Tripti Dimri हाल में स्टारर रणबीर कपूर के साथ Animal फिल्म कर चुकी है, जिससे की वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस हो चुकी है, और उन्होंने जो Animal फिल्म में जोया का किरदार किया है और उसमे जो एक्टिंग की है उससे उन्होंने बहोत सारे लोगो का दिल जीत लिया है, Animal मूवी में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कई और भी काफी सारे दिग्गज कलाकारों ने काम किया, पर उसमे सबसे ज्यादा पसंद आने वाला किरदार जोया है, जिसको की Tripti Dimri ने निभाया है।
Tripti Dimri Biography In Hindi
Tripti Dimri यह एक भारतीय अभिनेत्री है, जिनका जन्म उत्तराखंड में एक साधारण परिवार में 23 February 1994 हुआ, Tripti Dimri Age आपको बता दे की यह सिर्फ 30 years साल की है, और उन्होंने अपनी जीवन करियर की शुरुवात 2017 से शुरू की थी, और उन्होंने Animal मूवी के पहले भी साल 2017 में आई फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ जिसमे की ‘बॉबी देओल’ भी है, उसमे में भी काम किया है।
और उसके बाद इन्होने साल 2018 में ‘लैला मजनू’, और साल 2020 में ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मो में भी काम किया है, पर Animal फिल्म में जो इन्होंनेएक्टिंग की है और जोया का जो किरदार निभाया है, वह काफी दिल खुश कर देने वाला है. जिसमे काफी फैन का दिल जीत लिया. पर आपको यह भी जनन जरुरी है की Tripti Dimri ने फिल्मो में आने से पहले अपनी एक्टिंग की सुरुवात एक यूट्यूब चैनल के जरिये की, जिसमे की वह एक्टिंग के विडियो अपने एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती थी।
READ MORE :- जानें कैसी है योद्धा मूवी – Yodha Movie Hindi Review
Tripti Dimri In Animal Movie
साल २०२३ में रिलीज हुइ फिल्म Animal जिसमे की आपको काफी सारे बड़े दिग्गज कलर देखने को मिले होंगे जैसे की रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर. पर इन सबमे से ज्यादा मोस्ट पोपुलर किरदार जोया का है, जिसको की Tripti Dimri ने निभाया है, और उसी वजह से आज ये बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा फेमस हो चुकी है।
और Animal में तृप्ति ने एक्टिंग की है और जैसा काम किया है उस वजह से उनको भाभी 2 के नाम से भी जाना और पहचाना जा रहा है, और भाभी 2 के नाम से भी चर्चा में है. फिल्म Animal में रणबीर कपूर और बॉबी देओल यह जितना छा गए है, उतना ही Tripti Dimri में सुर्खियों में च चुकी है, और तृप्ति डिमर ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के साथ Animal मूवी में जो काम किया है उस वजह से उनको ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिल चुका है, इससे पहले ‘नेशनल क्रश’ का टैग ‘रश्मिका मंदाना’ के पास था, जोकि उनको गीता गोविंदा फिल्म में काम करने की वजह से मिला था।
Tripti Dimri Boyfriend Name
Animal फिल्हम में जोया का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी भारतीय लोगो के बिच काफी चर्चा में है, और काफी लोग उनके रिलेशन शिप के बारे में जानन चाहते है, तो हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तृप्ति डिमरी हाल ही में ‘सैम मर्चंट’ को डेट कर रही है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की ‘सैम मर्चंट’ एक बिजनेसमैन हैं, जो गोवा के वॉटर बीच लॉन्ज एंड ग्रिल के ओनर यानि मालिक है, डेकन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार सैम मर्चेंट ने ग्लेमर वर्ल्ड में भी हिस्सा लिया था। और आपके जानकारी के लिए बता दे की तृप्ति डिमरी ‘सैम मर्चंट’ से पहले ‘अनुष्का शर्मा’ के भाई ‘कर्णेश शर्मा’ को डेट कर रही थी, पर कुछ कारणों वर्ष उनका ब्रेकअप हो गया, और फिर वह ‘सैम मर्चंट’ को डेट करने लगी।
हम आशा करती है की हमने Tripti Dimri से संबंधितआपको जो भी जानकारी दी है वह आपको पसंद आई होंगी, और अगर आपको भी Tripti Dimri ने Animal फिल्म में जो काम किया है और एक्टिंग की है वह पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो, और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अप्प इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया ऐप तथा प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो।