Amitabh Bachchan – बॉलीवुड के नंबर 1 सुपर स्टार बिग बी क्यों होना पड़ा था अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के दिग्गज सुपर स्टार श्री अमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी अस्पताल में भारती कराया गया है, और इसका वजह अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है, अमिताभ बच्चन की उम्र 81 साल है, और उन्होंने हिंदी सिनेमा को काफी सुपर हिट फिल्मे दी है, हाल में उन्होंने बताया की Kalki 2989 AD फिल्म जिसकी शूटिंग हैदराबाद चल रही थी, उसकी शूटिंग के दौरान वे घायल हो गये थे. और उनकी पसली में चोट लग गई थी।

Amitabh Bachchan – Amitabh Bachchan News 

बॉलीवुड के सुपर स्टार Amitabh Bachchan जी को बंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी  के अस्पताल में भारती कराया गया है, आपके बता हुए चले की अमिताभ बच्चन जी को बॉलीवुड Industry और फिल्म जगत में Big B के नाम से भी जाना जाता है, बिग बी का चेक अप मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी अस्पताल में चल रहा है, हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन जी अपनी एंजियोप्लास्टी सर्जरी करने अस्पताल गए है।

81 साल के अमित जी को सुबह 6 बजे अस्पताल में भारती कराया गया है, जिसके बाद से ही खबर और न्यूज़ आना शुरू हो चुका है, न्यूज़ के मुताबिक़ घबराने की कोई बात नहीं है, वे सिर्फ अपनी एंजियोप्लास्टी सर्जरी करने ही अस्पताल गए है, और आपके जानकारी के लिए बता दे की इस मामले की जानकारी न तो बच्चन परिवार और नाही अस्पताल के के कर्मचारियोंने किसी बयान के दौरान दी है।

Amitabh Bachchan Biography

अब हम आपको Amitabh Bachchan Age के बारे में बता देते है, बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी की Age यानि उम्र 81 साल है, और Amitabh Bachchan जी की height 1.88 M है जोकि लगभग 6.17 फूट होती है, Amitabh Bachchan जी की Wife Jaya Bachchan जी है, जो की एक एक्टर तथा Member of Rajya Sabha भी है, अब बात करते है Amitabh Bachchan जी की net worth के बारे में, तो आपको यह जानकार हैरानी होंगी की अमिताभ बच्चन जी के पास कुल Rs 273.74 करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है।

यह भी पढ़े :- Shaitaan Movie 2024 – शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

इससे पहले भी कई बार बिग बी होना पड़ा था अस्पताल में भर्ती 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जी को 1982 में रिलीज हुए “कुली” फिल्म के दौरान भी चोट लग गई थी, जिसमे वह बेंगलुरु के सेंट फिलोमेना हॉस्पिटल में एडमिट थे. और इसके लिए अमिताभ बच्चन जी के पर्सनल फिजिशियन डॉ. केएम. शाह को बुलाया गया. डॉ. शाह अमित जी की हालत देख बेहद नाराज और दुखी हो गए थे. उस समय अमिताभ बच्चन जी की हालत 3 दिनों तक नाजुक रही थी।

3 दिनों बाद वापस X-Ray निकाला गया तब पता चला की घबराने की कोई बात नहीं है, पर उसके बाद अमिताभ बच्चन जी को बुखार आ गया था और वे बार-बार उलटी कर रहे थे. जिसके बाद उनकी धड़कने एक मिनट में 72 की जगह 180 की धड़कने लगी थी, जिसके बाद वे कोमा में चले गए थे. उसके बाद वे जब ठीक हुए तब उन्होंने अपने फैन्स को ख़ुशी से झूम कर बताया था।

इसके बाद अमिताभ बच्चन जी को साल 2018 में कंधे पर चोट लग गई थी, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म के एक्शन सीन के दौरान, उसके बाद अमिताभ बच्चन जी को साल 2020 दो बार अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था, कोविड पॉजिटिव होने की वजह से, साल 2022 में  ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन जी के पैर की नस एक मेटल के टुकड़े से कट गई थी, जिसके बाद उन्हों वापस से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अमिताभ बच्चन की एक शूटिंग के सेट पर हुई एक अनोखी मुलाकात 

हाल ही में अमिताभ बच्चन जी अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने हमशकल से भी मिले, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, और उसमे अमिताभ बच्चन जी अपने हमशकल से ख़ुशी से मिलते हुएनजर आये थे, अगर आप उस क्लिप विडियो को देखोंगे तो आप साफ़-साफ़ नजर आयेंगा की अमिताभ बच्चन जी ने अपने हमशक्ल से मुलाकात की और उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया था, जिसमे की उनके हमशकल ने उनके पव छुए और उनसे आशिर्वादभी लिया।

 हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्तिक्ल्र पसंद आया होंगा, और आप भी बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जी फैनहो तो दुआ करिए की हमारे बिग बी को कुछ ना हो, और हमने आपको जितनी भी जानकारी यहाँ दी है यह सब हमने कई न्यूज़ तथा लोगो की सलाह लेने के बाद दी है, और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया एकाउंट्स और ऐप पर शेयर भी कर सकते हो, और अगर आपका कोई सवाल है या अप हमें कुछ बताना या पूछना चाहते हो तो आप हमें यही कमेंट कर सकते हो।

READ MORE :- इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में 

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply