Zim Tour India Squad को लेकर आई सबसे बड़ी न्यूज़, KKR के टॉप बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने किया भारतीय सेल्क्टर को टारगेट, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा जिससे टीम इंडिया पर नाराज हुए बॉलर वरुण चक्रवर्ती।
Zim Tour India Squad
Zim Tour India Squad :- काश कि मेरे पास भी एक पेड पीआर एजेंसी होती जो मेरे नाम से सोशल मीडिया पर माहौल बना केर रखी होती, मुझे दिन रात प्रमोट करती तो शायद मैं भी टीम इंडिया खेल रहा होता. मेरा टीम इंडिया में सिलेक्शन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि मेरे पास कोई पेड पीआर एजेंसी नहीं है।
वेल यह सवाल जो है यह सवाल उठाया गया है केकेआर के मिस्ट्री बॉलर और एक जमाने में इंडिया से वर्ल्ड कप खेल चुके, बॉलर वरुण चक्रवर्ती की तरफ से वो वरुण चक्रवर्ती जिनकी मिस्ट्री में फंसकर सामने वाली टीम ने दम तोड़ दिया था. और केकेआर ने फाइनल जीत लिया था, लेकिन जब जिंबाब्वे टूर पर टीम का अनाउंसमेंट हुआ तो केकेआर (KKR) के दो खिलाड़ियों ने रिएक्ट ऐसे किया जिसको लेकर अब सवाल उठ गया है।
यह भी पढ़ें :- Ireland Vs Pakistan 2007 : जानिये क्या हुआ था साल 2027 के Ireland Vs Pakistan
Zim Tour India Squad :- कि क्या टीम इंडिया में सिलेक्शन जुगाड़ से होता है, या कुछ खिलाड़ियों को नापसंद करके इग्नोर कर दिया था. परफॉर्मेंस कितनी भी अच्छी हो इग्नोर कर दिया था एक तरफ विवाद शुभमन गिली कैप्टन स को लेकर चल रहा है, कि भैया क्या सोचकर कैप्टन जो है बना दिया गया है. मतलब कुछ तो लॉजिक होगा कोई कहानी होगी कुछ होगा।
Zim Tour India Squad के सभी खिलाड़ीयों के नाम आपको इस Instagram पोस्ट में दिए गए है।
इसके पीछे जो शुभमन कैप्टन है क्योंकि एक्सपीरियंस में संजू सैमसन ज्यादा है, ऋतुराज गायकवाड़ ज्यादा है और परफॉर्मेंस में भी ऋतुराज और संजू ज्यादा बेहतर थे, लेकिन जो टीम सिलेक्ट हुई उसमें भी दो सवाल खड़े हुए एक सवाल वरुण चक्रवर्ती ने उठाया, अपने पर पोस्ट करके जिसमें लिखा कि आई विश आई हैड अ पेड पीआर एजेंसी और यह बहुत-बहुत बड़ी बात है।
IND Vs ZIM Tour India Squad
क्योंकि वाकई में वरुण चक्रवर्ती ने परफॉर्मेंस की थी, लेकिन उनकी जगह सिलेक्शन हुआ वाशिंगटन सुंदर का रवि बिश्नोई का जो कंपैरिजन में उनसे कम परफॉर्म कर रहे थे, और जिनकी अ परफॉर्मेंस इन एंड आउट थी हालांकि रवि बिश्नोई बहुत अच्छे गेंदबाज है वाशिंगटन सुंदर कमाल के ऑलराउंडर हैं, पहले पास में इंडिया के लिए अच्छा किया है।
यह भी पढ़ें :- India Vs Australia T20 Final : इस मैच में भारत के पुराने सारे जख्म भर गए
लेकिन करंट फॉर्म के हिसाब से वरुण चक्रवर्ती की जगह बन सकती थी, और वरुण इग्नोर रहे हैं वरुण ने इससे पहले भी आरोप लगाया है. कि T-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद सारा बिल उन पर फाड़ दिया गया था, और उसके बाद उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था कहा गया था. कि आप अनफिट है भी जबकि वरुण ने कहा कि मैंने एनसीए से क्लीयरेंस ले लिया था।
