YouTube Automation | What is YouTube Automation, जानिए डार्क रियलिटी इसकी पीछे की, इतना बड़ा स्कैम

मई काफी दिनों से देख रहा हु की कैसे सारे लो YouTube Automation के बारे में Google एवं YouTube पर काफी भर भर के सर्च कर रहे है, तो आज हम आपको इस YouTube Automation के डार्क रियलिटी के बारे में बताने वाले है।

YouTube Automation

YouTube Automation एक दिन मैंने इसे VidIQ पर गलती से सर्च कर लिया, और जब इसका रिजल्ट देखा मेरा दिमाग चकरा गया इस कीवर्ड की भाई साहब भर भर के सर्चिंग है. और कंपटीशन बिल्कुल लो है इसका सीधा सा मतलब है कि लोग YouTube Automation कियवर्ड को भर भर के सर्च करते है, लेकिन इसका कॉम्पिटिशन इसलिए लो है क्योंकि अभी तक ऑडियंस को एक सही वीडियो इसके बारे में मिला नहीं है।

लोगों के दिमाग में बस यह है कि YouTube Automation इस कियवर्ड को देखकर एक ही चीज दिमाग में आती है की एक ऐसा युटूब चैनल जिस पर ऑटोमेटिक काम होता रहेगा, वो आराम से सोते रहेंगे. और भाई साहब पैसा बरसता रहेगा. क्योंकि बहुत सारे क्रिएटर ने YouTube Automation के बारे में इतनी सारी विडियो बने है और लोगो को बताया है, की भाई साहब इससे आप सोते सोते पैसे कमाओंगे।

Also Like :- YouTube Se Paise Kaise Kamaye | फ्री में 1 युटूब चैनल बनाओ और लाखो रुपये

और YouTube Automation के बारे जानने के लिए या तो आप उन लोगो की विडियो देख लो या उनका कोर्स खरीद लो, लिकिन इस आर्टिकल में हम यह साबित कर देंगे की YouTube Automation नाम का एक्चुअल में कुछ भी नहीं होता है, इसकी डार्क रियलिटी के बारे में बात करूंगा।

और अगर आप एक क्रिएटर है तो आपको भी ये समझना बहुत जरूरी है कि YouTube Automation के बारे इतनी सरचिंग क्यूँ है? इसमें क्या कुछ होता भी है या कुछ नहीं होता, और इसके पीछे क्या राज है? जिसकी वजह से लोग इसको इतना ज्यादा सर्च कर रहे है तो चलिए सुरु करते है।

What Is YouTube Automation 

तो अब सबसे पहले हम समझते है YouTube Automation के बारे में, तो भाई इतने सारे लोग इस कियवर्ड को इसलिए सर्च कर रहे है की इस कियवर्ड से बिलकुल आराम दायक सुकून मिलता है, ऐसा लगता है कि यार YouTube है ना ऑटोमाटिक चलते रहेंगा, Automation है ना अपने आप भैया विडियो अपने आप बनके डालती रहेंगि, और बंदा आराम से सोता रहेगा और पैसा आता रहेगा, और पैसा आता रहेंगा।

यह भी पढ़े :- Dream11 Se Paise Kamaye

बट एक्चुअल में ऐसा कुछ भी नहीं होता है, लोग इस पर भर भर के वीडियो इसलिए बना रहे हैं, क्योंकि लोग इस पर सर्च कर रहे हैं और बहुत सारे क्रिएटर ने एक्चुअली इस कीवर्ड को इतना ज्यादा हवा दे रखा है क्योंकि भाई साहब उनको अपना कोर्स बेचना है, यह तक की आप अगर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Instagram, FaceBook, Twitter या Linked IN पर आप अगर रील इनस्क्रोल करेंगे तो आपको कोई ना कोई कोर्स बेचता नजर आ जाएगा।

कि भाई साहब YouTube Automation ने काफी लोगो ने पैसा बनाया है, आप भी इससे करोडो रूपये बना सकते हो, और वह आपको ऐसे कियवर्ड में पेस करेंगे की भाई साहब आप लोग सोत रहो और पैसा आता रहेंगा बत इन एक्चुअल ऐसा कुछ होता ही नहीं है, अब मै आपको समझाता हूँ की जब भी आप YouTube Automation का कोई कोर्स खरीदेंगे, या किसी वीडियो को आप देखेंगे।

YouTube Automation Channel

उसमें आपको ये बताया जाएगा कि YouTube पर मल्टीपल फेसलेस चैनल बनाने पड़ते हैं, या तो आप एक चल बना सकते हो या तो मल्टीपल बना सकते हो और वो ये दलील भी देंगे कि भाई साहब YouTube के अंदर जितनी भी विडिओ फेसलेस है, और बहुत कम वीडियोस फेस कैम है ये बात काफी हद तक सही है, फेसलेस वीडियो YouTube पर काफी ज्यादा है।

वह लोग आप से यह भी कहेंगे कि फेसलेस वीडियो बनाना इजी है, फेसकैम वीडियो बनाना टफ है. बट इसका उल्टा है फेसलेस वीडियो बनाना ज्यादा टफ है, इस पर मैंने पहले भी बात की है अपने YouTube Channel पर, अब वो ये कहेंगे कि फेसलेस चैल पे ज्यादा कुछ करना नहीं है, आप कॉपी पेस्ट कीजिए और पैसा कमाइए अब देखिए कॉपी पेस्ट YouTube Automation यह कीवर्ड सुनने में में बहुत अच्छे लगते हैं, कानों को लेकिन एक्चुअल में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

यह भी पढ़े :- राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट

अब देखिए YouTube 1 चैनल को ही कहते हैं उनके अकॉर्डिंग और इसको आप दो तरीके से कर सकते हैं, अगर आप YouTube चैनल खुद का बनाएंगे तो आप एक दो तीन ही चैनल बना पाएंगे और उसमें बस आप एक फेस नहीं दिखा रहे हैं, कैमरे को बाकी सब काम करना पड़ता है. आपको स्क्रिप्ट भी लिखनी पड़ेगी, आपको रिसर्च भी करनी पड़ेगी, आपको एडिटिंग बहुत ज्यादा कमाल की करनी पड़ेगी।

YouTube Automation Sep By Step

अभी आपको हमारे YouTube Channel फेस दिख रहा होंगा, तो स्क्रीन पर मेरा फेस आपको नजर आ रहा होंगा, लेकिन अगर ये मेरा फेस नहीं होता तो आपको स्क्रीन पे कुछ तो ऐसी चीज दिखनी चाहिए थी ना, जिससे आप वीडियो को लंबे टाइम तक देखें इसके लिए एडिटिंग बहुत बढ़िया करनी पड़ती है, तो जब इतनी मेहनत करनी पड़ रही है तो इसमें YouTube Automation कहां हो गया।

दूसरी बात वो ये भी कहेंगे कि आप फेसलेस चैनल मल्टीपल बना सकते हैं, और उसके लिए आप टीम रख सकते हैं. बहुत सारे लोग आपको बताएंगे कि आप टीम रख लीजिए कोई बंदा आपके लिए थंबनेल बनाएगा, कोई आपके लिए स्क्रिप्ट लिखेगा, कोई आपके लिए वॉइस ओवर करेगा, कोई आपके लिए कुछ करेगा और ऐसे करके आपका चैनल जो है, चलता रहेगा और आप सोते-सोते पैसे कमाते रहेंगे।

बट ये YouTube Automation कहा हुआ, फिर तो आप कोई भी फेसल YouTube चैनल पर कि बहुत सारी टीम रख के चैनल बना सकते हैं, और चैनल ओनर बन सकते हैं. बट इस पे भी काम हो रहा है बस क्रिएटर खुद नहीं, कर रहा लेकिन जो चैनल का ओनर है जो एक्चुअल में इससे पैसा कमाता है उसने टीम रखी हुई है, टीम काम कर रही है।

How To Start YouTube Automation

ऑटोमेशन तो मैं जब समझता जब सारा काम ऑटोमेटिक हो जाता कॉपी पेस्ट के चक्कर में भी हमें ज्यादा नहीं पढ़ना, क्योंकि YouTube पर कॉपी पेस्ट सुनने में काफी अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप कुछ भी कॉपी पेस्ट करके डाल देंगे तो सकता है की आपके चैनल पर कभी Reused कंटेंट आ जायेंगा, कभी भी आपके चैनल को डिलीट भी किया जा सकता है।

Also Like :- NDA Meeting Today | साल 2024 के इस NDA मीटिंग में पहली बार बैठक में दिखा मोदी

यानी कि YouTube खुद ही ऐसा कहता है की मई उन्ही चैनल को मोनेटाइज करूंगा, जो अपना खुद का वैल्यू ऐड करेंगे, दूसरी बात अगर आप सच में YouTube Automation के इस बिज़नस को स्टार्ट करना चाहते है, तो आपको इसके लिये अक्ट्चुअल में एक टीम लगेंगी, और जब टीम आपको लगेंगी तो देखिये जो मेरा प्रैक्टिकल अनुभव है वह आपको बता देता हु।

मान लीजिये आपने एक चैनल बनाने की सोची और उसकी एक केटेगरी सेलेक्ट करी, और आपने यह सोचा की मई एक फेस लेस चैनल बनाऊंगा, और ये YouTube Automation पे ही चलेंगा, अब कंप्ललिट् ऑटोमेशन तो यह है की इस चैनल पर मुझे कुछ भी काम नहीं करना है, मैं ज्यादा से ज्यादा बस इस पर वीडियो अपलोड कर सकता हूं, इसके अलावा मुझे कोई काम नहीं करना है।

YouTube Automation meaning

तो मुझे सबसे पहले किसी ऐसे बंदे को हायर करना पड़ेगा, या तो मैं इसे सैलरी पे रख सकता हूं, या तो मैं उसे पर वीडियो पे कर सकता हूं, कि भाई वो मुझे किसी भी टॉपिक पर जो अभी ट्रेंडिंग में चल रहा है उस पर एक स्क्रिप्ट लिख कर दे हो सकता है, हो सकता है वो बंदा एआई (AI) से स्क्रिप्ट लिखे या कुछ भी करे लेकिन एआई से भी जो स्क्रिप्ट आती है अब एआई जो स्क्रिप्ट लिख के देता है, वो उतनी प्रॉपर नहीं होती है।

उसमें भी कुछ ना कुछ चीजें उसे चेंज करनी पड़ेगी, और फिर उसके बाद वो स्क्रिप्ट आपको देगा ,और उसका आपसे पैसा ले लेगा उसके बाद आप उस स्क्रिप्ट को किसी वॉइस ओवर आर्टिस्ट को दे सकते हैं और वॉइस ओवर आर्टिस्ट आपके लिए वॉइस ओवर करेगा, और उसका भी वो पैसा लेगा उसके बाद आप थंबनेल किसी और से बनवा सकते हैं।

How To Create A YouTube Channel :- Watch Now

उसका भी वो बंदा पैसा लेगा और एडिट आप किसी और से करवा सकते हैं उसका भी वो पैसा लेगा उसके बाद एक वीडियो बनके रेडी होगी तब जाकर आप इस वीडियो को अपलोड करेंगे, हो सकता है ये वीडियो बनाने में आपका न से 3000 से 4000 रुपये का खर्चा आ जाए, और अगर यह वीडियो चल जाए तो आपको 10,000 से 15,000 रुपये कमा कर दे दे लेकिन ये सब चीज कोर्स में तो आपको सिखा देंगे जो YouTube Automation का कोर्स बेचरहे है भी हो सकता है।

YouTube Automation AI

लेकिन ऐसा भी हो सकता है आपने 10 वीडियो बनवाई 30,000 – 40,000 हजार आपके चले गए, और आप अपने चैनल से फिर एक भी पैसा नहीं कमा पाओ, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं होता कि हर फेसलेस चैनल आपका पैसा कमा के देगा ही देगा, तो कुल मिला के YouTube Automation नाम की कोई चीज नहीं है, या तो आपको मेहनत करनी पड़ेंगी, चाहे आप आप फेसलेस या फेस कैम चैनल बनाओ।

Credit – Technical Yogi

या फिर आपको अपने पैसे खर्च करने पड़ेंगे, और जो पैसे आप खर्च कर रहे हो उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेंगी ही पड़ेंगी, तब ही आपके जेब में पैसा आयेंगा, तो जब भी आप YouTube Automation का कोई भी कोर्स बिकता हुआ देखे तो कभी भी आपको ऐसे समझ में आ जाना चाहिए  कि भाई इसमें भी मेहनत करनी पड़ेगी, वो सिर्फ अपने कोर्स को बेचने के लिए कुछ ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल करते हैं।

Conclution

और अंत में एक बात आपको बता दे की इस दुनिया का सच है की कभी भी आपको सोते सोते पैसा नहीं मिलेंगा, अब इसका मतलब ये नहीं है की आप सोते सोते पैसे नहीं कम पोंगे पर उसके लिए भी आप कुछ महीने या साल तक मेहनत करनी पड़ेंगी तब कही जाकर आप उससे पैसे कम पओंगे, तो आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट सेक्शन में जाकर जरुर बताना।

हम उम्मींद करते है की आपको YouTube Automation से सम्बंधित जितने भी प्रश्न एवं सवाल थे, वह सभी का जवाब आपको इस आर्टिकल में हम देने में समर्थ रहे होंगे, तो आप हमारे इस मेहनत के लिए इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हो और ऐसे ही न्यूज और अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो धन्यवाद।

You Also Like :-

Lok Sabha Result 2024 | जानिए इलेक्शन में किसका पलड़ा रहा भारी? कौन है UP के टॉप 10 सांसद

Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट

राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट

FAQ

What is YouTube automation?

YouTube automation is the process of outsourcing the daily tasks required to run one or more YouTube channels. 

How to make money on YouTube automation?

ads, affiliate marketing, sponsorships and selling products.

How much does YouTube automation cost?

 $3,000-$3,500 for approximately 35 videos.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply