IND Vs BAN Hardik Pandya | ICC Tournament में No.1 Hardik Pandya? जानिए क्या सच में हार्दिक ICC के हीरो है

IND Vs BAN Hardik Pandya :- क्या कमाल का खेले है Hardik Pandya IND Vs BAN के इस ICC T20 वर्ल्ड कैप के मैच में, और जो इज्जत गई थी और जो बदनामी हुई थी, उसका क्या बदला लिया है, आइये आपको इसके बारे में जानकारी देते है।

IND Vs BAN Hardik Pandya

IND Vs BAN Hardik Pandya :- किसी कमाल के इंसान ने एक बात कही है कि टफ टाइम डोंट लास्ट टफ पीपल हां बिल्कुल सही बात है, देखिए ना हार्दिक पांड्या को कहां बुरा समय रह गया Hardik Pandya है. सीना तान कर खड़े हैं और कह रहे हैं गुरु जलवा है, हमारा जलवा तो है यार आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का जलवा जलाल है और हार्दिक पांड्या जो है वो कमाल है।

मतलब T20 वर्ल्ड कप में हार दे का कोई तो नहीं, Hardik Pandya वो जो आईपीएल में बू किए जा रहे थे. मजाक उड़ाए जा रहे थे ना जाने क्यों मुझे पंचायत फिल्म में जो वो दामाद जी का रोल था वो याद आ गया, आईपीएल से उनकी वर्ल्ड कप की कहानी में आईपीएल में जैसे दामाद जी को दुनिया हेट कर रही थी, और जब वो सेकंड थर्ड सीजन में आए और उसके बाद जलवा जलाल की और लोगों ने कहा जी अब आप गांव के बेटा है।

Also Like :- New Zealand Vs West Indies : WI से हारकर T20 WC से बाहर हुई NZ

IND Vs BAN Hardik Pandya :- एगजैक्टली वही कहानी हार्दिक पांडे की पूरे आईपीएल में बू बू बू मजाक ना बल्ला ना गेंद लेकिन अब Hardik Pandya कह रहे हैं, हमको चाहिए फुल और फुल इज्जत परफॉर्मेंस के दम पर एहसान के दम पर नहीं, हार्दिक पांड्या फर्स्ट इंडियन बन गए जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 300 प्लस रन बनाए हैं।

और 21 विकेट निकाले एंड ट्स इनसेन इंडिया के किसी भी प्लेयर ने किसी भी ऑलराउंडर ने 300 प्लस रन, और 20 से ऊपर विकेट नहीं निकाले और Hardik Pandya ऐसा करने वाले पहले प्लेयर हो गए, बैटिंग एवरेज 28 का है गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 138 का है. बॉलिंग में भी 21 विकेट निकाल चुके हैं 8.28 की इकॉनमी हैट्स ग्रेट ट्स ग्रेट शानदार है, और ये हार्दिक को खास बनाता है।

IND Vs BAN

IND Vs BAN Hardik Pandya :- खास बनाता है Hardik Pandya बेहतरीन से और बेहतर होते जा रहे हैं, और शायद यही वजह है कप्तान रोहित शर्मा ने खुद कहा कि यार हार्दिक पांड्या जो है, वह हमारे लिए बहुत बहुत बहुत इंपॉर्टेंट प्लेयर है एक ऐसा प्लेयर जिसकी इंपॉर्टेंस हमें बल्ले से जिसकी इंपॉर्टेंस हमें गेंद दोनों से नजर आती है, और जिस तरह से वह खेलते हैं वो अद्भुत है अविश्वसनीय है।

Also Like :- Australia Vs England | 17 साल में पहली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड हराया

Hardik Pandya ने अपने सारे टर्स को अपना फैन बना लिया बांगलादेश के सामने और जहां पर बाकी सारे बल्लेबाज स्टार्ट मिलने के बाद विकेट गवा बैठे, हार्दिक पांड्या ने विकेट नहीं गवाया, ठहरे बल्ले से 27 बॉल पर 50 रन बनाए और एक विकेट निकाला, और आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक ने इसी के साथ अपना पहला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड आईसी टूर्नामेंट जीता।

IND Vs BAN Hardik Pandya :- मतलब Hardik Pandya कई मैचेस में सहयोगी पार्टनर रहे हैं सहयोगी पार्टनर जैसे मुझे याद आता है, पाकिस्तान के खिलाफ वो मैच जिसमें विराट कोहली ने 8 पे 28 जितवा था उस मैच में भी सामने हार्दिक पांड्या खड़े थे. उस मैच में भी हार्दिक ने एक इंपोर्टेंट पार्टनरशिप की थी विराट के साथ, और वह मैच जिताऊ पार्टनरशिप थी जिसने इंडिया को मैच जिताया था।

Hardik Pandya

फिर पाकिस्तान के सामने अभी जब बुमरा ने गेंद से कमाल किया था, उस मैच में भी हार्दिक पांड्या थे, चार ओवर 20 रन दो विकेट शायद जितना मुझे याद है, Hardik Pandya अब तक सपोर्टिव सिस्टम थे. लेकिन इस मैच में हार्दिक मेन हीरो बनकर आए थे, कि हम अब अपनी पिक्चर के बच्चन है और यही वजह है, कि वोह Hardik Pandya जिनको लोग बू कर रहे थे अब वो हीरो बन गए हैं।

IND Vs BAN Hardik Pandya :- दैट्ची पांड्या फॉर यू जर्सी नंबर 33 अब भरोसे वाली जर्सी बन रही है, आईसीसी के टूर्नामेंट में और यह अपने आप में कमाल है, Hardik Pandya पहले वह खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने छह नंबर पर उतरक इंडिया के लिए हाफ सेंचुरी T20 वर्ल्ड कप में लगाई है. अब तक किसी प्लेयर ने छह नंबर पर उतर के नहीं लगाई थी, एंड दैट्ची पांड्या फॉर यू जिस तरह से डिसरेटर उनको दुनिया इज्जत दे रही है।

Also Like :- Ireland Vs Pakistan 2007  : जानिये क्या हुआ था साल 2027 के Ireland Vs Pakistan

IND Vs BAN Hardik Pandya :- और वो जो लोग कहते हैं ना कि मैं इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे, हार्दिक वही करके आ रहे हैं, कि देखो भाई मैं वही कर रहा हूं सुपर ट प मैंने और परफॉर्मेंस अच्छी कर दी है, बल्ला मेरा और अच्छा चल रहा है 24 पे 32 बनाए मैंने अफगानिस्तान के सामने 27 से 50 बनाए मैंने बांग्लादेश के सामने Hardik Pandya इस वर्ल्ड कप में हर मैच में कोई ना कोई भूमिका निभा रहे हैं।

Hardik Pandya News

आयरलैंड के सामने चार ओवर 27 रन देकर एक विकेट निकाला था, 3 विकेट निकाला था वो कमाल था तीन विकेट उस मैच में पाकिस्तान के सामने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट निकाले थे, USA यूएसए के सामने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट निकाले थे. इसके अलावा बांग्लादेश के सामने एक विकेट निकाला, और बैटिंग में तो आप सब देख रहे हैं, कि हार्दिक का जलवा कितना जलाल है।

IND Vs BAN Hardik Pandya :- सुपर एट में यह लड़का और निखर गया हार्दिक पांड्या मेरे हिसाब से मैन ऑफ बिग मूवमेंट है, IPL 2024 में नहीं चले थे हम सबने बहुत क्रिटिसाइज किया था, लेकिन कहते हैं ना कि सही समय पर आए या सही जगह पर आए, जितनी शिद्दत से लोगों ने Hardik Pandya क्रिटिसाइज किया था, उतने ही जोर से हार्दिक की तारीफ बनती है, सो वेल प्लेड वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या।

Conclusion

इस आर्टिकल के अंत में हम आपसे यही पूछना चाहेंगे की क्या आपको भी यही लगता है, की हार्दिक पंड्या IND Vs BAN के इस मैच के असली विनर है, आप हमें कमेन्ट करके बता सकते हो, और आपको क्या लगता है इस मैच के बारे में आप वह भी हमें सोशल मीडिया पर टैग करके बता सकते हो।

Credit – News Book

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको IND Vs BAN Hardik Pandya के मैच की जानकारी और न्यूज़ बताई है, आप ऐसे ही स्पोर्ट और ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो, और हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर भी कर सकते हो।

You Also Like :-

IND Vs AFG T20 : Vira-Rohit से बड़े Match Winner हैं Jasprit Bumrah

IND Vs PAK Dream11 Team : T20 वर्ल्ड कप 2024

T20 World Cup New Rule | ICC ने निकाले 5 नये नियम

FAQ 

IND Vs BAN?

इंडिया इस मैच को 50 रन से जीत चुकी है.

How many times did India beat Bangladesh?

भारत ने 13 टी20 मैचों में बांग्लादेश का सामना किया है, जहां भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल की, जबकि बांग्लादेश ने एक मैच जीता। इसके विपरीत, टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारत ने सभी चार मैच जीते हैं।

How can India qualify for semis?

ऑस्ट्रेलिया पर जीत भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर देगी.

Which World Cup is in 2024?

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में टी20 विश्व कप 2024 का चरमोत्कर्ष इंतजार में है

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply