क्या सच में एक फिल्म में तीन बड़े स्सुपेर स्टार और फिर भी फिल्म का बजट सिर्फ 100 करोड़ का, जी हाँ Kannappa Teaser अ चुका है, और इसमें तीन बड़े एक्टर्स है, आये आपको इसके टीजर का रिव्यु देते है।
Kannappa Teaser
कुछ टाइम पहले न्यूज़ आई थी साउथ में एक ऐसी फिल्म बन रही है, जिसमें अक्षय कुमार और प्रभास दोनों एक साथ आने वाले हैं. तब लोग मान नहीं रहे थे क्योंकि इतने बड़े एक्टर्स मतलब फिल्म का बजट 1000 करोड़ पार कर जाएगा, तो भैया एक जीरो कम कर लीजिए सिर्फ 100 करोड़ में यह काम हो चुका है इधर हम लोग बिजी थे।
चंदू चैंपियन और Stree 2 के टीजर में उधर साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने चुपके से प्रभास का बाहुबली वाला कमबैक भी करा दिया, बात Kannappa Teaser की गो रही है, जिसका टीजर आ चुका है, लेकिन Kannappa Teaser से मतलब है किसको लोग तो किसी और को ही इस टीजर में ढूंड रहे थे. हमारे अनुसार सॉलिड मार्केटिंग की है Kannappa Movie की टीम ने क्युकी टीजर में ही अपने सबसे पॉवर फुल हथियार को रिवेल कर दिया है।
यह भी पढ़ें :- Pushpa 2 Release Date In India : Big Surprise SRK & Yash Cameo
वैसे पता है आपको Kannappa Teaser जैसा भी हो, साउथ मूवी का स्टोरी टॉपिक सिलेक्शन एकदम टॉप लेवल का होता है, फिर से एक रिलीजन बेस्ड सिनेमा लेकर वापस आए हैं, कनप्पा की कहानी है ये जिनको दुनिया का फर्स्ट आई डोनर भी बोला जाता है. वो जिन्होंने अपनी आंखें खुद भगवान शिव को दान कर दी थी।
जो बात सुनने में इतनी ज्यादा यूनिक और डिफरेंट लग रही है, सोचो उसपे 3 घंटे की फिल्म बनाना गजब का सब्जेक्ट पकड़ा है, इस फिल्म की टीम ने बड़ी इंटरेस्टिंग सी कहानी है. और एक्चुअली में इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं, इसीलिए जब फिल्म का टीजर आया तो नॉट वाली ऑडियंस सच में शॉक्ड रह गई।
Cast Of Kannappa
और ज्यादा चौकना मत अगर फिल्म साउथ के कंपैरिजन में नॉर्थ थिएटर्स में ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर जाए, इसके पीछे बहुत सॉलिड रीजन है. कार्तिकेय 2 हो या फिर हनुमान इन सब मूवीज का बजट नहीं देखते हैं, लोग सिर्फ इनका टॉपिक काफी होता है थिएटर्स में हाउसफुल बोर्ड लगाने के लिए, Kannappa भी उसी रस्ते पर चल सकती है, अगर Feucher में फिल्म का आने वाला ट्रेलर इस टीजर के मुकाबले में थोडा सीरियस और अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया गया हो तो।
क्युकी प्रभास और अक्षय एक साइड हम और आप सभी अच्छे तरह से जानते है Kannappa Teaser फ़िलहाल उतना ख़ास नहीं है, काफी साड़ी गलतियां धुंडने पे मिल जाएँगी, ऑनेस्टली अगर फिल्म का बजट जो 100 करोड़ बताया जा रहा है, वह अगर सच है तो इसके हिसाब से टीजर के विजुअल उतने कुछ ख़ास नहीं है, वह Qulity मिसिंग है।
Also Like :- Mirzapur Season 3 Trailer Review : ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है
ऐसा लग रहा है Kannappa Teaser पूरा एक गार्डन में शूट कर लिया है इन् लोगो ने या फिर वह VFX बादल वाला आसमान उसका थोडा ओवर दोस कर दिया in लोगो ने, लेकिन सब कुछ दूर जैसा ही Kannappa Teaser में अक्षय कुमार का ग्लिम्स आया, As Lord Shiwa वह OMG 2 वाली बेस्ट यादे एकदम से वापस आ गई।
Kannappa
बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड और स्मार्ट मूवीज में नाम आता है, ओमजी 2 का और यकीन मानिए अक्षय कुमार का वैसा स्क्रीन प्रेजेंस दोबारा फील हो रहा है, लेकिन टीजर में आने वाले अगले शॉट के लिए हम लोग बिल्कुल तैयार नहीं थे, पूरे प्रभास नहीं सिर्फ उनकी आंखें काफी हैं किसी फिल्म का हाइप क्रिएट करने के लिए।
अभी देखो फुल लुक तो रिवील नहीं हुआ, लेकिन जहां तक हमें लगता है टीम कनप्पसामी में सॉलिड इन्स्पेरियंस लिया है प्रभास के बाहुबली वाले अवतार से, वैसे काफी लोग कन्फुज हो रहे है, जब Kannappa की कहानी भगवान् शिव के अराउंड घुमती है,और वह तो अक्षय कुमार है, तो प्रभास इस फिल्म में क्या रहे है. अंदर की खबर है बॉस कनप्पसामी के मेकर अपनी फिल्म त्रिमुती मतलब में ब्रम्हा, विष्णु और महेश तीनो दिखने वाले है।
हमें ऐसा लगता है की प्रभास के भगवन विष्णु का कैरेक्टर करने के सॉलिड चांस है. इस फिल्म में जो एक्चुली में Kannappa से मिलने आयेंगे भगवान् शिव के भक्त बनके, हिस्ट्री उठा कर देखोंगे तो समझ जओंगे भगवान् शिव विष्णु की पूजा करते है. तो भगवान् शिव खुद ही भगवान् विष्णु के सबसे बड़े भक्त है, तो बस प्रभास का वही लार्ड शिवा के डीवोटी के तरह इंट्रोडक्शन होने वाला है Kannappa मूवी में।
Kannappa Movie
जबकी बाद में यह Kannappa Movie में अपने असली कैरेक्टर के अन्दर आ जायेंगे, वैसे इन् दोनों एक्टर के बिच में आपने एक तीसरा कैमियो कंपलीटली मिस कर दिया, द लेजेंड मोहनलाल सर इनका कैरेक्टर सबसे इंटरेस्टिंग होगा फिल्म में।
वैसे मेरे हिसाब से तो यह भगवान ब्रह्मा के रूप में नजर आएंगे लेकिन टीजर में इनका ट्रांसफॉर्मेशन तो कुछ और ही बोल रहा है, फिल्म का वो मोमेंट सबसे स्पेशल होगा जब ये तीनों एक्टर्स अपने ओरिजिनल लुक में एक साथ त्रिमूर्ति वाले सीन में प्रेजेंट किए जाएंगे. गुज बम्स लेकिन यहां पे एक छोटी सी एडवाइस हम जरूर देना चाहेंगे इस फिल्म के मेकर्स को क्योंकि 100 करोड़ दाव पे लगे हैं।
Kannappa Teaser Review
और पब्लिक उतनी आसानी से पैसा खर्च नहीं करती, फिल्म के लीड एक्टर्स को थोड़ा और इंपैक्ट डालना पड़ गा क्योंकि कैमियोस के सहारे फिल्म का हाइप जरूर बन सकता है, लेकिन पिक्चर नहीं चल सकती. टीजर के लास्ट सीन में एक डायलॉग है जिसमें डायरेक्टली भगवान शिव को बुलाया गया है कितना इंपॉर्टेंट सीन है वो कहानी वाइज।
शिव और कनाप्पा का कनेक्शन प्रेजेंट करना है कहानी वाइज लेकिन वह पर डायलोग डिलेवरी सीरियस कम और कॉमेडी ज्यादा लग रही हैमूड ख़राब हो गया,आप टीवी सीरियल नहीं बना रहे हो, और हमें ड्रामा नहीं चाहिए और ना ही ऑडियंस कार्टून शो देखना चाहती है।
Conclusion
तो बस इस आर्टिकल के अंत में हम यही कहना चाहेंगे की रिस्पेक्टफूली इस फिल्म की कहानी को प्रेजेंट कर देना है, बिना ओवर एक्टिंग या लाऊड डायलोग या ओवर दोस बचकाने VFX का Kannappa के Teaser में सबसे बड़ा ड्रॉबैक है इमोशंस का मिसिंग होना, जबकि स्क्रीन पर खुद भगवान को उतार दिया है, आपने चलो यह तो टीजर है ज्यादा ओवर जज नहीं करेंगे ट्रेलर का वेट करते हैं।
अब Kannappa के तरह मौक़ा तो है अब उसके चौका छक्का लगेंगा या फिर सीधे हिट विकेट यह देखना पड़ेंगा, आप जल्दी से बताओ अक्षय कुमार वर्सेज प्रभास वर्सेज मोहनलाल किसकी एंट्री पर सबसे ज्यादा तालिया पीटने का दिल किया आपका, तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेन्ट में जरुर बताना।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Kannappa Teaser के बारे में बताया है, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करना मत भुलियेंगा, आप ऐसे ही न्यूज़ और वायरल ट्रेंडिंग न्यूज़ के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Sarfira Movie : अक्षय कुमार की साल 2024 में दूसरी फिल्म दस्तक देने को तैयार है
Article 370 Movie Review | कैसी है यामी गौतम की Article 370 Movie
TOP 10 HINDI MOVIES IN HOTSTAR : अगर ये मूवीज नहीं देखि है तो क्या देखा
FAQ
Why did Kannappa gave eyes to Shiva?
plucked out his eye as an offering to a Shiva Lingam.
What does Kannappa mean?
Devotee of God Shiva.
मिर्जापुर 3 कब आ रही है?
मिर्जापुर 3 प्राइम विडियो के OTT प्लेटफार्म पर 5 जुलाई को आएँगी.
Mirzapur Season 3 Kab Release Hoga?
Mirzapur Season 3 5 जुलाई को रिलीज होंगा.