T20 World Cup 2024 में ये क्या हो रहा है Umar Akmal Virat Kohli के खिलाफ क्या बोल रहे है, आइये आज के इस आर्टिकल में हम डिटेल में बात करते है उमर अकमल के इस बयान के बारे में जिसमे उन्होंने विराट कोहली के बारे में क्या कहा।
Umar Akmal Virat Kohli
अगर कोई आपसे यह सवाल पूछे कि दुनिया में सबसे बेहतर खिलाड़ी कौन है, तो जाहिर सी बात है कि 10 में से आठ या नौ लोग कह देंगे कि भाई साहब विराट कोहली वह जो एक दो लोग बचेंगे वह शायद अपने अपने देश के हिसाब से कोई कह देंगे. स्टीव स्मिथ है कोई कह देगा जो रूट है कोई कह देगा केन विलियमसन है या कोई कह देगा बाबर आजम।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन सारी कहानियों के बीच में एक खिलाड़ी पाकिस्तान के हैं, जिन्होंने कह दिया कि जी मेरा भाई विराट कोहली से बेहतर आई मीन ट्स क्वाइट शॉकिंग बट यह कहा गया है. और यह कहा है पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने किसको लेकर उमर अकमल को लेकर वही उमर अकमल जो इन दिनों नंगू पुंग फोटो डालकर कहते हैं।
Also Like :- New Zealand Vs Uganda : क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन
कि देखिए जी मेरे सिक्स पैक्स आ गए हैं, और मैं बहुत ज्यादा फिट हूं. यह फोटो उनके लिए वही उमर अकमल जिनकी अंग्रेजी का काफी मजाक उड़ाया जाता है, और व आगे पीछे लाइनें बोल देते हैं और जो टिक टोक पर बोहोत साड़ी विडियो बनाते है. राइस बड़ा जबरदस्त किया था पाकिस्तान के लिए अच्छे बैट्समैन थे लेकिन उसके बाद आज आलम यह है कि जवानी में उमर अकमल जो हैं वो ना पीएसएल खेलने पा रहे हैं।
ना पाकिस्तान को रिप्रेजेंट कर पा रहे हैं, बल्कि वह टेप बॉल खेलने के लिए यूएस गए हुए हैं. हैं वहीं अमेरिका में लेकिन वहां पर टेप बॉल खेल रहे हैं, अ क्रिकेट खेल नहीं पा रहे लेकिन उनके भाई कामरान अकमल को लगता है कि यार मेरा भाई जो है वह विराट कोहली से बेहतर है. उमर विराट से बेहतर है कोहली का रुतबा जो परफॉर्मेंस है वह जबरदस्त है।
Umar Akmal
लेकिन वो कहते हैं कि T-20 वर्ल्ड कप में मेरा भाई विराट से बेहतर है, बस दिक्कत यह है कि हमारे पास कोई पीआर कंपनी नहीं है हम सोशल मीडिया पर अपने स्टट्स इतने फैलाते नहीं है और अगर हमारे स्टेट्स भी ऐसे फैलाए गए होते, अगर पाकिस्तान टीम में हमें साथ मिला होता तो शायद मेरे भाई के बारे में आज दुनिया कसीदे पड़ रही होती. अब यह बात जो है ये बहुत बड़ी बात है बहुत बड़ी बात है।
Also Like :- T20 World Cup New Rule | ICC ने निकाले 5 नये नियम
हालांकि हमें लगा कि जब यह बात कही जा रही है, तो जरा चेक कर ले कि उमर अकमल के दावों में कितनी सच्चाई है. उमरान कामरान अकमल की तो गुरु कहानी यह है कि दो तरह के स्टेट है जिसमें उमर अकमल बेहतर है, विराट कोहली से एक स्ट्राइक रेट के मामले में वेल विराट वाज नेवर अ स्ट्राइक रेट प्लेयर अ दूसरा हाईएस्ट स्कोर के मामले में यह बात सच है।
कि इन दो में वो बेहतर है विराट कोहली का वर्ल्ड कप क्वेस्ट स्ट्राइक रेट 131 का है उमर अकमल का 132 का है, विराट का हाईएस्ट स्कोर 83 का है उमर अकमल का 94 का है लेकिन सिर्फ यह दो आंकड़े अगर आप मैच जिताने के आंकड़े या ओवरऑल आंकड़े देखेंगे. तो विराट कोहली उमर अकमल में जमीन आसमान का फर्क है जमीन आसमान का फर्क है यह 19-20 का फर्क नहीं है।
Umar Akmal Brother
इसमें फिर वही होगा जो एक मीम आता है जिसमें कदमी फटाक फटाक लगाता है, और कहता है 1920 का फर्क 1920 का फर्क दिख रहा है विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 30 मैच खेले हैं जिसमें 67 की एवरेज से 1146 रन बनाए जिसमें 15 अर्ध शतक में 30 मैचेस 10046 रन 15 शतक यह विराट का उमर अकमल ने सिर्फ 20 मैचेस में 486 रन विराट की एवरेज 67 की है।
Also Like :- Australia Vs England | 17 साल में पहली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड हराया
उमर की एवरेज सिर्फ 34 उमर अकमल ने वर्ल्ड कप में सिर्फ 3 अर्ध शतक लगाए हैं, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 15 अर् शतक लगाए तो यार किस लॉजिक पर वह कह रहे हैं यह मेरी समझ से तो परे मुझे समझ में नहीं, आ रहा उमर अकमल को उन्होने कहा कि यार हमारे पास पीआर टीम होती तो विराट से वो बेहतर हो. और विराट दो दो वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर रहे हैं।
2014 & 2016 हाईएस्ट उनका स्कोर रहा है, आ मीन विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप से पहले जो स्टार्ट एवरेज था. वर्ल्ड कप का वो 52 का चल रहा था उमर अकमल का क्या लॉजिक है, मुझे नहीं पता किस थॉट प बोल रहे, सिर्फ इस थॉट पर कि उनका स्ट्राइक रेट एक या दो पॉइंट ऊपर था वेल देर आर मेनी बैट्समैन जिनका स्ट्राइक रेट विराट कोहली से बेहतर है।
Umar Akmal News
बट क्या मैच विनिंग पारी है क्या इंपैक्टफुल पारी है क्या उनसे टीम को फायदा हुआ है, कितने मैचेस उमर अकमल ने सिंगल हैंडेडली पाकिस्तान को जिता दिए कितने अ शतक लगा दिए विराट ने 15 अतक लगाया, आपने तीन चार लगाए पता नहीं उमर अकमल भाइयों का है।
Also Like :- IND Vs PAK Dream11 Team : T20 वर्ल्ड कप 2024
कामरान उमर का व एक दूसरे की तारीफ करते कहा जाता कि उमर भी कामरान को टीम में लाने के चक्कर में बाहर हो गए थे, दो उमर अकमल वास वेरी टैलेंटेड प्लेयर नो डाउट अगर उमर अकमल थोड़ा, सा करियर पर और फोकस होते तो शायद वो बहुत बड़े प्लेयर बन सकते थे।
बहुत बड़े प्लेयर कामरान ने भी के सामने कई टेस्ट मैचेस में अच्छा किया, दो कैचे बहुत सारे ड्रॉप किए लेकिन विराट कोहली से कंपेयर करना यह अजीम गुना है. अजीम गुनाह है और यह गुनाह अच्छी बात नहीं बाकी आप लोग बताइए क्या कोई तुलना है विराट कोहली और उमर अकमल की इस आर्टिकल पर कमेंट करके जरुर बताये।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा लेख अच्छा लगा होगा और आप इसे अपने सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। ताज़ा खबरें और सूचनाएं प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp समूहों में शामिल हों।
You Also Like :-
IND Vs PAK Dream11 Team : T20 वर्ल्ड कप 2024