OPPO F27 Pro 5G | Oppo ने लॉच किया अपना Best Budget Smartphone, जानिए क्या है इसके स्पेसिफिकेशन और फयूचेर

Oppo आ चुका है अपना एक और नया स्मार्टफोन लेकर जि हाँ हम बात कर रहे है OPPO F27 PRO 5G की तो आइये आज हम आपको OPPO के इस मोबाइल फोन के बारे में जानकारी और इसके कुछ हाईलाइट फयूचेर एवं कीमत के बारे में बताते है।

OPPO F27 Pro 5G

OPPO के फोन बहुत पॉपुलर होते हैं, खासकर F सीरीज. F23 और F25 के फ़ोन भी पहले लॉन्च हुए है पर उनसे कहीं ज्यादा मजबुताई में और ज्यादा फेसिलिटी वाला फोन आ गया है. तो आइए हम यह F27 सीरीज वाले OPPO F27 PRO 5G फ़ोन की बात करते है।

अब F27 सीरीज आ गई है और इसका सबसे ऊपर वाला मॉडल है OPPO F27 Pro. F सीरीज अपने कैमरा डिजाइन के लिए जानी जाती है, लेकिन यह फोन सबसे अलग है. यह सचमे अलग है और सबसे ज्यादा फोकस करता है उसकी मजबूताई पर. वर्षारुतु के ठीक पहले यह फोन लॉन्च हो रहा है, इसलिए मैं कहूंगा कि यह एक वर्षारूतु प्रूफ फोन भी है।

Also Read :- Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display

अब हम इसके बारे में सब कुछ जानेंगे. यह फोन, हल्का और पतला. आजकल यह भी फोकस में है कि फोन हल्का और पतला होना चहिए. तो यह फोन बिलकुल ऐसा ही है. फोन का डिजाइन मार्बल फिनिश जैसा है, पिंकिश-रेडिश कलर में। कैमरा मॉड्यूल स्टील की रिंग के साथ है.यह डस्क पिंक कलर है और देखने में बहुत अलग और अच्छा लगता है।

OPPO F27 PRO 5G :- 3D कर्व डिस्प्ले है और हाथ में बहुत अच्छा दिखता है और फील भी होता है. इसका वजन लगभग 176.5 ग्राम है, जो बहुत हल्का है.फोन 360° बॉडी कवच और IP69 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटरप्रूफ है.इसे अगर वर्षारुतु में भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।


Oppo F27 Pro 5G Price

OPPO F27 PRO 5G की कीमत लगभग 30,000 रुपये है. यह फोन कई सारे रंगों में भी उपलब्ध है, जैसे कि ब्लैक, ब्लू और सिल्वर. आप इसे OPPO के स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी खरीद सकते हो. यह फोन सस्ता भी है ओर उसके साथ अच्छा भी है।

Also Read :- Vivo T3 5G Launch Date | आखिर कब लॉच होंगा विवो का यह धासु और तगड़ा मोबाइल

Connectivity Features & Other Features

OPPO F27 PRO 5G फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी है, जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हो।

Battery & Power Features

OPPO F27 PRO 5G में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ देती है. फोन में 65 वॉट की सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे आप फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज कर सकते हैं, केवल 30 मिनट में फोन की बैटरी 0 से 100% तक चार्ज हो जाती है।

Oppo F27 Pro 5G Specifications

फोन को अलग-अलग ऊंचाई से गिराकर टेस्ट भी किया गया है और इसे कोई नुकसान भी नहीं हुआ। 8 फीट से भी गिराया, फिर भी कुछ नहीं होता है. और दूसरे प्रूफ वाली बात यह है कि फोन को पानी के नीचे 30 मिनट तक रखा गया और उसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं हुई, इसलिए यह फोन खासतौर पर मजबूताई के लिए जाना जाएगा।

फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ. इसमें 7050 प्रोसेसर है और दो 8GB/128GB और 8GB/256GB में आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी है और 67W चार्जिंग सपोर्ट भी है.यह फोन सिर्फ परफॉर्मेंस के लिए नहीं है।

लेकिन यह काफी मजबूत भी है. इसमें ColorOS 13.1 आता है और दो साल के मेजर अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसमें सभी सेंसर हैं, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक काफी वगैरा है।

Camera

अगर हम OPPO F27 PRO 5G फोन कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप है और 8MP का फ्रंट कैमरा है. वीडियो 4K 30fps पर शूट कर सकते हैं. मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए डिस्प्ले अच्छा है, लेकिन मोनो स्पीकर्स है. यह कैमरा सेटअप बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा देता है. मेगापिक्सल का आगे का केमेरा अच्छी सेल्फी लेने में मदद करता है।

Conclusion

OPPO F27 PRO 5G फोन एक शानदार स्मार्टफोन है, जो अपने प्राइज रेट में कई अच्छे फीचर्स और परफॉर्मेंस देता है. इसका आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा इसे एक अच्छा विकल्प बनाता है. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो OPPO F27 PRO 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्युकी सस्ते के साथ अछा भी है।

Credit – Traking Tech

अगर आपको अच्छा और मजबूत फोन चाहिए तो OPPO F27 PRO 5G एक अच्छा और सबसे बड़ा ऑप्शन है. OPPO F27 PRO 5G फोन बहुत ही बढ़िया है तो आप नया फोन लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए परफेक्ट है. क्युकी यह फोन सस्ता भी है प्राइज मे ओर इसकी मजबूताई ओर प्रोसेसर सब कुछ अछा है।

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको OPPO F27 PRO 5G के साथ साथ ही इसके Specifications के बारे में भी जानकारी दी है, आप ऐसे ही Tech से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में एवं अपने संपर्क में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Watch 7 | जानिये क्या है इस स्मार्टवॉच के Specification

Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display सिर्फ 5000 के अंदर में

FAQ

What is the price of Oppo F27 Pro 5G?

The 8GB RAM/128GB variant is priced at Rs 27,999. — The 8GB RAM/256GB storage variant is price at Rs 29,999.

Is Oppo F19 Pro a 5G phone?

Yes, OPPO F19 Pro+ 5G.

Is Oppo F21 Pro 5G Amoled?

Yes, F21 Pro 5G’s 16.33cm AMOLED screen⁵ is the perfect companion for you watch Netflix, Amazon’s videos on high-definition display capabilities.

Is Oppo F17 a 5g phone?

Yes, Connectivity options on the Oppo F17 include Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, USB Type-C, 3G, and 4G.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply