India Vs Australia T20 Final इस मैच को देख लो पुराने जख्म भर जायेंगे, जी हाँ भारत और और ऑस्ट्रेलिया का यह काफी शानदार रहा, परंतु इस मैच में भारत ने अपना झंडा लहराया, आइये और जानते है इसके बारे।
India Vs Australia T20 Final
India Vs Australia T20 Final :- ऑस्ट्रेलिया से इंडिया का बदला हुआ पूरा जी हां मेहरबान कदरदान साहिबान वह लम्हा जिसका हम सब कर रहे थे, 19 नवंबर से इंतजार वह लम्हा आखिरकार आ गया. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ना सिर्फ हराया बल्कि उसके सेमीफाइनल से बाहर जाने का रास्ता भी दिखा दिया, ऑस्ट्रेलिया बाहर होगी या नहीं होगी यह बांग्लादेश और अफगानिस्तान तय करेंगे।
लेकिन आज की रात उन्हें वह एहसास होगा जो, एहसास 19 नवंबर को हम सब ने किया था जब ऑस्ट्रेलिया ने हमें वर्ल्ड कप से बाहर किया था, रोहित शर्मा आज बड़ा व्यक्तिगत तौर पर लेकर गए भाई साहब जो फैटा मारा उन्होंने वह बता रहा था, कि लड़के मूव ऑन नहीं कर पाते, सात महीने बाद भी रोहित शर्मा के दिल में वो जखम थे और उन जख्मों का असर था, कि 205 रन इंडिया ने बना दिए।
यह भी पढ़ें :- Ireland Vs Pakistan 2007 : जानिये क्या हुआ था साल 2027 के Ireland Vs Pakistan
India Vs Australia T20 Final :- ऑस्ट्रेलिया ने जोर लगाया लेकिन 181 तक पहुंच पाए, और 24 रनों से इंडिया यह मैच जीत गई हालांकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि शायद ट्रेविस हेड इंडिया के जख्मों का 2.0 की कहानी लिख रहे हैं, क्योंकि 128 पर केवल दो विकेट था. ट्रेविस हेड जबरदस्त खेल रहे थे और उस वक्त लगा कि मामला फस जाएगा मैक्सवेल और हेड बल्लेबाजी कर रहे थे।
लेकिन फिर इंडिया की तरफ से आए कुलदीप कुलदीप आए और मैक्सवेल शो ऑफ करने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे, आगे बढ़ते हैं हीरोपंती करते हैं स्पिनर को चलकर मारते हैं, कुलदीप के तुम्हारी ऐसी की तैसी तुम आरसीबी से आए हो ना तुमको ड्रॉप किया गया था, ना बोल्ड मार दिया थैंक यू कर दिया 14 ओवर में इसके बाद अक्सर पटेल लौटे अक्सर पटेल ने स्टोइनिस को बड़ा परेशान किया था।
India Vs Australia
आईपीएल में भी और इस बार भी वही हुआ स्टोइनिस उनके सामने रिवर्स स्विप मारने की कोशिश करते हैं, अक्सर ने कहा तुम्हारी ऐसी की तैसी और स्टोइनिस का एक अच्छा कैच हार्दिक पांडे ने पकड़ा फमल हुआ था, लेकिन पकड़ लिया और इंडिया यहां से भी आगे गई इसके बाद अर्शदीप सिंह का वो ओवर क्या कमाल का ओवर जिसमें रिवर्स स्विंग होती हुई दिखाई पड़ी
Also Like :- IND Vs BAN Hardik Pandya | ICC Tournament में No.1 Hardik Pandya
और वहीं से शायद इंडिया ने ये मान लिया था कि अब मैच हमारा है, अ जबरदस्त बॉल आती है इंडिया के बल्ले-बल्ले हो जाती है. और फिर बुमरा ने 17वें ओवर में रोहित की अच्छी कप्तानी में वो विकेट निकाला जिसका इंतजार हम सभी कर रहे थे, और जो विकेट ये बताता है कि गुरु समय बदलता है, क्योंकि India Vs Australia T20 का फाइनल मैच था।
India Vs Australia T20 Final :- रोहित शर्मा ने शॉट मारा था ट्रेविस हेड ने कैच पकड़ा था, तारीख बदली दिन बदला इस बार हेड ने शॉट मारा रोहित शर्मा ने कैच पकड़ा और इसके बाद सिर्फ फॉर्मेलिटी रह गई थी. जिसे इंडिया ने आसानी से खत्म किया, और इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर हेट में डिफीट कर दिया वेल इंडिया ने इन्हें यहां तो हरा दिया लेकिन क्या अब इंग्लैंड से बदला होगा क्या फाइनल हम जीतेंगे।
Ind Vs Aus
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की कहानी मुश्किल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया यहां पर जब आई थी तब टॉपर के तौर पर आई थी. लेकिन अब वो टॉपर नहीं रही है, ऑस्ट्रेलिया इंडिया से हारकर अब बाहर की तरफ भी देख रही है, क्योंकि 2007 में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और हम वर्ल्ड कप जीत कर आए थे, 2011 में भी हमने उन्हें हराया था हम वर्ल्ड कप जीत कर आए थे।
Also Like :- New Zealand Vs West Indies : WI से हारकर T20 WC से बाहर हुई NZ
India Vs Australia T20 Final :- सवाल यह है कि क्या अब एक बार फिर हम वर्ल्ड कप जीत कर आएंगे, वैसे इंडिया के अगर आप फैन हैं तो आपके लिए खुशी का लम्हा यह इसलिए भी है क्योंकि सेमीफाइनल मैच में भी इंडिया की बल्ले-बल्ले इंडिया और इंग्लैंड की कहानी कहती है, कि सेमीफाइनल मैच अगर बारिश की वजह से वॉश आउट हो जाता है, तो भी इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
और यह इंडिया के लिहाज से एक बहुत-बहुत बड़ी न्यूज़ है, इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी इंडिया के लिए हर तरफ से खुशी-खुशी है, हालांकि इंडिया के साथ दूसरी कौन सी टीम है, जो जाएगी यह तय होगा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच से अगर अफगानिस्तान जीती तो अफगानिस्तान क्वालीफाई कर जाएगी अगर मैच रद्द हो गया।
India Vs Australia Final Live
India Vs Australia T20 Final :- तो भी अफगानिस्तान क्वालीफाई कर जाएगी अगर बांग्लादेश ने ठीक-ठाक मार्जिन से हरा दिया, तो फिर बांग्लादेश भी क्वालीफाई कर सकती है अभी उसके भी चांसेस बने हुए हैं. और दोनों पड़ोसियों को मौका इंडिया ने दे दिया है, इंडिया ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए एक बड़ा मौका क्रिएट कर दिया है।
Also Like :- Australia Vs England | 17 साल में पहली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड हराया
ऑस्ट्रेलिया को बाहर भेजने का लगभग इंतजाम कर दिया है, क्या इंडिया इस साल रिकॉर्ड तोड़ेगी अपने वेल तोड़ना चाहिए यार 2022 में हम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे थे. इस बार इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पीटना है, 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट थे लेट्स जस्ट होप कि इस बार फाइनल जीत कर आए, 2023 में एशिया कप में हम जीत कर आए थे 2023 वर्ल्ड कप के हम फाइनलिस्ट थे।
India Vs Australia T20 Final :- इस बार उम्मीद करेंगे कि हम जीत कर आए और एक आईसीसी ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी कैबिनेट में हम लोग लगा कर आए, बहुत बहुत बहुत इंतजार है यार इस चीज का क्योंकि ट्रूली डिजर्व करते हो और जिस तरह से रोहित शर्मा ने अब फॉर्म दिखाई है यकीन मानिए हमारा डोमिनेंस है फिलहाल इस वर्ल्ड कप की सबसे अच्छी टीम इंडिया है।
India Vs Australia T20 2024
हम वो टीम है जो एक भी मैच नहीं हा रहे हैं और हमारे बास साउथ अफ्रीका वो टीम है, जो एक भी मैच नहीं हा रही बाकी सभी टीमें एक ना एक मैच हार कर यहां तक पहुंची ऐसे में इंडिया का जलवा जलाल है. हालांकि अ जैसा कि हमने कहा कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच पर भी नजर रहेगी, बांग्लादेश अगर 61 रनों जीतती है 13 ओवर में चेज करती है, तो बांग्लादेश के आल्सो क्वालीफाई अफगानिस्तान भी क्वालीफाई कर सकती है।
India Vs Australia T20 Final :- अफगानिस्तान चांसेस ज्यादा हैं लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा का जलवा जलाल है, और रोहित शर्मा के बारे में बातें होनी चाहिए तारीफ होनी. चाहिए क्योंकि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैच को पर्सनल लिया था, और उनकी कैप्टन स उनकी बैटिंग एक नंबर थी 23 मैच रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर खेले हैं, जिसमें 20 जीते हैं तीन हारे हैं 87 परज उनका विनिंग परसेंटेज है।
और यह अपने आप में कमाल है मतलब वो जो भूमरा को ओवर उन्होंने दिया, वो क्या कमाल का मूवमेंट था क्योंकि एक ओवर फंस रहा था. लोगों को लगा किधर जाएंगे किधर जाएंगे लेकिन रोहित के हाथ में भी वो जादू है, कि मिट्टी छूते हैं सोना ता और फिर बुमरा ने वो करके दिखाया जो वो हर बार करते हैं, रिजवान को आउट किया था तब इंडिया जीती थी यहां पर हेड को आउट किया, और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई और एक एब्सलूट सिनेमा जो था वो देखने को मिला।
Ind Vs Aus T20
जसप्रीत बुमराह दिखाई पड़ा इस वर्ल्ड कप में कभी छह रन देकर दो विकेट कभी 14 रन देकर तीन विकेट कभी सात रन देकर तीन विकेट कभी 13 रन देकर दो विकेट और आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जब 200 प्लस था, तब चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट यह है जसप्रीत बुमराह, लेकिन इंडिया के 205 शायद काफी थे।
41 गेंद पर रोहित शर्मा की वह 92 रनों की पारी, 16 बॉल पे 31 रनों की वो सूर्य कुमार यादव की पारी हार्दिक पांड्या की वो बल्लेबाजी 17 बॉल 27 र आई थिंक क्या कमाल था यार कमाल था, 37 साल के रोहित शर्मा जो ओडीआई वर्ड कप में सेकंड लीडिंग रन गेटर थे वो इस बार इंडिया की तरफ से टॉप रन गेटर है।
India Vs Australia T20 Final :- रोहित शर्मा का डोमिनेट कप्तान के तौर पर बैट्समैन के तौर पर 37 साल की उम्र में देखना यह अपने आप में अद्भुत है, अविश्वसनीय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराने का जो सुकून है वो कहीं नहीं है, मतलब मजा आ रहा था जब विकेट गिर रहे थे।
Also Like :- IND Vs AFG T20 : Vira-Rohit से बड़े Match Winner हैं Jasprit Bumrah
India Vs Australia T20 Final :- और जब हेड का विकेट गिरा उफ वो कहते हैं, ना कितना सुकून इतना सुकून अ नहीं मिला यार मतलब बहुत बहुत बहुत आंसू हमने बए थे लेकिन इस मैच में सारे आंसू बराबर हो गए, रो हिट है कुलदीप सुपर हिट है इंडिया के लिए फिलहाल एक प्रॉब्लम है, शिवम दुबे 22 ब 28 रन आज बनाए थे, मुझे लगा कि वो एक स्लॉट है जिससे फिक्स होना चाहिए विराट तीन पर आ जाए ओपन जो है।
वह रिशब चले जाए या फिर जैसवाल से करवा लिया जाए लेकिन प्रॉब्लम यह है कि सेमीफाइनल मैच में कोई टीम चेंज होगी नहीं, सेमीफाइनल में जो टीम है वो वही रहेगी. इस वजह से शायद थोड़ी सी परेशानियां बढ़ सकती है, बट अगेन व्हाट अ मैच यार व्हाट अ मैच और व्हाट अ विन वेल प्लेड टीम इंडिया एंड ऑस्ट्रेलिया बाय बाय।
Conclusion
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको India Vs Australia T20 Final मैच की जानकारी और न्यूज़ के बारे बताया है, आप ऐसे ही स्पोर्ट और ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो, और साथ ही हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर भी कर सकते हो।
You Also Like :-
IND Vs AFG T20 : Vira-Rohit से बड़े Match Winner हैं Jasprit Bumrah
T20 World Cup New Rule | ICC ने निकाले 5 नये नियम
IND Vs PAK Dream11 Team : T20 वर्ल्ड कप 2024
FAQ
भारत का ऑस्ट्रेलिया से क्या संबंध है?
हमें ऐसा लगता है की ऑस्ट्रेलिया उन तीन देशों में से एक है, जिनके साथ भारत वार्षिक नेता-स्तरीय शिखर सम्मेलन आयोजित करता है.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों को क्या कहते हैं?
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों को ‘आदिवासी’ और ‘टोरेस स्ट्रेट द्वीपवासी’ लोग कहा जाता है.
ऑस्ट्रेलिया को भारत से क्या मिलता है?
ऑस्ट्रेलिया को भारत से कोयला, तांबा और सोना मिलता है.
ऑस्ट्रेलिया में भारत से सस्ता क्या है?
ऑस्ट्रेलिया में भारत से सस्ता अनाज यानी कॉर्नफ्लेक्स, ओट्स, मूसली भारत की तुलना में अपेक्षाकृत सस्ते हैं.
मैं भारत से ऑस्ट्रेलिया कितना सोना ले जा सकता हूं?
आप भारत से ऑस्ट्रेलिया 20 ग्राम तक का सोना ले जा सकते हो.