प्राइम विडियो की जिस वेब सीरिज का हम सभी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे वह आखिर कार रिलीज हो चुकी है और हमने उसे देख भी लिया है तो आइये आज हम आपको Mirzapur Season 3 Review देते है जिसके बाद आप मजबूर हो जाओंगे इस वेब सीरिज को देखने को लिए।
Mirzapur Season 3 Review
Mirzapur Season 3 Review :- क्या आप सभी लोगो ने अभितक Mirzapur Season 3 पुरा नही देखा है. तो कोई बात नही. आइए हम Mirzapur Season 3 के Review के बारे में बात करते है।
आखिरकार 4 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. इतना तो कॉलेज की डिग्री का भी नहीं किया. जितना मिर्जापुर के सीजन 3 का किया है. 2020 से अब तक इंतजार वर्थ था या नहीं, तो फिर यह सब जानने के लिए जरूर पुरा पढ़िए।
Mirzapur Season 3 अब तक का सबसे टेंशन वाला है, कमजोर दिल वाले दूर ही रहे. Mirzapur Season 3 का कंटेंट बहुत ही बोल्ड, एडल्ट और मैच्योर है. वायलेंस का लेवल इतना ज्यादा है कि थिएटर्स में रिलीज होता तो बैन करना ही पड़ता. फैमिली के साथ देखने की गलती कभी भी ना करे।
यह भी पढियें :- Sarfira Movie : अक्षय कुमार की साल 2024 में दूसरी फिल्म दस्तक देने को तैयार है
Mirzapur Season 3 Review :- Mirzapur Season 3 की शुरुआत में ही आपको मुन्ना भैया का कमबैक देखने को मिलेगा. इस बात ने Mirzapur Season 3 के शो की शुरुआत को ही धमाकेदार बना दिया है. मुन्ना भैया के बिना मिर्जापुर की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी और उनका वापस आना फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
Mirzapur Season 3 का कंटेंट बहुत ही बोल्ड और मैच्योर है. इसमें बहुत से इंटीमेट सीन हैं जो परिवार के साथ देखने के लिए उपयुक्त नहीं है. Mirzapur Season 3 का लास्ट एपिसोड खत्म होने के बाद टीवी बंद मत करना, एक अच्छा सरप्राइज छुपा है. पोस्ट-क्रेडिट सीन से अगले पार्ट का हिंट मिलेगा. Mirzapur Season 4 की तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए।
Mirzapur Season 3
Mirzapur Season 3 की कहानी में इस बार काफी समय लगाया गया है. पहले नौ एपिसोड बोरिंग लग सकते हैं, लेकिन दसवां एपिसोड शो को एकदम से बदल कर रख देगा.सीजन थ्री की शुरुआत मुन्ना भैया के कमबैक से होती है. इस बार कहानी चेस के गेम की तरह है, रानी वही पुरानी है लेकिन राजा बदल गया है।
Mirzapur Season 3 में वायलेंस का लेवल बहुत ही ऊंचा है. शो में बहुत से इंटीमेट सीन भी है जिनके दर्शन ट्रेलर में ऑलरेडी हो चुके थे. यह सीजन बहुत ही बोल्ड और मैच्योर है।
Kota Factory Season 3 Release Date In India : जानिए कब रिलीज होंगा
Mirzapur Season 3 में राजनीति को फोकस में डाला गया है. राजनीति टीवी पर न्यूज़ की तरह आती है, लेकिन इस बार शो में एक्सपोज कर दी गई है।
Mirzapur Season 3 Review :- Mirzapur Season का असली मजा अनप्रिडिक्टेबल सिनेमा में है. इस बार शेर-शायरी पर खास ध्यान दिया गया है. शो में वायलेंस, सेक्स, पॉलिटिक्स सब कुछ है. इस बार पॉलिटिक्स को थोडा ज्यादा फोकस में डाला गया है, जिससे शो का लेवल बढ़ गया है।
Mirzapur Season 3 Review in Hindi
Mirzapur Season 3 Review :- Mirzapur Season 1 कालीन भैया का था, Season 2 मुन्ना भैया का. लेकिन Mirzapur Season 3 गुड्डू पंडित का नहीं, वो सिर्फ एक मोहरा है. इस बार एक अनएक्सपेक्टेड कैरेक्टर को नंबर वन दिखाया गया है. नए खिलाड़ी आ गए हैं और शो अब सिर्फ वायलेंस से नहीं चलेगा, प्लानिंग, प्लॉटिंग, पॉलिटिक्स में दिमाग घुसाना पड़ेगा।
Also Like :- Kannappa Teaser : 3 सुपर स्टार एक फिल्म में फिर भी बजट 100 करोड़ का
Mirzapur Season 3 के लास्ट में ओपन एंडिंग है, जिससे सीजन 4 का इंतजार करना पड़ेगा.10 एपिसोड के बाद भी आप कंफ्यूज रहेंगे कि साइड किसकी ले और किसकी नही. सभी कैरेक्टर एक-दूसरे से 10 कदम आगे है. गुड्डू और गोलू कुछ ऐसा करेंगे जो अनएक्सपेक्टेड होगा।
Mirzapur Season 3 Review :- इस सीजन में कहानी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया है, जिससे कुछ लोग इसे बोरिंग कह सकते है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह आपको अपनी ओर खींच लेती है. दसवें एपिसोड में कहानी पूरी तरह बदल जाती है और शो का क्लाइमैक्स धमाकेदार होता है।
Mirzapur Season 3 Amazon Prime
इस सीजन की शुरुआत ही मुन्ना भैया के कमबैक से होती है. उनका वापस आना शो को और भी रोमांचक बनाता है. उनकी एंट्री से कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते है. Mirzapur Season 3 में गुड्डू पंडित का रोल बहुत ही अहम है. हालांकि वो सिर्फ एक मोहरा है, लेकिन उनका किरदार बहुत ही दमदार है. गोलू का किरदार भी बहुत महत्वपूर्ण है. इस बार वह कुछ ऐसा करेगी जो एकदम अनएक्सपेक्टेड है।
Mirzapur Season 3 Review :- शो में वायलेंस और सेक्स की भरमार है. यह शो बहुत ही बोल्ड और मैच्योर है. इस बार पॉलिटिक्स को फोकस में डाला गया है. राजनीति और उसकी चालें शो का मुख्य हिस्सा बन गई है. इस बार शेर-शायरी पर खास ध्यान दिया गया है. शेर-शायरी में गालियों का इस्तेमाल बहुत ही खूबसूरती से किया गया है।
शो की थीम बहुत ही सीरियस है और इसे बहुत ही अच्छे से निभाया गया है. शो की कास्टिंग बहुत ही बेहतरीन है. हर एक किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया गया है. वायलेंस की जगह पॉलिटिक्स को फोकस में डाला गया है, जिससे शो को और भी स्मार्ट बना दिया है. दसवां एपिसोड शो का सबसे खास हिस्सा है. यही वो कंटेंट है जिसकी वजह से मिर्जापुर जिसने एक बार देखा, पूरा तीन सीजन देख जाएगा।
Mirzapur Season 3 Release Date In Hindi
शो का पेस थोड़ा स्लो है और तेज हो सकता था. लीड कैरेक्टर्स को आउट ऑफ फोकस करना कुछ जमा नही. Mirzapur Season 3 को मेरी तरफ से पांच में से चार स्टार्स मिलेंगे. यह सीजन बहुत ही बोल्ड और मैच्योर है. कहानी में वायलेंस और सेक्स की भरमार है. पॉलिटिक्स को फोकस में डाला गया है, जिससे शो को और भी स्मार्ट बना दिया है।
Also Like :- Mirzapur Season 3 Trailer Review : ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है
Mirzapur Season 3 Review :- तो फिर अब इंतजार किस बात का, देख कर आओ जल्दी से Mirzapur Season 3 के सभी सभी एपीसोड. फिर सीजन 4 के लिए तैयारी भी करनी है, आपके जानकारी के लिए बता दे की Mirzapur Season 3 की Release Date 5 जुलाई 2024 थी, जो की प्राइम विडियो पर रिलीज हो चुकी है।
शो देखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे. फैमिली के साथ देखने की गलती कभी भी ना करे. लास्ट एपिसोड के बाद टीवी बंद मत करना, एक सरप्राइज छुपा है. सीजन 4 की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
Mirzapur Season 3 2024
Mirzapur Season 3 Review :- मिर्जापुर का असली मजा अनप्रिडिक्टेबल सिनेमा में है. इस बार शेर-शायरी पर खास ध्यान दिया गया है. शो में वायलेंस, सेक्स, पॉलिटिक्स सब कुछ है. इस बार पॉलिटिक्स को फोकस में डाला गया है, जिससे शो का लेवल बढ़ गया है।
Kalki 2898 AD Part 2 Release Date : जानिए कब तक रिलीज होंगा कल्कि का पार्ट 2
इस सीजन में कहानी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया है, जिससे कुछ लोग इसे बोरिंग कह सकते है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह आपको अपनी ओर खींच लेती है. दसवें एपिसोड में कहानी पूरी तरह बदल जाती है और शो का क्लाइमैक्स धमाकेदार होता है, मेरे फेवरेट इस बार सीजन में अंकल है. उनका कैरेक्टर इमोशनल कनेक्शन फील कराता है. पोस्ट-क्रेडिट सीन में एक जबरदस्त सरप्राइज के लिए तैयार रहे।
Conclusion
Mirzapur Season 3 को मेरी तरफ से पांच में से चार स्टार्स मिलेंगे. पहला, सीरियस थीम पर शो को चलाए रखना. दूसरा, बेहतरीन कास्टिंग की वजह से. तीसरा, कहानी में वायलेंस की जगह पॉलिटिक्स को दिखाने की वजह से. चौथा, दसवे एपिसोड कि वजह से. नेगेटिव्स में शो का पेस थोड़ा स्लो है और लीड कैरेक्टर्स को आउट ऑफ फोकस करना कुछ जमा नहीं।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़, एवं ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भुलियेंगा।
यह भी पढ़ें :-
Top 5 South Indian Hindi Dubbed Movies : यह है साउथ की सबसे अच्छी टॉप 5 फिल्मे
Kalki 2898 AD Movie Review : अब तक तो ट्रेलर था, पिच्चर देखो, शॉक लगेंगा
Kalki Tickets Booking : बुकिंग्स खुलते ही बिक गए 69,000 टिकट्स
FAQ
Mirzapur Season 3 Release Date In Hindi?
आपके जानकारी के लिए बता दे की Mirzapur Season 3 की Release Date 5 जुलाई 2024 थी, जो की प्राइम विडियो पर रिलीज हो चुकी है.
mirzapur season 3 release date?
Mirzapur 3 will be out on July 5 and will premiere on Prime Video.
Is Mirzapur season 3 released?
Yes, Mirzapur Season 3 exploded onto Amazon Prime Video on July 5th.
Is Munna Bhaiya in season 3?
from high praise for Ali Fazal’s performance to disappointment over the absence of Munna Bhaiya.