Bad Newz Movie Review | एडवांस बुकिंग में 50,000 टिकट्स बेचकर सबका किया मुहँ बंद, जानिए कैसी है यह मूवी

कल मैंने विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की Bad Newz Movie देखि, और इस फिल्म को देखते समय मेरा क्या अनुभव रहा वह हम आज के इस Bad Newz Movie Review के आर्टिकल में आपको बताने वाले है।

Bad Newz Movie Review

Bad Newz Movie Review :- पिछले कुछ टाइम से मेरी तरह आप लोग भी यह सोच रहे होंगे इंडिया के दो सबसे टैलेंटेड एक्टर्स जिन्होंने बिना सरनेम के अपने नाम को ऊपर उठाया है, वह इस तरीके के गाने में क्या कर रहे हैं. जिनको देखकर लोग एक्टिंग सीखने की बातें करते हैं अब उनको घर वालों के साथ देखने में डर लग रहा है, डरो मत जवाब हम आपको बताते है।

यह लोग कर रहे हैं प्लानिंग वो भी सॉलिड वाली पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गुड न्यूज़ सुनाने की फिल्म का नाम बैड न्यूज़ (Bad Newz) जरूर है, लेकिन जिस तरीके से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 50,000 टिकट्स बेचकर बॉक्स ऑफिस का मीटर शुरू किया है, भाई साहब ऑडियंस की लाइन लगने वाली है क्योंकि तौबा तौबा की लालच में आप थिएटर तो आ गए लेकिन वापस अपने साथ बावा टाइप का सिनेमा लेकर जाओगे।

Pill Web Series Review In Hindi | रितेश देशमुख की अब तक की सबसे रोमांचक वेब सीरिज

Bad Newz Movie Review :- पिछले कुछ टाइम से गलतफहमी हो गई है, फिल्म लाइन में आजकल पिक्चर वो चलती है, जिसका बजट बड़ा होता है, जिसके सेंटर पे बाहुबली जैसा बंदा खड़ा होता है. मास सिनेमा तो विकी कौशल एंड तृप्ति डिमरी ये लोग सबको याद दिलाने आए हैं कि फिल्में पैसे से नहीं चलती फिल्म चलती है उसके कंटेंट से अलग हट के नया लेकर आओ बस।

Bad Newz Movie Review :- क्या आपको पता है फिल्मों में जैसा ऑस्कर का अवार्ड होता है ना सबसे बड़ा नंबर वन वाला वैसे ही ठीक खाने पीने में मिरा की स्टार का प्राइज रखा जाता है. आज से पहले मुझे भी नहीं पता था आपको भी नहीं होगा, लेकिन अपनी फिल्म की हीरोइन का बचपन का सपना है मेराकी वालों से सितारा तोड़ कर लाने का अरे दुनिया का नंबर वन शेफ बनना है मैडम को।

Bad Newz Movie

अब समझ गए शुद्ध देसी भाषा में टीवी पे आता है ना मास्टर शेफ उसका इंडिया नहीं वर्ल्ड प्राइज लेकिन विदेशी के सपने देखने वाली यह लड़की खुद फिसल गई है, पंजाबियों के बटर चिकन पे अपना देसी मुंडा जिसके सामने सब कुछ ठंडा. लड़का रेडी सामने है सुंदर सी लेडी प्यार हुआ इकरार हुआ फिर पंडित जी का इंतजार हुआ, फिर दबा के के बंद कमरे में फैमिली प्लानिंग पर विचार हुआ।

यह भी पढियें :- Sarfira Movie : अक्षय कुमार की साल 2024 में दूसरी फिल्म दस्तक देने को तैयार है

बट थोड़ा सा फ्यूचर में जाके यह सीन देखकर आप समझ गए होंगे, कहानी में ट्विस्ट कितना भयानक और भयंकर टाइप का आया है. दूल्हा एक था दुल्हन एक थी माने मम्मी एक होंगी, और पापा जी वो भी सिंगल नहीं नहीं डबल डबल क्या समझे मिरेकल मिरेकल मिरेकल ये मिराक से सीधे मिरेकल तक का सफर इसको साइंस की भाषा में बड़ा स्पेशल फिनोम बोला जाता है।

Bad Newz Movie Review :- लाखों में भी नहीं करोड़ों में से एक बार होता है, ऐसा मां का पेट सेम है लेकिन उसमें पलने वाला बच्चा उसके फादर अलग-अलग सबूत चाहिए तो सामने डॉक्टर बैठा है, वो झूठ थोड़ी बोलेगा किसी महापुरुष ने लिखा है जब अपने साथ होता है. तो ट्रेजेडी और दूसरों के साथ होगा तो कॉमेडी बस सेम यही सिचुएशन फिल्म में तैयार है आपके लिए।

Bad Newz Movie 2024

क्यों जी दिमाग का थोड़ा सा दही हो गया होगा ना वो इसीलिए क्योंकि बीच की कहानी हमने स्किप कर दी थिएटर में देखना, आप जाके तब फिल्म इन द ब्लैंक्स सॉल्व हो जाएगा हां जी Bad Newz के मेकर्स ने जो गरमागरम गाने सोशल मीडिया पे रिलीज करके फिल्म का हाइप क्रिएट किया था. निशाना एकदम सही जगह पे लग गया था जिस फिल्म में विक्की कौशल है तृप्ति ढिमरा है।

Mirzapur Season 3 Review | मिर्जापुर का ऐसा रिव्यु आपको किसी ने नहीं दिया होंगा

Bad Newz Movie Review :- लेकिन फिल्म बेचने के लिए इनकी जरूरत ही ना पड़े सिर्फ दो शब्द तौबा तौबा सुनते ही फोटो दिमाग में आ जाए यह है, मार्केटिंग वरना 50,000 टिकट्स बेचना आज के टाइम में बॉलीवुड के अंदर बच्चों का खेल थोड़ी है. लेकिन इस चक्कर में बहुत बड़ी गड़बड़ भी हो गई इन लोगों से फिल्म के अतरंगी गाने देखकर लोग कन्फ्यूज्ड हैं।

Bad Newz Movie Review :- यह फिल्म फैमिली के बारे में हो सकती है, लेकिन फैमिली के साथ देखने लायक है भी कि नहीं बहुत ज्यादा डाउट है मन में तो भैया यहां पे क्लियर एक्सप्लेन कर देते है. मैं आपको इस फिल्म को अगर आप देखने जा रहे हो सिर्फ माहौल बनाने के लिए आंखें सेकने के लिए तो पैसे बर्बाद मत करना क्योंकि फिल्म में वो सोशल मीडिया वाले गानों में जितना दिखाया है, ना उससे 01 पर भी एक्स्ट्रा देखने को नहीं मिलेगा।

Bad Newz Movie Vicky Kaushal

एक्चुअली में ये फिल्म माहौल नहीं मोरल साइंस के इर्द-गिर्द घूमती है सब्जेक्ट थोड़ा अजीबोगरीब है, लेकिन इमोशंस वही पुराने हैं प्यार परिवार टकरार लेकिन कोई लंबा चौड़ा भाषण नहीं मिलेगा रोना-धोना ड्रामेबाजी नहीं होगी, सही गलत का फर्क बताया जाएगा विथ एंटरटेनमेंट फुर मिर्च मसाला इस फिल्म को बनाने का सबसे बड़ा चैलेंज ही यही था।

Bad Newz Movie Review :- कि ऐसा सेक्सुअल मैच्योर कंटेंट उसको फैमिली सिनेमा में कैसे बदला जाए लोग दूर से टाटा बा बाय हो जाएंगे, बस यहीं पे मेकर्स ने तो सबसे बड़े हथियार का इस्तेमाल किया. एक कॉमेडी जो फिल्म में आपको लगातार सर से पैर तक वाइब्रेट करती रहेगी विद फनी डायलॉग्स एमी विक को जो लोग पहली बार देख रहे हैं।

Kalki 2898 AD Movie Review : अब तक तो ट्रेलर था, पिच्चर देखो, शॉक लगेंगा

बंदा किसी नॉर्मल डायलॉग को भी फनी बना सकता है, ये इनकी सुपर पावर है आप खुद समझ जाओगे दूसरा सस्पेंस यार इतना मसालेदार टॉपिक है तो एंड में होगा क्या यह जानने के लिए आप ढाई घंटे की फिल्म क्या पूरे 6 घंटे की वेब सीरीज भी देख जाते बिना शिकायत, भाई जिस बंदे ने जरा हट के जरा बच के जैसी लो बजट फिल्म को उठा के पूरे 100 करोड़ की सेंचुरी पार कर दी बॉक्स ऑफिस पे उसके स्टारडम पे शक है किसी को।

Bad Newz Movie Ticket

द विकी कौशल ये फिल्म की सबसे बड़ी Bad Newz है बंदा इस बार एक्टिंग नहीं कर रहा ही इज लिविंग द कैरेक्टर ऐसे ही कमेंट्स करते हो ना आप इससे ज्यादा रियल एक्टिंग मैंने नहीं देखी आज तक फिल्म में विकी इतना फटाफट जवाब देते हैं, जैसे बिना कुछ भी पढ़े सीधा नेचरल मुंह से बाहर निकल रहा है एक सीन है।

Bad Newz Movie Review :- इस फिल्म के अंदर जिसमें तृप्ति के सामने विकी कौशल का फेस ऑफ होता है, इसको देखकर आपको समझ आएगा दो अच्छे एक्टर सिनेमा कैसे बदल देते हैं. विक्की कौशल को आप पूरे ढाई घंटे एंजॉय करने वाले हो बिना एक भी सेकंड टाइम वेस्ट किए रोमांस ट्रेजेडी कॉमेडी सब कुछ किया है।

Bad Newz Movie Review :- लेकिन सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल है तृप्ति ढिमरा का कैरेक्टर जिनको ऑलरेडी फिल्म के गानों में देखकर काफी लोगों ने कैरेक्टर लेस तक घोषित कर दिया है, ऑफिशियल बॉस एक आर्टिस्ट का काम होता है. अपने रोल को सबसे बेस्ट तरीके से प्ले करना और इस फिल्म को देखते टाइम एक गलती नहीं मिलेगी।

Bad Newz Movie Tripti Dimri

तृप्ति की एक्टिंग में उल्टा आप जो एक्सपेक्टशंस लेकर थिएटर जा रहे हो ना तृप्ति के बारे में उसके ठीक उल्टा वापस लेकर आओगे भाभी वाला रिस्पेक्ट मेंटेन है, नो टेंशन तो यार बैड न्यूज़ को मेरी तरफ से मिलते हैं 5 में से 3.3 स्टार्स पहला एक सीरियस टॉपिक को फनी वे में प्रेजेंट करना दिमाग चाहिए था।

Bad Newz Movie Review :- बहुत सारा दूसरा कॉमेडी करने के लिए डबल मीनिंग वल्गर डायलॉग्स नहीं, सच में फनी सिचुएशंस क्रिएट करना 3 स्टार विकी कौशल शो यह बंदा आग की तरह गर्म है, एक्टिंग किसे बोलते हैं कोई सीखे इनसे तृप्ति भी कम नहीं है. विक्की के अगेंस्ट अगर खड़ा होकर कोई टक्कर दे सकता है. तो यही हैं और 0.5 स्टार एमी विर्क जो फिल्म में रायता फैलाने का काम करते हैं।

Bad Newz Movie Review :- वो एंटरटेनमेंट से इमोशंस में जब बदलता है उसी को सिनेमा बोलते हैं नेगेटिव्स में बड़ी शिकायत फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा रब जैसा खींचा गया है, फर्स्ट हाफ खरगोश सेकंड वाला कटुआ छोटी वाली शिकायत यह है. कि कुछ फालतू के कैरेक्टर्स डाले गए हैं जो शायद नहीं भी होते तो कहानी में कुछ बदलता नहीं उल्टा विकी और तृप्ति का स्क्रीन टाइम खा गए।

Conclusion

कुल मिला के Bad Newz एक जबरदस्त बॉलीवुड टाइप की फिल्म है पैसा वसूल विद स्ट्रांग मैसेज और कमाल की एक्टिंग विद ढेर सारे इमोशंस इसकी बुराई बस वो लोग करेंगे जो फिल्म सिर्फ इस गाने की वजह से देखने गए आप लोग घर बैठो गाना रिपीट पे चला के देखो थिएटर में फिल्म बिल्कुल मत देखना।

Credit – Filmi Indian

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़, एवं ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भुलियेंगा।

यह भी पढ़ें :-

Top 5 South Indian Hindi Dubbed Movies : यह है साउथ की सबसे अच्छी टॉप 5 फिल्मे

Kalki 2898 AD Movie Review : अब तक तो ट्रेलर था, पिच्चर देखो, शॉक लगेंगा

Mirzapur Season 3 Review | मिर्जापुर का ऐसा रिव्यु आपको किसी ने नहीं दिया होंगा

FAQ

bad newz movie budget?

bad newz movie का budget 30 करोड़ रुपये था.

Bad Newz Day 2 Worldwide Collection?

Bad Newz Day 2 का Worldwide Collection 31.30 करोड़ रुपये था.

bad news release date?

bad news फिल्म की release date 19 July 2024 है.

bad news release date ott?

bad news किस ott प्लेटफार्म पर release होंगी इससे संबंधित कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

2 thoughts on “Bad Newz Movie Review | एडवांस बुकिंग में 50,000 टिकट्स बेचकर सबका किया मुहँ बंद, जानिए कैसी है यह मूवी”

  1. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

    Reply

Leave a commentCancel reply