हांजी दोस्तों लो आ गया जिसका हम सभी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे, जी हां हम बात कर रहे है Taza khabar Season 2 Trailer की, तो आखिर कार भुवन बाम की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरिज Taza khabar का Season 2 का Trailer YouTube पर रिलीज हो चुका है।
Credit – Disney+ Hotstar
Taza khabar Season 2 Trailer – Review
ओ भुवन बाम इज बैक विद ताजा खबर टू द सेकंड पार्ट जिसका बेसब्र से इंतजार कर रहे थे हम लोग तो आ चुका है ट्रेलर आओ थोड़ा बात कर लेते हैं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी भाई क्या कमबैक किया है ट्रेलर में भुवन बाम होगा यह तो पता ही था।
लेकिन इतना बड़ा सरप्राइज महेश मांजरेकर तो थे ही अब सीधा जावेद जाफरी भाई मेरे फेवरेट है वो भाई इस लेवल पर जा रहे हो भुवन बाम यार रियली प्राउड ऑफ यू बड़ी लेकिन बात करें इस ट्रेलर की तो अभी लग रहा है कि वस्या जो है उसकी वरदान वाली पावर गायब हो चुकी है।
अगर आपने सीजन वन फॉलो किया है तो आपको पता ही होगा कि वस्या को मिलता है एक चमत्कारिक वरदान जिससे फ्यूचर में होने वाली खबर उसको पहले ही मिल जाती है एंड उस वजह से उस पर भरोसा करके जिन-जिन बड़ी हस्तियों ने कहीं पैसा गैंबल किया था वो अब वस्या को वापस देना है वो भी एक या दो करोड़ नहीं पूरे 500 करोड़ इतना बजट भी नहीं है।
यह भी पढियें :- Bad Newz Movie Review
वैसे तो ताजा खबर का लेकिन बजट डजन मैटर व्हेन कंटेंट स्पीक्स क्योंकि जिस कंटेंट को वरदान वाला तड़का लगाकर भुवन ने हम सबके सामने रखा है वो देखा जाए तो फैंटेसी फिक्शन से भरपूर है।
Taza khabar Season 2 Release Date in India And Time
आज के इस Taza khabar Season 2 Trailer के रिव्यु वाले आर्टिकल में हम आपको बता दे की Taza khabar Season 2 Release Date in India September 27, 2024 है, जिसका समय अभी तक निश्चित नहीं किया गया है, तो जैसे ही उससे संबंधित कोई जानकारी हमें मिलती है तो हम आपको वह सबसे पहले बता देंगे, तो चलिए अब आगे बढ़ाते है।
यह भी पढियें :- Mirzapur Season 3 Review | मिर्जापुर का ऐसा रिव्यु आपको किसी ने नहीं दिया होंगा
लेकिन प्रेजेंटेशन मैटर्स माय बॉय इसका प्रेजेंटेशन एंड सबकी एक्टिंग इतनी दमदार थी पहले सीजन में कि हम लोग बिलीव करने लग गए थे कि हां काश ऐसा वरदान हमको भी मिल जाता एंड वो कांसेप्ट वही दमदार एक्टिंग उसी कन्विंसिंग पावर के साथ वापस आया है।
कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर जिसमें अब वास को 500 करोड़ का जुगाड़ करना है वह भी दो हफ्ते में नहीं तो खेल खलास जिसमें यह भी पता चल रहा है कि वसा अब किडनैपिंग भी करेगा मतलब ग्रीड यानी लालच पर बेस्ड तो था ही पहला सीजन बट सेकंड सीजन उससे भी 10 गुना आगे निकल चुका है।
एंड डायलॉग्स देखो यार यह सही गलत उनके उसूल है जिनके पेट भरे होते हैं भूखे और बर्बाद लोग इनके चक्कर में पड़ गए ना तो मर जाएंगे वाह कर्जा और गुनाह चुकाने पड़ते हैं वरना चैन से मर भी नहीं सकते भाई मजा आ गया।
Taza khabar Season 2
डायलॉग सुनके पिछली बार जिस तरह अपने वरदान को लेकर वासा का डायलॉग था औकात के बाहर वाला भाई ये सीरीज सच में एक ट्यूबर के नजरिए से देखें तो जो जीरो से उठकर इस लेवल तक पहुंच चुका है उसके लिए औकात के बाहर यह शब्द बहुत फीके है ऐसा लगता है।
अपना ही कोई बंदा है जो आगे जा रहा है एंड हमारा फुल सपोर्ट रहेगा हमेशा से बट पूरी सीरीज देखने के बाद पता चलेगा कि किस तरह से इस कांसेप्ट को आगे बढ़ाया गया है बाकी भुवन भाई तो है ही जो अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरते चले जा रहे हैं।
Taza khabar Season 2 Cast
आपके जानकारी के लिए बता दे की Taza khabar Season 2 Trailer में हमें इसकी कुछ अहम कास्ट किरदार नजर आये है, जिसमे की आपको Bhuvan Bam और Jaaved Jaaferi के साथ साथ ही Shriya Pilgaonkar, Prathamesh Parab, Deven Bhojani और Shilpa Shukla भी नजर आयेंगे।
यह भी पढियें :- Stree 2 Movie Review In Hindi : साल 2024 की अब तक की सबसे हॉरर
साथ में ऐसे-ऐसे चेहरे भी अब जुड़ चुके हैं जो एक्टिंग में ऑलरेडी महारथ है तो सीरीज आ रही है 27 सितंबर को एंड थैंक गॉड कि सारे एपिसोड एक ही दिन में पब्लिश किए जाएंगे यह मार्वल वेब सीरीज की तरह नहीं कि आज दो एपिसोड डाल देंगे फिर हर वीक में एक-एक चलता रहेगा।
लेकिन मेरे मन में एक सवाल है कि अगर पिछले सीजन के लास्ट एपिसोड में दिखाया गया था कि ही गॉट द न्यूज़ कि वसंत गावंडे की हत्या हो गई है तो वो सीन कैसे जोड़ा जाएगा इस सीजन में मैं एक्साइटेड हूं भाई बाकी आप बताओ कि अगर आपने यह ट्रेलर देखा है तो आपको कैसा लगा कमेन्ट करके जरुर बताये।
Conclusion
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़, एवं ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भुलियेंगा।
यह भी पढ़ें :-
Top 5 South Indian Hindi Dubbed Movies : यह है साउथ की सबसे अच्छी टॉप 5 फिल्मे
Sarfira Movie : अक्षय कुमार की साल 2024 में दूसरी फिल्म दस्तक देने को तैयार है
Mirzapur Season 3 Review | मिर्जापुर का ऐसा रिव्यु आपको किसी ने नहीं दिया होंगा
FAQ
Taza khabar Season 2 Cast
Bhuvan Bam और Jaaved Jaaferi के साथ साथ ही Shriya Pilgaonkar, Prathamesh Parab, Deven Bhojani और Shilpa Shukla भी नजर आयेंगे।
Taza khabar Season 2
डायलॉग सुनके पिछली बार जिस तरह अपने वरदान को लेकर वासा का डायलॉग था।
Taza khabar Season 2 Release Date in India And Time
Taza khabar Season 2 Release Date in India September 27, 2024 है।
Taza khabar Season 2 Trailer Review
वैसे तो ताजा खबर का लेकिन बजट डजन मैटर व्हेन कंटेंट स्पीक्स क्योंकि जिस कंटेंट को वरदान वाला तड़का लगाकर भुवन ने हम सबके सामने रखा है।
Taza khabar Season 2 OTT
Taza khabar Season 2 is release on Disney+ Hotstar OTT platform.