Abraham Ozler OTT Release Date: 20 मार्च को यहाँ रिलीज होंगी Abraham Ozler

Abraham Ozle यह फिल्म 11 जनवरी 2024 को भारतीय सिनेमा घरो में चुकी है, और इस फिल्म में आपको अब्राहम ओजलर की एक साइकोलॉजिकल मेडिकल क्राइम थ्रिलर स्टोरी देखने को मिलेंगी. इस फिल्म ने आफी ऑडियंस का भी दिल जीत लिया।

Abraham Ozler OTT Release Date –  Abraham Ozler OTT

साउथ की एक और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई करने वाली फिल्म Abraham Ozler, आपको जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकती है, और आपको बता दे की Abraham Ozler OTT Release Date March 20th है, और यह पूरी फिल्म अप्पको Disney+ Hotstar पर देखने को मिल जाएँगी. वैसे तो Abraham Ozler OTT प्लेटफार्म पर आज ही के दिन होने वाली है, March 20th. पर हो सकता है की यह फिल्म आपको कल तकदेखने को मिल जाए. Disney+ Hotstar के OTT ऐप तथा प्लेटफार्म पर।

Abraham Ozler

इस साल 2024 में वैसे तो काफी सारी फिल्मे रिलीज हुई, जिसमे की महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर, तेजा सज्जा की हनु मान, कटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस और शिवकार्तिकेयन की अयलान यह कुछ फिल्मे शामिल है. पर यह सब फिल्मे रिलीज होने के पहले 11 जनवरी को एक फिल्म रिलीज हुए थी Abraham Ozler, इस फिल्म ना बिना बना प्रमोशन तथा बजट लगाये एक अच्छी खासी कमाई करली,और इस फिल्म ने ज्यादा शोर शराबा भी नहीं किया, पर फिर भी यह फिल्म ने एक अच्छा खासा बजट में पैसा कमाया।

READ MORE ABOUT :- Vedaa :- मोस्ट अवेटेड फिल्म Vedaa का 1st Teaser हुआ रिलीज

साल 2024 का अभी सिर्फ 3 ही महीना चल रहा और साउथ की फिल्मे अभी से ही इनका बोल बाला चल रहा है, और अभी से ही साउथ की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई करने वाली फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो रही है, और आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की Abraham Ozler इस फिल्म ने रिलीज के दुसरे ही दिनों में अपने बजट की कमाई करली थी. जिसके बाद अब यह फिल्म Abraham Ozler OTT पर रिलीज होने को तैयार है।

Abraham Ozler यह 11 जनवरी 2024 को रिलीज एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर मूवी है, इस फिल्म में (Jayaram) जयराम मुख्य भूमिका ने नजर आये. और इनके अलावा सुपरस्टार ममूटी का स्पेशल कैमियो है. अब्राहम ओजलर फिल्म की नेवज एव अपडेट की बात करे तो यह फिल्म आपको March 20th को Disney+ Hotstar के OTT ऐप तथा प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकती है।

Download Disney+ Hotstar App :- Press Here

Abraham Ozler:- फिल्म में जयराम के अलावा अनस्वर राजन, अर्जुन अशोकन, अनुप मेनन और सिद्दीकी अहम रोल में नजर आ रहे हैं, और भी काफी सारे लोग आपको इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आयेंगे. और हमें मिली जानकारी के अनुसार अब्राहम ओजलर 12 जनवरी को रिलीज हुए फिल्मे अयलान, गुंटूर कारम, हनु मान, मैरी क्रिसमस और कैप्टन मिलर जैसी 5 बड़ी फिल्मो को पछाड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्म बन चुकीं है. यह फिल्म लगभग 40 करोड़ रुपयों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कर चुकी है, इस फिल्म को मिधुन मैनुअल थॉमस ने डायरेक्ट किया है।

Abraham Ozler Release Date

Abraham Ozler Release Date 11 जनवरी 2024 थी, जिसको को रिलीज हुए लगभग २ महीने पुरे हो चुके और अब Abraham Ozler यह फिल्म आपको जल्द ही Disney+ Hotstar के OTT ऐप तथा प्लेटफार्म पर भी देखने को मिलने वाली है. Abraham Ozler यह फिल्म बिना किसी उम्मीद तथा प्रमोशन के भारतीय तथा विदेशो के सिनेमाघरों आई थाई, पर इस फिल्म ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 40 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा कमा लिए।

Abraham Ozler Review –  Abraham Ozler  फिल्म की स्टोरी क्या है?

मिथुन मैनुअल थॉमस की द्वारा बनाई ‘अब्राहम ओज़लर’ फिल्म. इस फिल्म की पूरी स्टोरी कहानी रांधीर कृष्णन जी ने लिखी है। इस फिल्म की स्टोरी एक सीरियल किलिंग में की जाँच में आने वाली सभी मुश्किलों तथा समाश्या को दर्शाता है, इस फिल्म ने जयराम ने एक अनुभवी और तजुर्बेकार पुलिस अधिकारी रोल किया है. यह फिल्म वैसे तो मलयालम भाषा में रिलीज हुइ थी पर आब यह फिल्म डबिंग में देखने को मिल रही है।

इस फिल्म में ACP अब्राहम ओज़लर जिनका रोल (जयराम) ने निभाया है, वह जैसे-जैसे हत्या के इस केस की तहकीकात पोहचने वाला होता है, इस फिल्म की कहानी स्टोरी उतनी ही उत्तेजना से भरपूर इंट्रेस्टिंग हो जाती है, इस फिल्म के सभी पात्र अपनी अपनी किस्मतो जुन्जतेसे जूझटे हुए नजर आयेंगे, और अब्राहम भी खुद अपनी निजी जिंदगी की समस्या को सामना कर रहा होता है,और वह उनका हल ढूंडने में लगा होता है।

उसके बाद ओज़लर को एक हत्याकांड का केस सौंपा जाता, और वह बहुत बुरी तरह से चोट खाई हुए होती है, और उसके कुछ समय के बाद ही दो अन्य हत्याएं हो जाती है, जिसका ह्त्या करने का तरिका समान ही होता है।

उसके बाद ओज़लर जब और भी आगे होने वाली हत्याकांड को रोकने के लिए जब सुरागो को इकट्ठा करने में जुट जाता है, तब उसे और भी कई सारे संदिग्ध सबूत मिलते है जिससे उसे अपराध की असली सच्चाई का शक होने लगता है।

इस फिल्म के सभी पात्र आपको व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन शैली पर आधारित दिखाये गए है. जिससे कहानी में रोमांच और सस्पेंस बना रहे. जिससे लिए आपको यह पूरी फिल्म देखना जरुरी है।

Conclusion

हम आशा करते है की आपको हमारा Abraham Ozler OTT Release Date और Abraham Ozler फिल्म का Review का यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और अगर आपका कुछ भी सवाल है या आप हमसे कुछ पूछना तहते हो, तो आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट कर सकते हो. और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो।

Credit – Disney+ Hotstar
यह भी पढ़े :- Guntur Kaaram OTT Release Date – यहाँ पर देखो महेश बाबू की फिल्म Guntur Kaaram
ALSO READ :- ये हैं भारत की टॉप 5 बेस्ट लोकप्रिय वेब सीरीज | Best Web Series Hindi 

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply