अगर आप भी घर में बैठे बैठे बोर हो गए है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 Hindi Movies In Hotstar के बारे में बताटने वाले है, जिनको आप देख कर अपना मनोरंजन एवं टाइम पास कर सकते हो।
Top 10 Hindi Movies In Hotstar
सबसे पहले हम आपको बता दे की हम जिन भी Top 10 Hindi Movies In Hotstar के बारे में आपको बताने जा रहे है, उन सभी को देखने के लिए आपके पास में HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है, वरना आप इन फिल्मो का मजा नहीं ले पाओंगे, पर फिर मत कीजिये हम आपको इस आर्टिकल के अंत में कुछ ऐसा बताएँगे जिसको पढ़कर आपको ख़ुशी होंगी।
वैसे आये दिनों कई सारे फिल्मे भारतीय सिनेमा घरो में रिलीज हो रही है, पर वह फिल्म आप केवल थेयटर में ही जाकर देख सकते हो, और यदि आपको उन्हें किसी OTT प्लेटफार्म या ऐप पर देखना है तो उसके लिए सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद में 40 से 45 दिन का इंतेजार करना पड़ता है, परंतु हम आपको Top 10 Hindi Movies In Hotstar के बारे में बता रहे है वह सभी सिनेमाघरों से जा चुकी है।
Top 10 Hindi Movies In Hotstar :- आज हम Hotstar की बेस्ट हिंदी मूवीज की बात करेंगे और ये सब मुवी तो आपने अभितक नहीं देखी है तो जरूर देखनी चाहिए.ये फिल्में न सिर्फ मनोरंजक हैं, बल्कि उनमें अद्भुत कहानियाँ और शानदार प्रदर्शन भी है. तो चलिए शुरू करते हैं।
Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर की और से आई सबसे बड़ी न्यूज़ और अपडेट जानिए कब होंगी रिलीज
Best Movies On Hotstar
1. BALA :- यह फिल्म एक युवा लड़के की कहानी है जो जवानी में ही गंजा हो जाता है. अपने गंजेपन की वजह से वह समाज में शर्मिंदगी महसूस करता है और इसे दूर करने के लिए कई उपाय करता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता.यह फिल्म ब्यूटी स्टैंडर्ड पर बनाई गई है, और बहुत ही खूबसूरत तरीके से इस टॉपिक को पेश करती है।
2 . LIFE OF PI :- यह फिल्म PI पटेल की कहानी है जो प्रशांत महासागर में एक छोटी सी नाव पर एक बंगाल टाइगर के साथ फंस जाता है, यह एक जीवन रक्षा और साहसिक फिल्म है जिसमें खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं. फिल्म में सूरज शर्मा ने PI पटेल का किरदार निभाया है, और इरफान खान ने वयस्क PI का किरदार निभाया है. तब्बू और आदिल हुसैन ने PI के माता-पिता की भूमिका निभाई है.यह फिल्म आपको एक अद्वितीय सफर पर ले जाती है।
3. FREE GUY :- यह फिल्म एक वीडियो गेम के अंदर के एनपीसी की कहानी है, जो अपने फैसले खुद लेता है, और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीता है, यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी का बेहतरीन संयोजन है. अगर आपको वीडियो गेम पर आधारित फिल्में पसंद हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
Also Like :- Mirzapur Season 3 Teaser Trailer Review : क्या क्या मजाक हो रहा है ऑडियंस के साथ
Best Movies On Hotstar India
4. JUNGLE CRUISE :- यह फिल्म एक वैज्ञानिक, उसके भाई और एक नाविक की कहानी है जो एक ऐसे वृक्ष की तलाश में हैं. जिसके फूल सभी बीमारियों को दूर कर सकते हैं, इस वृक्ष के पीछे और भी लोग लगे होते हैं और यह फिल्म उनकी रोमांचक यात्रा की कहानी बताती है.यह फिल्म एक्शन और हिम्मत से भरपूर है।
5. KAUN PRAVIN TAMBE :- यह फिल्म एक क्रिकेटर की कहानी है जिसने 41 साल की उम्र में IPL में वापसी की थी. यह एक प्रेरणादायक कहानी है जो दिखाती है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, और आपके सपनों को पूरा करने की कोई सीमा नहीं है. यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए, खासकर उन लोगों को जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं।
You Also Like :- Article 370 Movie Review | कैसी है यामी गौतम की Article 370 Movie
6. SITA RAMAM :- यह 2022 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है जिसमें सीता और राम की प्रेम कहानी दिखाई गई है.यह फिल्म एक खूबसूरत सफर और बेहतरीन अंजाम को दिखाती है. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो इसे एक बार जरूर देखें.यह फिल्म प्रेम, संघर्ष और त्याग की एक अद्भुत कहानी पेश करती है।
7. RAID :- यह फिल्म 1980 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक इनकम टैक्स ऑफिसर लखनऊ के सांसद के घर पर रेड डालता है. अजय देवगन ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म भ्रष्टाचार और सच्चाई की लड़ाई की कहानी है.फिल्म में सस्पेंस और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है।
8.LOOTCASE :- यह फिल्म एक पैसों से भरे सूटकेस की कहानी है जिसके पीछे पुलिस अफसर, गैंगस्टर और भ्रष्ट नेता पड़े रहते हैं. यह फिल्म एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट है और इसमें आपको कॉमेडी और थ्रिल का अद्भुत मिश्रण मिलेगा.विजय राज, रणवीर शौरी और गजराज राव ने बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है।
Best Movies On Hotstar In Hindi
9. SUNDAY :- यह फिल्म एक ड्रग डीलर और एक पुलिस अफसर की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है और इसमें आपको एक्शन और थ्रिल दोनों देखने को मिलेंगे. यह फिल्म आपको अपने सीट से बांधे रखेगी और अंत तक आपको उत्सुक बनाए रखेगी।
10. A Thursday :- यह फिल्म एक नर्सरी स्कूल टीचर की कहानी है जो अपने ही स्कूल में 16 बच्चों को होस्टेज बना लेती है और उन बच्चों को छोड़ने के बदले अपनी कुछ मांगों को पूरा करवाना चाहती है. यह एक हॉस्टेज ड्रामा थ्रिलर फिल्म है और इसमें यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है.यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
You Also Like :- Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज
Top 10 Hindi Movies In Hotstar :- अब अगर आपको फिर भी यह फिल्मे देखनी है तो आप जाकर हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, वह पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जायेंगा जिससे आप इन फिल्मो को फ्री में देख पाओंगे।
Conclusion
Top 10 Hindi Movies In Hotstar :- तो ये थीं HOTSTAR पर बेस्ट हिंदी मूवीज.इन फिल्मों को अपने खाली समय में जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. HOTSTAR पर उपलब्ध ये फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करेंगी, बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर करेंगी. इन फिल्मों में आपको अलग-अलग एक्टर की कहानियाँ मिलेंगी, जो आपके मूड को अच्छा कर देंगी।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Top 10 Hindi Movies In Hotstar के बारे में बताया है, आप ऐसे ही न्यूज़ और वायरल ट्रेंडिंग न्यूज़ के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करना मत भुलियेंगा।
You Also Like :-
Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर की और से आई सबसे बड़ी न्यूज़ और अपडेट जानिए कब होंगी रिलीज
Mirzapur Season 3 Teaser Trailer Review : क्या क्या मजाक हो रहा है ऑडियंस के साथ
Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज, जानिये कैसा Gullak का Season 4
FAQ
Which is the best movie in Hotstar?
Thoovanathumbikal (1987), Black Friday (2004), Satya Harishchandra (1965), Yuddham Sei (2011), Thazhvaram (1990), Force Majeure (2014), Talvar (2015) and Inside Out (2015) is the best movie in Hotstar.
Who is the number 1 Hindi movie?
Jawan is the number 1 Hindi movie.
What to watch on Hotstar Bollywood?
IB71 (2023) IB71 is watch on Hotstar Bollywood.
What is the most viewed Hindi movie?
Baahubali 2: The Conclusion” (2017) is the most viewed Hindi movie.