और मैंने बताया कि मैं पूरी तरह से फिट हूं आप मुझे अनफिट क्यों कह रहे हैं मैं तो फिट हूं, लेकिन उसके बावजूद सिलेक्टर्स ने इग्नोर किया और लंबे समय तक वो गायब रहे. दूसरा नाम जो था वो हर्षित राणा का था हर्षित राणा ने भी एक स्टोरी लगाई, और लिखा कि एवरीथिंग विल कम टू यू एट परफेक्ट टाइम यह हर्षित राणा की पोस्ट है, कि हर चीज सही समय पर आपके पास आएगी लेकिन रिएक्शन जो है।
Zim Tour India Squad
Zim Tour India Squad :- वो भी हर्षित राणा की तरफ से भी सामने आया और यह भी अपने आप में एक बड़ा स्टेटमेंट था, कि हर्षित और वरुण दोनों केकेआर (KKR) से थे जिनका इग्नोर हो गया. वरुण चक्रवर्ती अपने आप में एक मिस्ट्री कहानी क्योंकि जब वो आए थे तब चहल को कुलदीप को इग्नोर करके उन्हें मौका दिया गया था, और 2021 वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार उन्हें इग्नोर किया गया।
Also Like :- New Zealand Vs West Indies : WI से हारकर T20 WC से बाहर हुई NZ
अ उस वक्त भी वरुण ने कहा था, कि मुझे लगा कि बहुत टफ टाइम था मुझे मैं फिनिश हो गया. मेरी इंजरी बहुत बड़ी नहीं थी छोटी सी इंजरी थी दो-तीन हफ्तों में फिट हो गया था, मैं लेकिन मुझे साइडलाइन किया गया मुझे बार-बार कहा गया कि मैं इंजर्ड हूं, जबकि मैं इंजर्ड नहीं था मैं फिट था मैं बार-बार कह रहा था. कि मेरे नाम से अफवाहें उड़ाई जा रही है।
कि मैं अनफिट हूं मैं फिट हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे साथ यह पैमाना क्यों चुना गया, और यह मेरे लिए बहुत ही दुखद समय था, वरुण चक्रवर्ती अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि आईएल 204 में 15 मैचेस में 21 विकेट निकालते हैं, और 8 की इकॉनमी होती है सक्सेसफुल बॉलर्स में से एक थे, वो हर्षित राणा 13 मैच में 19 विकेट निकाले थे 9 की इकॉनमी थी और इनडायरेक्टली वरुण चक्रवर्ती ने सिलेक्टर्स को टारगेट कर दिया।
सिलेक्टर्स पर सवाल उठा दिए कि जो मौजूदा सिलेक्टर्स है, उन्होंने यहां पर जानबूझकर उन्हें इग्नोर किया है. अब वरुण ने जो ये आवाज उठाई है कई बार दबी जुबान से कई सारे क्रिकेटर है, जो इसको उठा रहते हैं उनका यह मानना होता है. कि अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद मौका नहीं मिलता लेकिन अगर आपका जुगाड़ अच्छा हो जैक अच्छा हो।
Ind Vs ZIM
Zim Tour India Squad :- आपको पसंद करता हो तो आपको मिल जाएगा जैसे कहा जाता है, कि शुभमन गिल को मौका शुभमन गिल को कैप्टन इसलिए बना दिया गया. क्योंकि अगर वो प्लेयर के तौर पर खेलते तो शायद टीम में जगह ना बनती अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ इन तीनों में से भी कोई दो ओपनर हो सकते थे।
Also Like :- IND Vs BAN Hardik Pandya | ICC Tournament में No.1 Hardik Pandya
लेकिन कैप्टन बनाकर उनकी जगह पक्की कर दी गई, ऐसे ही कहानी यहां पर है कि इनको यहां पर हटा दिया गया, आई डोंट नो क्या कहानी है हालांकि सिलेक्टर्स ने जो सिलेक्शन किया है. इसके बाद जो अगला सिलेक्शन होगा तब तक शायद गौतम गंभीर केकेआर (KKR) से निकलकर मेंटर बन जाएंगे. लेकिन सवाल यह है कि जिस स्पिनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए IPL 2024 में वो स्पिनर जो 21 से 24 में हाईएस्ट विकेट टेकर है।
एक फ्रेंचाइजर साल तक लगातार टॉप विकेट टेकर रहा है, उसकी जगह टीम में ना बनना क्या टीम इंडिया में भेदभाव की पॉलिसी को दिखाता है. अ आप क्या सोचते हैं बताएगा लेकिन इन दो खिलाड़ियों का खुलकर इजहार करना और यह कहना कि पेड पीआर एजेंसी होती, तो शायद काम आ जाता यह अपने आप में हैरान करने वाला साथ ही ये भी कि इनकी टीम ने आईएल जीता था।
Ind Vs ZIM 2024
Zim Tour India Squad :- ये विनिंग साइड का हिस्सा थे इन दोनों ने हाईवे वाली पिच में परफॉर्म किया था 13 मैचेस में 19 विकेट हर्षित के थे, और 13 मैच में 21 विकेट वरुण चक्रवर्ती के थे, जो अपने आप में सराहनीय हैं. लेकिन क्या दोनों को पॉलिटिक्स चलते साइडलाइन किया गया ये सवाल अपने आप में बहुत इंपॉर्टेंट है बहुत बड़ा है और इसीलिए कई लोग कह रहे हैं।
Also Like :- Australia Vs England | 17 साल में पहली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड हराया
कि क्या जिंबाब्वे टूर के अनाउंसमेंट के साथ ही पेड पीआर पॉलिटिक्स जो है वो शुरू हो गई, व्हाट्स योर टेक प्लीज कमेंट और आपको लगता है, कि इन दोनों की जगह बन सकती थी वेल हर्षित केस में थोड़ा सा वेट हो सकता है. क्योंकि कई और बॉलर्स हैं जो बहुत टाइम से डिजर्विंग थे जैसे खलील पहले खेल चुके हैं, कई और प्लेयर भी हैं जो अच्छा गेंदबाजी कर रहे थे।
Zim Tour India Squad :- बट वरुण चक्रवर्ती स्पिनर के तौर पर आई गेस जगह बनती थी, वरुण का गुस्सा लाजमी है और यह बनता है. बनता है उनका क्योंकि 3 साल से परफॉर्मेंस के बावजूद वो इग्नोर किए गए हैं, और इससे पहले भी उन्होंने आरोप लगाए थे. शिकायतों के कि अनफिट घोषित किया गया कंसीडर नहीं किया जा रहा है।
Conclusion
अंत हम यही कहना चाहेंगे की यह अपने आप में कहानी है एक चहल के लिए एक वरुण के लिए दिल से बुरा लगता है, और आपको इसके बारे में क्या लगता है आप हमें कमेंट में बता सकते हो, और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह भी हमें बताना।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Zim Tour India Squad मैच की जानकारी और न्यूज़ के बारे बताया है, आप ऐसे ही स्पोर्ट न्यूज़ पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो, और साथ ही हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर भी कर सकते हो।
You Also Like :-
IND Vs AFG T20 : Vira-Rohit से बड़े Match Winner हैं Jasprit Bumrah
IND Vs PAK Dream11 Team : T20 वर्ल्ड कप 2024
T20 World Cup New Rule | ICC ने निकाले 5 नये नियम
FAQ
वरुण चक्रवर्ती कौन है?
वरुण चक्रवर्ती विनोद यह एक भारतीय क्रिकेटर हैं.
मिथुन चक्रवर्ती का सरनेम क्या है?
मिथुन चक्रवर्ती का सरनेम चक्रवर्ती है, परंतु उनका नाम मिथुन नहीं बल्कि गौरांग चक्रवर्ती है.
चक्रवर्ती की सेवा में कितने देव रहते हैं?
भरत, सगर, मघवा, सनत्कुमार, शान्ति, कुंथु, अर, सुभौम, महापद्म, हरिषेण, जयसेन और ब्रह्मदत्त क्रम से ये बारह चक्रवर्ती सब तीर्थंकरों की सेवा में रहते है.