Guntur Kaaram OTT Release Date – यहाँ पर देखो महेश बाबू की नंबर 1 फिल्म Guntur Kaaram

साल 2024 मे रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर करम’ सिनेमा घरों एंव बॉक्स ऑफिस मे काफी धूम मचा चुकी है। और जो लोग Guntur Kaaram फिल्म को सिनेमा घरों मे नही देख पाए। उनको हम यही बताना चाहते है की Guntur Kaaram OTT Release Date आ चुकी है, तो आपको Guntur Kaaram यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने और कैसे आप इस मूवी को अपने घर मे बैठ कर देख सकते यह भी बतायेंगे, साथ इस Guntur Kaaram Review भी दे देंगे, जिसको आपको आसानी हो जाए, यह तय करने मे की यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या नही।

Guntur Kaaram OTT Release Date – Guntur Kaaram

गुंटूर करम महेश बाबू की यह फिल्म काफी लोगो तथा उनके फैंस को काफी आई है, शायद इसलिए इस फिल्म के डिरेक्टर इस मूवी को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का तय किया होंगा। पर यह जानना ज्यादा जरूरी है की यह फिल्म की यानी Guntur Kaaram OTT Release Date क्या थी, तो सबसे पहले हम आपको बता दे की Guntur Kaaram यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों मे रिलीज हुई थी।

और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस मे अच्छी खासी कमाई भी करली थी। और अब यह फिल्म Netflix नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, जिसकी डेट अब हम आपको बताने वाले है, तो दोस्तो Guntur Kaaram यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफॉर्म पर 9 फरवरी 2024  को देखने मिल जायेगी। और अभी आज दिन अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो, तो हो सकता है की यह फिल्म तथा मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज भी गई हो, और Guntur Kaaram यह फिल्म आपको तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देखने को मिल जायेगी।

Download Netflix App :- Press Here

READ MORE ABOUT :- जाने किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आई है Bhediya Movie

Guntur Kaaram Movie – Guntur Kaaram Review

दोस्तों अब हम बात करते है Guntur Kaaram Review यानि यह मूवी कैसी है? और आपको इस मूवी में क्या स्टोरी देखने को मिलेंगी? ‘गुंटूर कारम’ इस फिल्म की कहानी है एक छोटे बच्चे की जिसका नाम वेंकट रमण है, जिसका किरदार (महेश बाबू) ने निभाया है, और रमण की माँ वसुंधरा, जिनका रोल (राम्या कृष्णन) ने निभाया है, यह अपने बच्चे रमण का त्याग कर देती है, और रमण के पिता को जेल हो चुकी है।

बचपन से ही रमण को उसको चाची (ईश्वरी राव) पलती है, और रमण को अपने माँ से नफ़रतहो जाती है, और इस फिल्म में आपको महेश बाबु और श्रीलीला की एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलेंगी, जिसको की लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है। और आप भी इस मूवी को एक बार जरुर देखाए।

Guntur Kaaram Box Office Collection

Guntur Kaaram यह आपको भारत के लगभग सभी सिनेमा घरों मे देखने को मिल चुकी होंगी, इस फिल्म को भारत के 1800 सिनेमाघरों के पर्दों पर चलाया गया था, इस फिल्म मे महेश बाबू ने जो एक्टिंग तथा एक्शन किया है। उससे उन्होंने काफी लोगो का दिल जीत लिया।

और इस फिल्म को बनाने मे 150 करोड़ से लेकर 200 और उस से भी ज्यादा खर्च गए। और guntur kaaram budget 200 करोड़ का है, और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के दिन मे ही, पूरे भारत मे (US $5.8 million) यानी की ₹46 crore की कमाई की थी, और अगर हम बात करे पूरे विश्व की तो guntur kaaram इस मूवी ने ₹94 crore की कमाई की।

और हम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार guntur kaaram box office collection world wide 231.0 करोड़ है, इस फिल्म में अपने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 117.33 करोड़ रुपये का भारत से कलेक्शन किया, और इस फिल्म ने पुरे भारत से 134.00 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया है, और आपको बता दे की इस फिल्म ने विर्ल्डवाइड लगभग 190.00 करोड़ का कलेक्शन किया है, और आपको बता दे की इस फिल्म का बजट 135.00 करोड़ था,जिसमे की यह फिल्म अव्वरेगसाबित हुइ थी।

ALSO READ :- Top 5 Free OTT Apps

Cast Of Guntur Kaaram

Guntur Kaaram मूवी में वैसे तो मेन हीरो और मेन कास्ट महेश बाबु का है, पर उसमें आपको और भी कई छोटे बड़े एक्टर तथा एक्ट्रेस देखने को मिलेंगे, जिनके नाम ये रहे, महेश बाबू का तो लीड रोल हैं. और  उनके साथ श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, जयराम और प्रकाश झा आपको नजर आयेंगे, और इनके अलावा इस फिल्म में मुरली शर्मा और राव रमेश  का भी अहम् किरदार तथा रोल है।

Guntur Kaaram Songs

वैसे तो हमें साउथ की भाषा जैसे की तमिल, तेलगु और कन्नड़ कुछ समझ ने नहीं आती है, तो इसलिए हम आपको यह नहीं बता सकते ही Guntur Kaaram Songs कैसे है, या इस फिल्म के गाने कैसे है, हम आपको इसके Songs यानि की गानों की पूरी लिस्ट निचे दे रहे है आप इनको सुन सकते हो, की यहाँ गाना तथा song कैसा है, और आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके भी बता सकते हो, जिससे हमें भी पता चल जाए के इस फिल्म के गाने कैसे है।

दोस्तों हम आशा करते है की हमारा Guntur Kaaram OTT Release Date वाला यह आर्टिकल पाको काफी पसंद आया होंगा, और आपको यहाँ से गुंटूर करम मूवी से संबंधित काफी सारी जानकारी भी पढने को मिली होंगी, और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो. और आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें बेज़िज़क पुच सकते हो, हम जल-से-जल्द आपको उत्तर देने का प्रयास करेंगे। 

ALSO READ :- ये हैं भारत की टॉप 5 बेस्ट लोकप्रिय वेब सीरीज | Best Web Series Hindi 

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply