Stree 2 Movie Review In Hindi : साल 2024 की अब तक की सबसे हॉरर और डरावनी फिल्म

साल 2024 की अब तक की मोस्ट अवेतेद फिल्म Stree 2 भारत के हर एक कोने में रिलीज हो चुकी है, और हमने इस फिल्म को आपके लिए देख लिया है तो आइये आज के Stree 2 Movie Review In Hindi के इस आर्टिकल में हम आपको इस फिल्म का पूरा रिव्यु देते है।

Stree 2 Movie Review In Hindi

2024 का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है, और इसी के साथ STREE 2 फिल्म रिलीज़ हो गई है. फिल्म कैसी है, देखनी चाहिए या नहीं, इन सवालों का जवाब देने से पहले एक महत्वपूर्ण सलाह देना चाहूंगा. फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत उठकर चले मत जाना. फिल्म के अंत में दो बहुत महत्वपूर्ण पोस्ट-क्रेडिट सीन है. एक सीन में इस हॉरर यूनिवर्स की अगली नई फिल्म का अनाउंसमेंट है और दूसरे में वो मोमेंट है जिसका इंतजार आप STREE 2 के ट्रेलर देखने के बाद से कर रहे हो।

Stree 2 Movie Review In Hindi :- जो भी कहूंगा सच कहूंगा और मजे के साथ कहूंगा कि भाई जाओ और देखो STREE का पार्ट 2. सच में STREE 2 एक बहुत ही मजेदार मूवी है. तो फिर आइए इसके बारे में मजेदार सीन की बात करते है।

यह भी पढियें :- Mirzapur Season 3 Review | मिर्जापुर का ऐसा रिव्यु आपको किसी ने नहीं दिया होंगा

STREE ने 45,000 टिकट्स की प्री-बुकिंग करके बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था और अब इसबार तो, 6 साल बाद, STREE 2 ने एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए है. रणवीर, शाहरुख, सलमान सब के सब हैरान है. लेकिन सच कहूं, असली पागलपन फिल्म देखने के बाद ही शुरू होगा, क्योंकि कंटेंट ऐसा बनाया है जो आपकी सारी उम्मीदों को पार कर देगा।

STREE 2 फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछली बार खत्म हुई थी. चंदेरी का राजकुमार, एक छलावे के प्यार में पड़कर पूरे शहर को बचाता है. STREE 2 का सब्जेक्ट भी इसी छलावे पर आधारित है. एक साया, एक धुआं जो असलियत है या धोखा, वो वापस लौट आया है।

Stree 2 Movie Review 

इस बार चंदेरी में एक नया दानव, सरकट पुरुष, नजर आता है. सरकट पुरुष का शरीर बड़ा है लेकिन उसका सिर नहीं है. यह दिन में चंदेरी की लड़कियों पर नजर रखता है और रात में उन्हें गायब कर देता है. यह बिना किसी बड़े एक्टर के सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए बनाया गया है।

यह भी पढियें :- Bad Newz Movie Review

Stree 2 Movie Review In Hindi :- STREE के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में आ गई है STREE 2, एक नए सिचुएशन को लेकर. जहां पहले पार्ट में स्त्री मर्दों को उठाकर ले जाती थी, यहां दूसरे पार्ट में सर कटा औरतों को उठा रहा है. इसे बोलते हैं स्त्री-पुरुष समानता।

अब यह सर कटा कौन है, क्यों वह चंदेरी में आया है, स्त्री के साथ उसका क्या रिश्ता है और श्रद्धा कपूर का किरदार इतना रहस्यमय क्यों है, यह देखने में मजा आयेगा. मूवी में वही सारे कैरेक्टर्स हैं जो पिछले पार्ट में भी थे. कुछ नए हैं, जैसे तमन्ना भाटिया और उसका रोल और वह गाना जिसमें तमन्ना है, उसका भी महत्व है. तो ऐसा समझ लो कि एक भी कैरेक्टर बेकार नहीं है।

Stree 2 – Shraddha Kapoor

मैं तो कहूंगा कि STREE का पहला पार्ट अगर 100 स्कोर का था तो यह वाला पार्ट 100 * 2 है. भाई साहब, दुगना मजा. लोग थिएटर में हंस रहे थे और मजे ले रहे थे. हर एक सीन में सिचुएशनल कॉमेडी, पंच लाइंस और डायलॉग्स डिलीवरी से आपका दिल खुश हो जाएगा. मूवी खत्म होके आप खुश मन से बाहर निकलोगे कि हां, भाई पैसा वसूल हुआ।

Raayan Movie Review | जानिए कैसी है धनुष की यह 50 वीं फिल्म, Raayan Movie का ऐसे Review

Stree 2 Movie Review In Hindi :- STREE यूनिवर्स में STREE, Bhediya, Ruhi, Munjaa में से स्त्री के पहले पार्ट ने धमाकेदार बिजनेस किया था और अब आई है STREE 2. वो तो इन सबसे मजेदार और साथ में धमाकेदार भी है।

Stree 2 Movie Review In Hindi :- मूवी ढाई घंटे की है और फर्स्ट हाफ कुछ ज्यादा ही हिलेरियस है मुकाबले सेकंड हाफ के. सेकंड हाफ में कॉमेडी थोड़ी कम और एक्शन और क्लाइमैक्स के फाइट सीक्वेंस पर फोकस होता है. श्रद्धा कपूर के कैरेक्टर की मिस्ट्री भी हमें पता चलती है।

भाई, Bhediya मूवी का क्रेडिट सीन याद है आपको? वह बहुत जरूरी है. एक और बढ़िया मेगास्टार वाला कैमियो भी है. रूमर्स थे और सही भी है. लेकिन वह कौन है, आप मूवी में ही देखना।

Stree 2 Movie – Rajkummar Rao

थोड़े बहुत नेगेटिव पॉइंट्स हैं जैसे वीएफएक्स में कमियां हैं लेकिन कहानी, प्रेजेंटेशन, डायलॉग्स और सिचुएशनल कॉमेडी सब कुछ इतना अच्छा है कि गलतियां नजर नहीं आएंगी।

Stree 2 Movie Review In Hindi :- हर एक्टर ने कमाल का काम किया है और मुझे जनाज का किरदार बहुत पसंद आया. मूवी फैमिली फ्रेंडली है और मैं कहूंगा कि दूसरे या तीसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी और ये सच भी होने वाला है।

STREE 2 फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण दिखाया गया है. फिल्म में कई जम्प स्केयर सीन हैं जो दर्शकों को डराने के लिए पर्याप्त है. साथ ही, पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी फिल्म को और भी मजेदार बना देती है. फिल्म की राइटिंग इतनी सरल है कि हर उम्र का व्यक्ति इसे समझ सकता है और इसका आनंद भी ले सकता है।

यह भी पढियें :- Bad Newz Movie Review | एडवांस बुकिंग में 50,000 टिकट्स बेचकर सबका किया

STREE 2 मूवी में श्रद्धा कपूर का स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण है. साथ में राजकुमार राव की एक्टिंग भी जबरदस्त है, लेकिन इस बार श्रद्धा का रोल ज्यादा ही प्रभावी है. फिल्म में श्रद्धा का स्क्रीन टाइम थोड़ा कम है, लेकिन जब भी वह स्क्रीन पर आती हैं, पूरी कहानी का केंद्र बिंदु वही होती है।

Stree 2 Review – Tamannaah Bhatia

STREE 2 मूवी की कहानी पहली फिल्म जितनी मजबूत नहीं है. पहली फिल्म असल घटना पर आधारित थी, जबकि STREE 2 मूवी एक काल्पनिक कहानी है. फिल्म का टाइटल STREE 2 मूवी रखा गया है, लेकिन इसका पहली फिल्म से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है. यह एक नई कहानी है जो पहली फिल्म की कहानी को आगे नहीं बढ़ाती।

Stree 2 Movie Review In Hindi :- STREE 2 मूवी में कुछ डबल मीनिंग डायलॉग्स भी हैं, जो फैमिली ऑडियंस के लिए थोड़ा असहज हो सकते हैं. STREE 2 मूवी का म्यूजिक शानदार है. पवन सिंह और तमन्ना भाटिया के गाने फिल्म को और भी मजेदार बना देते हैं।

Stree 2 Movie Review In Hindi :- पहली फिल्म के मुकाबले दूसरी फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर है. STREE का टाइटल होने के बावजूद, फिल्म में स्त्री का बहुत कम उपयोग हुआ है. पर जो भी है मजेदार तो है STREE मूवी का पार्ट 2।

Stree 2 Duration

Stree 2 Movie Review In Hindi के आज के इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की stree 2 Movie की duration यानी की रनिंग टाइम 2 27 मिनिट का है, और यदि आप इस फिल्म को थेयटर मे बैठकर देखोंगे तो आपको समय का पता ही नहीं चलेंगा क्युकी यह फिल्म वाकई में काफी अच्छी है, क्युकी Stree 2 की स्टोरी कुछ नई और अलग है।

STREE 2 एक मनोरंजक फिल्म है जिसे हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण कहा जा सकता है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अदाकारी, पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी और फिल्म का म्यूजिक इसे एक बार जरूर देखने लायक बनाता है. तो, जल्दी से अपने परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद लें और हां, पोस्ट-क्रेडिट सीन देखना बिल्कुल न भूलें।

Credit – Filmi Indian

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़, एवं ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भुलियेंगा।

यह भी पढ़ें :-

Top 5 South Indian Hindi Dubbed Movies : यह है साउथ की सबसे अच्छी टॉप 5 फिल्मे

Mirzapur Season 3 Review | मिर्जापुर का ऐसा रिव्यु आपको किसी ने नहीं दिया होंगा

Sarfira Movie : अक्षय कुमार की साल 2024 में दूसरी फिल्म दस्तक देने को तैयार है

FAQ

Stree 2 Release Date

आपके जानकारी के लिए बता दे की Stree 2 की Release Date 15 August 2024 थी, जोकि भारत के सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी है।

Stree 2 Duration

आपको बता दे की Stree 2 Movie की Duration यानी की रनिंग टाइम 2 घंटे 27 मिनिट का है।

Stree 2 Rating

दोस्तों वैसे तो हम इस फिल्म को 4.3 स्टार की रेटिंग देते है 5 स्टार में से, पर इस फिल्म को 7.8/10 मे से IMDb पर रेटिंग मिली है।

stree 2 Collection Day 1 

श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 मूवी ने वैसे तो अब तक कई नोट छापे है पर इस फिल्म का Day 1 Collection Rs 55.40 crore रुपये रहा।

Stree 2 Songs

Stree 2 में वैसे तो 4 Songs है, जिनमे से 2 Song काफी Trend कर रहे है।

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply