Ae Watan Mere Watan Movie: जाने कैसे है अमेज़न प्राइम विडियो की यह साल 2024 की देश भक्ति फिल्म

अमेज़न प्राइम विडियो पर एक प्रेट्रोतिक मूवी रिलीज हुए है, यह मूवी पूरी एक क्रांतिकारी और पद्म भूषण उषा मेहता जी पर आधारित है, जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है Ae Watan Mere Watan Movie की…

Ae Watan Mere Watan Movie

अब जहाँ हम गांधी जी, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और विर सवाकर बस ऐसेही कुछ रियल लाइफ हिरोस के बारे में जानते है, जिन्होंने भारत के आज़ादी की लढाई लधी थी, और उनमे बोहोत ऐसे लोग भी थे जिनका नाम कुछ गिने चुने लोग ही जानते है, और एसेही एक इंसान पर Ae Watan Mere Watan Movie आधारित है।

इन लोगो में एक नाम उषा मेहता जी का भी था, जिनके ऊपर Ae Watan Mere Watan Movie आधारित है. और उन्ही पर बेस्ट यह पूरी फिल्म है, जिसका रिव्यु नेगेटिव और पोजेटिव तरीके से हम आपको इस लेख में बताने वाले है।

Cast Of Madgaon Express: 3 दोस्तों की गोवा ट्रिप, नोरा फतेही के साथ, पढ़े पूरा रिव्यु

Ae Watan Mere Watan Movie Release Date

सबसे पहले स्टोरी की बात करते है, यह फिल्म 2 घंटे 13 मिनिट की है, और यदि Ae Watan Mere Watan Movie के क्रेडिट को छोड़ दिया जाए तो यह मूवी सिर्फ 2 घंटे की है. जहा 1942 में उषा मेहता जी कैसे प्राइवेट रेडियो स्टेशन सुरु करके घरो घर तक देश आज़ादी की बाते पोहचाई. कैसे आम इंसान के अंदर आज़ादी को पाने की क्रांति फहलाई, ब्रितिशो के खिलाफ कैसे लढने का मार्ग दिखाया, वह आपको इस फिल्म में बताया गया है।

यह फिल्म की कहानी कन्नन अय्यर द्वारा लिखी गई है, जिसको करन जौहर ने निर्मित किया है, और Ae Watan Mere Watan Movie में सारा अली खान ने मेन भूमिका निभाई है, यह फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर 21 मार्च 2024 को रिलीज हो चुकी है, जिसको आप प्राइम विडियो पर जाकर देख सकते हो।

 Nayak 2: क्या सच में 23 साल बाद वापस आ सकता है नायक 2 सीक्वल 

Ae Watan Mere Watan Movie Based On

यह फिल्म भारत की एक महान महिला जोकि क्रांतिकारी और पद्म भूषण रहे चुकी है, उषा मेहता जी इनके ऊपर आधारित है, यह फिल्म का रनिंग टाइम सिर्फ 2 घंटे का ही है, जिससे यह फिल्म फटा फट अपने टॉपिक से सुरु होती है, और हमें भटने का मौका नहीं देती।

फिल्म की प्रोक्टशन वैल्यू हमें इसके सेट डिजाईन, गैजेट्स, रेडियो, टेलीफोन वगैरा यहाँ तक की कोस्तुम डिजाईन से भी पता चलता है की काफी बारिके से इस फिल्म के प्रोडक्टशन पर काम किया गया है. Ae Watan Mere Watan Movie में जो साइड एक्टर है, जैसे की पर्स श्रीवास्तव जिनको आपने बेहतरीन एक्टिंग करते हुए लापता लेडीज़ में देखा होंगा, मुझे ऐसा लगता है की यह बंदा एक दिन नॅशनल अवार्ड भी ला सकता है।

शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

इमरान हसमिर ने भी Ae Watan Mere Watan Movie में एक कैमिओ किया है, श्री मनोहर लोहिया जी का, जो अपना एक अलग ही इम्पैक्ट छोड़ जाते है. और इस फिल्म का लास्ट 10 मिनिट का पार्ट और सीन पुरे फिल्म में सबसे बेहतरीन था, जो वाकई एक सस्पेंस क्रिएट करता है।

Ae Watan Mere Watan Movie OTT

यह फिल्म को आपको अमेज़न प्राइम विडियो पर देखने को मिल जाएँगी, और यदि आपको इस फिल्म को अमेज़न प्राइम विडियो पर देखना है तो आपको प्राइम विडियो का सब्सक्रिप्शन खरीदना होंगा, जिसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर प्रेस कर सकते हो।

Press Here

Ae Watan Mere Watan Movie Review

अब हम आपको Ae Watan Mere Watan Movie Review के बारे में बताएँगे. जिसमे हमें क्या लगता है, और इस फिल्म में क्या नेगेटिव पॉइंट्स है. उसके बारे में भी।

सबसे पहले इस फिल्म का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट इमोशन, दोस्तों यह एक पेट्रोतिक मूवी थी और मुझे ऐसा कही भी नहीं लगा की इस फिल्म में देश भक्ति वाली भावना आ रही है, और वह भी उतने इम्पैक्ट के साथ नजर नहीं आ रही थी।

The Crew Movie Release Date: जाने कब रिलीज होंगी साल 2024 की सबसे ज्यादा कॉमेडी वाली फिल्म

जिसका बड़ा और मेजर ड्रापबेक है लीड कास्ट, सारा अली खान (Sara Ali Khan) जिन्होनो एक्टिंग तो अच्छी की है, लेकिन कैरेक्टर को निभाने में वह थोडीसी चुक गई, और कही ना कही पर मुझे इस फिल्म में जबदस्ती वाली फीलिंग आने लगी, की यार काश कोई एक्टर होता यह रोल निभाने के लिए हलाकि सारा खान ने इस फिल्म में अपना पूरा ग्लेमर पूछे रख दिया है, लेकिन पता नहीं क्यों यह रोल उन्हें उतना सूट नहीं हो रहा था।

साथ ही मै जहा पर इम्पैक्ट की बात कर रहा हु, तो स्टोरी लाइन में जितनी भी बार आम इंसानों पर ब्रिटिश जुल्म कर रहे थे, उन्हें मार रहे थे वह भी उतना इम्पैक्ट फुल नहीं लग रहा था और मुझे तो ऐसा लग रहा था की डायरेक्टर ने सभी को 100-100 रुपये दे दिए होंगे, और बोला जाओ भाई मरने की एक्टिंग करलो, तो सामने वालो ने वैसा ही कर दिया लेकिन उसमे देश भक्ति वाली फील लाना भूल गए।

Credit – Yogi Bolta Hai

खैर छोड़ो मै अंत में मै सिर्फ इतना ही बोलना चाहूंगा प्राइम विडियो वालो को की कोई भी फिल्म या वेब सीरिज को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज करने के पहले एक बार खुद देख लिया करो, यार और वह भी अच्छी तरह से आखें खोल कर, तो इससे क्या होंगा की लोगो का और व्यूअर का समय बर्बाद नहीं होंगा।

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो, और यदि हमने कुछ गलत लिख दिया हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो, जिसको हम जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े :-

इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में 

Crew Movie 2024: मूवी देखने से पहले एक बार रिव्यु पढ़ लो, वरना बाद में रोओंगे

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply