Infinix Note 40 5G Price | इन्फिनिक्स का अब तक का सबसे अच्छा स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसकी कीमत ?

मिड रेंज में वैसे तो कैसे सारे फ़ोन ब्रांड रेस में लगे हुए है, और अब ऐसे में इन्फिनिक्स ने भी अपना एक और नया स्मार्टफोन भारत में लांच क्र दिया है, तो आइये हम आपको इस Infinix Note 40 5G Price के बारे में और साथ ही इसके कुछ Specifications के बारे में बताते है।

Infinix Note 40 5G Price

सबसे पहले हम बात करते है Infinix Note 40 5G Price की तो यह फ़ोन की स्टार्टिंग कीमत ₹19,999 से सुरु होती है, और उसके बाद आप जितना ज्यादा रैम और स्टोरेज को सेलेक्ट करते हो उतना ही इसकी कीमत में बढ़ाव होंगा, और हां इसके कलर में भी कुछ पैसे बढ़ सकते है, तो आइये अब हम इसके Specifications के बारे में आपको बताते है।

Also Read :- OPPO F27 Pro 5G | Oppo ने लॉच किया अपना Best Budget Smartphone

कुछ दिन पहले मैंने बताया था कि Infinix Note 40 5G कब इंडिया में लॉन्च होगा, इसके 100% फीचर्स क्या होंगे और साथ में प्राइस कितना होगा. तो आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं. अगर आप भी एक नया 5G फोन का इंतजार कर रहे थे और जिसमें फीचर्स दमदार हों और प्राइस भी ठीक-ठाक हो, तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

Infinix Note 40 5G फोन को ऑफिशियली ग्लोबल मार्केट में तो लॉन्च कर दिया गया है, और अब भारत में भी यह फोन 21 जून को लॉन्च हो गया है, जिसको आप किसी भी इ-कॉमर्स ऐप या प्लेटफार्म पर से खरीद सकते हो, और हां एक और बात आप अगर Flipkart या Amazon के प्लेटफार्म से इसे खरीदते हो, तो आपको कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट वगेरा भी देखने मिल जायेंगा, और यह सब हम आपके फायदे के लिए बता रहे है, इसमें हमारा कोई कमीशन नहीं है।

Infinix Note 40 5G Mobile

Infinix Note 40 5G फोन में क्या सबसे खास बात है और इसे क्यूं लेना चहिए और किस यूजर्स के लिए ये फोन लेना अच्छा रहेगा तो यह बात करते है।

1.अगर आप ज्यादा वीडियो देखते हैं, तो यह फोन की डिस्प्ले आपके लिए बहुत ही अच्छी है।
2.फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो आराम से एक से डेढ़ दिन चल जाती है।
3.चार्जिंग के लिए अलग-अलग मोड्स भी मिलते हैं, साथ ही बायपास चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जो गेमिंग यूजर्स के लिए बहुत अच्छा फीचर है।
4.इससे आप स्टेबल और क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
5.अगर आप म्यूजिक लवर हैं या फिर फिल्में और वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो ये फोन के
स्पीकर्स आपके लिए परफेक्ट हैं।
6.अगर आप एक पावर यूजर हैं, तो यह प्रोसेसर आपके सभी जरूरतों को पूरा करेगा।
7.यह फोन में स्टोरेज काफी बड़ा है जिससे आप कितने भी एप और गेम और मूवी डाउनलोड कर सकते हो।
8.सबसे खास बात की आप 15000 रुपए के बजेट में अच्छे और 5G फोन की तलाश में हो तो यह फोन सिर्फ आपके लिए है।

Infinix Note 40 5G Specs – Design & Display

Infinix Note 40 5G में सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिज़ाइन की. तो यह फोन बहुत पतला है और फ्लैट फ्रेम और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है. फ्रंट में सेंटर पंच-होल डिस्प्ले मिलता है, जो डिज़ाइन को बहुत आकर्षक बना देता है. फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का है और यह एलटीपीएस एमोलेड पैनल के साथ आता है।

इसकी ब्राइटनेस 1300 निट्स है, जिससे आप इसे धूप में भी आराम से देख सकते हैं. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे स्क्रीन बहुत स्मूथ चलती है. अगर आप ज्यादा वीडियो देखते हैं, तो यह डिस्प्ले आपके लिए बहुत ही अच्छा है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो बहुत तेज और सही काम करता है।

Infinix Note 40 5G & Perfomens & Battery 

Infinix Note 40 5G फोन में Infinix ने अपना खुद का डेवलप किया हुआ X1 चीता चिप दिया है, जो पहले भी Infinix.in ने अपने अन्य फोन्स में उपयोग किया था. यह चिप मोबाइल के बैटरी फंक्शन को अलग-अलग तरीकों से मैनेज करती है. फोन में 5000mAh की बैटरी है।

Also Read :- Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display

जो आराम से एक से डेढ़ दिन चल जाती है. चार्जिंग के लिए अलग-अलग मोड्स भी नहीं मिलते हैं, साथ ही बायपास चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जो गेमिंग यूजर्स के लिए बहुत अच्छा फीचर है. इसके अलावा, रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।

Camera Features

Infinix Note 40 5G फोन में बैक साइड में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जिसमें OIS मतलब की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी है. इससे आप स्टेबल और क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फोन 2K रेजोल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिससे आप शानदार सेल्फीज़ भी ले सकते हैं।

Infinix Note 40 5G Operating System

Infinix Note 40 5G फोन में शुरू से ही Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है और कंपनी ने अपडेट देने का भी वादा किया है. इसमें UFS 3.0 स्टोरेज है, जिससे ऐप्स बहुत ही तेजी से खुलते है और बंद भी होते हैं. फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. यह स्पेस उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो बहुत सारे ऐप्स और गेम्स इंस्टॉल करना पसंद करते हैं।

Also Read :- Vivo T3 5G Launch Date | आखिर कब लॉच होंगा विवो का यह धासु और तगड़ा मोबाइल

Infinix Note 40 5G फोन में साउंड क्वालिटी बात करें तो इसमें ड्यूल स्पीकर्स हैं, जो जेबीएल द्वारा ट्यून किए गए हैं. इससे ऑडियो का अनुभव बहुत ही शानदार होता है. अगर आप म्यूजिक लवर हैं या फिर फिल्में और वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो ये स्पीकर्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

Processor Features

फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर है, जो बहुत ही पावरफुल है और इस बजट में बहुत अच्छा परफॉर्म करता है. यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा है. अगर आप एक पावर यूजर हैं, तो यह प्रोसेसर आपके सभी जरूरतों को पूरा करेगा।

Infinix Note 40 5G फोन में h लाइट भी मिलती है, जो नोटिफिकेशन, कॉल, और चार्जिंग के समय ब्लिंक मतलब जपक करती है. यह फीचर देखने में बहुत अच्छा लगता है और यह आपके फोन को और भी आकर्षक बनाता है।

Infinix Note 40 5G Price In India

अब आते हैं फोन के प्राइस पर. तो मुझे लगता है कि इस फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये हो सकती है. आपको क्या लगता है, कमेंट करके जरूर बताएं. इस प्राइस पॉइंट पर, यह फोन बहुत ही वेल्यू फॉर मनी है, क्योंकि इसमें वो सभी फीचर्स हैं जो आप एक प्रीमियम फोन में चाहते हैं।

Samsung Galaxy Watch 7 | जानिये क्या है इस स्मार्टवॉच के Specification

फोन में कुछ और खास फीचर्स भी हैं, जैसे कि यह फोन बहुत ही लाइटवेट है, जिससे इसे लंबे समय तक होल्ड करने में कोई परेशानी नहीं होती. इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट भी है, जिससे आप एक ही फोन में अपने पर्सनल और प्रोफेशनल नंबर को मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है, जो बहुत ही फास्ट और सिक्योर है।

Conclusion

कुल मिलाकर, Infinix Note 40 5G एक बहुत ही बढ़िया फोन है जिसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. इसका डिज़ाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, और बैटरी लाइफ सभी बहुत अच्छे हैं. अगर आप एक नया 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Credit – Traking Tech

आपकी क्या राय है इस फोन के बारे में? क्या आपको लगता है कि यह फोन आपके लिए सही है? मुझे कमेंट करके बताए.इसी के साथ, मिलते हैं अगले किसी इंटरेस्टिंग टॉपिक के साथ. तब तक के लिए, जुड़े रहे हमारे साथ। धन्यवाद।

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको Infinix Note 40 5G Price के साथ साथ ही इसके Specifications के बारे में भी जानकारी दी है, आप ऐसे ही Technology से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में एवं अपने संपर्क में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display सिर्फ 5000 के अंदर में

Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Watch 7 | जानिये क्या है इस स्मार्टवॉच के Specification

FAQ

Infinix Note 40 5G Price In India?

Infinix Note 40 5G Price In India is ₹19,999.

How much does the Infinix Note 40 Pro 5G weigh?

The Infinix Note 40 Pro 5G weigh is 190 g or 196 g (6.70 oz).

What is the price of Infinix Hot 40 Pro Plus 5G in India?

Infinix Note 40 Pro+ 5G price in India starts from ₹ 24,999.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply