ऑफ इंडिया और यह बहुत-बहुत बड़ी बात है, अर्शदीप के प्रदर्शन ने सारी दुनिया में उनका नाम रोशन कर दिया हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. और अर्शदीप ने T20 World Cup 2024 में फजल हक फारूखी के साथ बराबरी का रिकॉर्ड दर्श कर लिया, 17 विकेट अर्शदीप से आप याद कीजिए अगर आपको लगता है अर्शदीप को आप समझ नहीं पाए हैं।

Also Like :- Ind Vs SA T20 Final Match : कौन मारेंगा साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप में बाजी

147 रन थे साउथ अफ्रीका के 30 रन चाहिए थे 30 बॉल में और Arshdeep Singh का दो ओवर बाकी था, और अर्शदीप इसके बाद गेंदबाजी करने आते हैं. अहम भूमिका निभाते हैं और 19th ओवर जो होता है उसमें केवल चार रन देते हैं, केवल चार रन 19वें ओवर में अर्शदीप ने चार रन दिए थे उसका असर यह था, कि हार्दिक पांडे जब गेंदबाजी करने आए तब आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे।

वो जो प्रेशर था वो हर्षदीप की वजह से आया था हर्षदीप और फजल अख फारूकी ने 17-17 विकेट निकाले इस सीजन और रिकॉर्ड बना दिया, इससे पहले Hasranga के नाम 16 विकेट था T20 में, अजंता मेंडेस के नाम 15 विकेट था हसर के नाम इससे पहले श्रीलंका 2022 में भी 15 विकेट था।

Arshdeep Singh News 

Arshdeep Singh News Hindi :- बट अर्शदीप इज हाईएस्ट विकेट टेकर अलोंग विद फजल हक फारूखी इन T20 World Cup’s यह अपने आप में कमाल है, हालांकि इंडिया के लिए जब भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आते हैं. तो वह कमाल करते हैं मतलब वर्ल्ड कप में इंडिया के अ बाएं हाथ के गेंदबाजों की भूमिका होती है, साल 2007 था आरपी सिंह हाईएस्ट विकेट टेकर थे 2011 में जहीर खान थे, और 2024 में Arshdeep Singh थे।

Also Like :- Ind Vs SA T20 Final Match : कौन मारेंगा साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप में बाजी

Arshdeep Singh News Hindi :- लेफ्ट आर्म पेसर्स इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जिताने में हमेशा भूमिका निभाते हैं, लेकिन अर्शदीप थोड़ा अंडर रेटेड लगते हैं. मतलब उन्हें उतना मान सम्मान नहीं मिलता जितना वो डिजर्व करते हैं, और इसीलिए हमें लगा कि ये स्टोरी हम अर्शदीप को डेडिकेट करें क्योंकि अर्शदीप सिंह का नाम होना चाहिए।

Arshdeep Singh इससे पहले भी अगर आप बाकी टूर्नामेंट्स की बात करेंगे तो वहां पर भी वह कमाल थे, इस टूर्नामेंट में भी 17 विकेट उनके नाम है और 17 विकेट बहुत ज्यादा है, क्योंकि ये हाईएस्ट है लेकिन क्या आप जानते हैं कभी Arshdeep Singh का सिलेक्शन नहीं हुआ था और वह नाराज होकर कनाडा भाग रहे थे।

Arshdeep Singh News Today

हालाकि कोश ने उन्हें समझाया कि बाबू खेलो और फिर खेलते खेलते ऐसा खेले कि अंडर 19 से लेकर यहां तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया, अर्शदीप सिंह ने Husranga के रिकॉर्ड को तोड़ा है 17 विकेट निकाला है और फिलहाल वह टॉपर है. फजल हक फारूकी और वह दोनों कमाल रहे हैं, बुमरा ने भी कमाल किया था. बुमरा ने चार की इकॉनमी से 15 विकेट लिए थे अर्शदीप की इकॉनमी भले 7 की थी।

IND Vs SA T20 2024 : T20 WC Final में King बनते दिखेंगे Virat Kohli! Captain Rohit Sharma

Arshdeep Singh News Hindi :- लेकिन विकेट जो थे वो बुमरा से ज्यादा 17 विकेट लिए थे और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है फाइनल से पहले अर्शदीप चौथे स्थान पर थे, बाद में वो आ गए नंबर वन पर और हसर के 16 विकेट के रिकॉर्ड को उन्होंने इस मैच में तोड़ दिया, हालांकि ये वही Arshdeep Singh है जिन्हें दो साल पहले पाकिस्तान के सामने जब हार हुई थी तब खालिस्तानी खालिस्तानी कहा गया।

खराब बॉलिंग फील्डिंग लापरवाही के चलते बहुत सारे आरोप लगाए गए, उन्होंने आसिफ अली का कैच छोड़ा था जिसको लेकर ट्रोलिंग हुई थी. और यही टर्निंग पॉइंट बना था बाद में उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हुई थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने कमबैक वो किया कि दुनिया कह रही है कि भाई कम बैक हो तो Arshdeep Singh जैसा, अर्शदीप के चलते सिराज जैसे एक्सपीरियंस बॉलर को बाहर बैठना पड़ा और पूरे टूर्नामेंट में वो खेलते रहे।

Arshdeep Singh in Hindi

Arshdeep Singh News Hindi :- यह वही Arshdeep है जो कभी क्रिकेट छोड़कर कैनेडा जा रहे थे सब कुछ सेट हो गया था, लेकिन जब पंजाब टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ. मॉम डैड ने तैयारी कर ली तब एक बार इनके कोच ने समझाया और कोच के बाद इन्होंने एक साल मांगा और उसके बाद जमकर मेहनत की अंडर 19 में सिलेक्शन हुआ. और उसके बाद से लगातार यह जलवा जलाल किए है।

IND Vs ENG T20 Match Prediction : जानिए क्या इंडिया अपना साल 2022 का बदला ले पाएंगी या नहीं

Arshdeep Singh News Hindi :- फिलहाल Arshdeep इंडिया के प्रीमियम बॉलर्स में से एक हो गए हैं इनके फादर सीआईएसएफ में हुआ करते थे, और एक प्राउड इंडियन है हमारी तरफ से भी अर्शदीप सिंह उनके परिवार वालों को बधाई, और उम्मीद करते हैं कि साल दर साल जब इंडिया नए रिकॉर्ड बनाएगी. तो उस रिकॉर्ड में एक बड़ी भूमिका अर्शदीप सिंह के भी होगी।

Conclusion

सिंह इज किंग और यह किंग हमेशा इंडिया के लिए सुपर किंग बनता रहे ऐसी हमारी आशा ऐसी हमारी दुआ है, और उन तमाम लोगों की तरफ से Arshdeep और उनके परिवार वालों से हम क्षमा भी मांगते हैं. जिन्होंने कभी उन्हें क्रिटिसाइज करते हुए खालिस्तानी य कहा था, अर्शदीप एक प्राउड इंडियन है नेशनल हीरो है, एंड ही ज् रेस्पेक्ट अ लॉट ऑफ रेस्पेक्ट।

Credit – NewsBook

आज के लिए इतना ही हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़, एवं ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भुलियेंगा।

You Also Like :-

IND Vs AFG T20 : Vira-Rohit से बड़े Match Winner हैं Jasprit Bumrah

IND Vs ENG T20 Match Prediction : जानिए क्या इंडिया अपना साल 2022 का बदला ले पाएंगी या नहीं

Zim Tour India Squad : जानिए ऐसा क्या हुआ वरुण चक्रवर्ती के साथ

FAQ

Arshdeep Singh in Hindi?

अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

How rich is Arshdeep Singh?

Arshdeep Singh’s net worth is approximately INR 10 crore close to USD 1.2 million.

Who is arshdeep Singh brother?

Akashdeep Singh hi is arshdeep Singh brother.

Who is Bumrah’s wife?

Sanjana Ganesan is the Bumrah’s wife.

Pavan Mishra is a dynamic and passionate content creator hailing from Wardha, Maharashtra. At just 23 years of age, he has already carved a niche for himself as a successful YouTuber, blogger, and vlogger. With a creative mind and an eye for storytelling, Pavan captivates his audience by sharing engaging content that spans diverse topics, including Lifestyle, Travel, Technology, and Personal Growth. Whether it's through his captivating videos, insightful blogs, or adventurous vlogs, Pavan's dedication to his craft shines through. His journey reflects a commitment to inspiring and entertaining his audience while staying connected to his roots in Wardha. A young influencer with big dreams, Pavan continues to inspire others to pursue their passions in the digital space.

Leave a commentCancel reply