T20 वर्ल्ड कप का फाइनल और IND vs SA का मैच, किसने मिस किया होंगा, पंरतु हम आपको इस IND vs SA Rohit Sharma के बारे में बताने वाले है, क्युकी इस मैच में एक साथ 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय खिलाडी रोहित और विराट ने मिलकर बनाये है।
IND vs SA Rohit Sharma
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर सिर्फ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि 10 ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना बहुत बहुत बहुत मुश्किल होने वाला है. मतलब इंडिया ने वैसे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तो बनाई है, क्योंकि Rohit Sharma 9 साल न वर्ल्ड कप खेल चुके 2 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले ओनली इंडियन प्लेयर सबसे उम्र दराज कैप्टन बहुत सारे रिकॉर्ड है।
IND vs SA Rohit Sharma :- जो इंडिया ने बनाए और इसलिए हमें लगा कि क्यों ना आज आपको बताएं कि इंडिया ने सिर्फ वर्ड नहीं जीता है, सिर्फ 140 करोड़ लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं दी है, बल्कि स्टैट्स भी कमाल कर दिया है मतलब जैसे रोहित और विराट सबसे ज्यादा आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल का हिस्सा रहने वाले प्लेयर बन गए।
Read More :- India Win T20 World Cup 2024 : Team India इन 5 की वजह से जीत पाई
इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले प्लेयर बने हैं, रोहित ने आठवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है. और Rohit Sharma के बराबर विराट है और इन दोनों ने मिलकर इंडिया के ही युवराज सिंह को पछाड़ा जिन्होंने सात बार आईसीसी के टूर्नामेंट का फाइनल खेला था, तो ये अपने आप में कमाल है रोहित सबसे ज्यादा T20 फाइनल खेलने वाले प्लेयर बन गए।
IND vs SA Rohit Sharma :- यह उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड रहा रोहित शर्मा T-20 के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले प्लेयर बने हैं, और यह अपने आप में कमाल है ओवरऑल उनसे ज्यादा जो है. वो ब्रावो और शैब मलिक सुनील नरेन है, लेकिन रोहित शर्मा ने ओवरऑल T-20 क्रिकेट में 11वीं बार फाइनल खेला है. और ये अपने आप में इंडिया से एक बड़ा रिकॉर्ड है।
IND vs SA – T20 World Cup
रोहित सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले कैप्टन बन गए हैं Rohit Sharma ने 50 मैच में इंडियन टीम को जीत दिलाई है, और यह रिकॉर्ड बहुत बड़ा है बाबर आजम 48 बार ऐसा कर पाए हैं, और ब्रायन मसाबा जो है युगांडा की कप्तानी करते हुए उन्होने 44 मैच जीते तो यहां पर भी रोहित जो है. सबसे आगे निकल चुके हैं फिलहाल रोहित ने नौवी बार टी-20 की कोई ट्रॉफी जीती है।
IND Vs SA T20 2024 : T20 WC Final में King बनते दिखेंगे Virat Kohli! Captain Rohit Sharma
IND vs SA Rohit Sharma :- जो उन्हें एम एस धोनी के बराबर लाकर खड़ा कर देती है, Rohit Sharma ने करियर में नौवी बार ये ट्रॉफी जीती एम एस धोनी की बराबरी की और 6 बार इसमें आईपीएल है 2 बार टी20 वर्ल्ड कप है और एक बार धास ट्रॉफी है जिसे रोहित शर्मा ने जीता था और धोनी के समकक्ष में खड़े हो गए हालांकि केवल रोहित रिकॉर्ड नहीं बना रहे हैं।
बल्कि विराट ने भी बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए जैसे Virat Kohli सबसे ज्यादा चार अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले इंडियन प्लेयर हैं ये अपने आप में उनके लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है कि 4 अलग-अलग आईसीसी की ट्रॉफी उन्होंने जीत ली है 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बची है, एंड वी आर एक्सपेक्टिंग कि इस बार रोहित और विराट मिलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीत लेंगे।
T20 World Cup
IND vs SA Rohit Sharma :- और उनके नाम यह भी आ जाएगी विराट कोहली की अगर आप बात करेंगे तो 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब 2024 में T-20 वर्ल्ड कप जीता है यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है युवराज सिंह भी वो खिलाड़ी थे जिन्होंने चार अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
Also Like :- Ind Vs SA T20 Final Match : कौन मारेंगा साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप में बाजी
2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता थे, और उसके बाद दो टी-20 वर्ल्ड कप और काफी चीजें एक टी-20 वर्ल्ड कप एक ओडीआई वर्ल्ड कप काफी चीजें उन्होंने भी जीती विराट कोहली फाइनल फनल में सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप्स में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच चुने गए विराट कोहली ने फाइनल में जब 76 की पारी खेली।
तो आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप में वह आठवी बार मैन ऑफ द मैच बने थे, और अभी तक कोई भी प्लेयर आठ बार मैन ऑफ द मैच वर्ल्ड कप में नहीं. बन पाए विराट के बाद नंबर दो पर जो है वह उन्हीं के दोस्त है, क्रिस गेल जो पांच बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. लेकिन विराट आठ बार ऐसा कर चुके हैं तो यह अपने आप में कमाल है।
Virat Kohli
IND vs SA Rohit Sharma :- T-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में टीम के खिलाफ टॉप स्कोर की अगर आप बात करेंगे, तो वहां पर भी विराट कोहली का नाम जो है. वो आ चुका है यह भी अपने आप में कमाल है नॉकआउट मैचेस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो अब तक 148 बना चुके हैं, टोटल तो यह भी एक हाईएस्ट स्कोर है दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ा उन्होंने दिलशान ने इससे पहले 135 रन वेस्ट इंडीज के सामने बनाए थे।
IND Vs ENG T20 Match Prediction : जानिए क्या इंडिया अपना साल 2022 का बदला ले पाएंगी या नहीं
नॉकआउट मैचेस में वर्ल्ड कप में तो यहां पर भी एक बड़ा रिकॉर्ड जो है, वो गया है विराट कोहली वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचेस में सबसे ज्यादा 50 प्लस बनाने के मामले में भी टॉप पर चले गए, पांच बार ऐसा कर चुके हैं, अगर विराट के अलावा बात की जाए तो क्रिस गेल रियल मिचल रिजवान सैमुअल संगकारा शाहिद अफरीदी ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दो-दो बार 50 प्लस बनाए लेकिन 5 बार कोई भी आसपास विराट के नहीं आया है।
और यह भी अपने आप में रिकॉर्ड है गौतम गंभीर हार्दिक Rohit Sharma युवराज यह सब एक-एक बार बना चुके हैं, लेकिन पांच बार कोई नहीं है, विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया के टॉप टू स्कोरर में रहे और यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है हालांकि विराट खुद इससे पहले 77 रन 2014 में बनाया था, उन्होंने जब T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल था वो मैच इंडिया हार गई थी।
India Win T20 World Cup 2024
और गंभीर जो है 2007 में 75 की पारी खेल चुके हैं, तो यह दो पारिया इंडिया की तरफ से हाईएस्ट है, T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का रिकॉर्ड जो है. वो भी विराट के पास है 16 बार उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है, और उन्होंने इंडिया के ही सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड जो है. वह तोड़ा है सूर्या 15 बार पा चुके थे विराट ने 16वीं बार किया है।
Also Like :- Ind Vs SA T20 Final Match : कौन मारेंगा साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप में बाजी
IND vs SA Rohit Sharma :- तो Virat के नाम भी अनलिमिटेड रिकॉर्ड्स जो है, वह इस टूर्नामेंट में दर्ज हुए हैं लेकिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड जो टीम इंडिया ने बनाया वह था T20 वर्ल्ड कप के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर इंडिया का 177 का स्कोर जो एक समय कम लग रहा था, वह अब तक जितने भी T20 वर्ल्ड कप हुए हैं. उसमें सबसे बड़ा फाइनल का स्कोर है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का यह स्कोर था 2021 में न्यूजीलैंड के सामने उन्होंने 173 बनाए थे, इंडिया ने वह रिकॉर्ड तोड़ा है. भारत के नाम एक T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत का भी रिकॉर्ड है भारत ने T-20 वर्ल्ड कप में 8 मैच जीते और साउथ अफ्रीका के 8 मैचेस की बराबरी कर ली है, तो ये इंडिया के दव विराट रिकॉर्ड है जो रोहित विराट और टीम इंडिया ने मिलकर बनाए हैं और एक स्ट्रांग मैसेज दिया है।
Conclusion
कि हम भले ही T-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं लेकिन हमारे रिकॉर्ड हमारे जाने के बाद भी रहेंगे, और जब कोई उन्हे तोड़ेगा तो कहा जाएगा कि कोई था विराट रोहित जैसा खिलाड़ी जो खेल खेलकर क्रिकेट की दुनिया में एक अलग खेल कर गया, एक अलग मुकाम काम हासिल कर गया फिलहाल हैप्पी रिटायरमेंट टू विराट कोहली एंड रोहित शर्मा एंड थैंक यू सो मच फॉर योर सर्विस एंड थैंक यू सो मच फॉर दिस वर्ल्ड कप ट्रॉफी।
तो बस आज के लिए इतना ही हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़, एवं ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भुलियेंगा।
You Also Like :-
IND Vs AFG T20 : Vira-Rohit से बड़े Match Winner हैं Jasprit Bumrah
Zim Tour India Squad : जानिए ऐसा क्या हुआ वरुण चक्रवर्ती के साथ
IND Vs ENG T20 Match Prediction : जानिए क्या इंडिया अपना साल 2022 का बदला ले पाएंगी या नहीं
FAQ
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कौन तोड़ा है?
रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, वह टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया ने कितने मैच जीते?
रोहित शर्मा ने 45 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 34 में जीत मिली है.
रोहित शर्मा कितना छक्का मारे हैं?
रोहित शर्मा ने अपने करियर में 262 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 323 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा के कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं?
वैसे तो रोहित शर्मा के नाम के नाम कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड है, परंतु यह कुछ ख़ास है, T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा रन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के, वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक (3), क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक (7) और ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक (5) शामिल हैं। वह 5 टी20I शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
भारत का नंबर वन कप्तान कौन है?
फ़िलहाल भारत के लोगो के नजरिये से देखा जाए तो रोहित शर्मा ही नंबर वन भारतीय कप्तान है.