Mirzapur Season 3 Teaser Trailer Review : क्या क्या मजाक हो रहा है ऑडियंस के साथ, अब और इंतेजार नहीं होता

पता ये Amazon Prime Video वाले हमारे साथ कोनसा मजाक कर रहे है, Mirzapur Season 3 Teaser Trailer Review की हम आज बात करने वाले है, हमें पता  है की आप लोग इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हो।

Mirzapur Season 3 Teaser Trailer Review

जैसा की हमे अभी बोला की Mirzapur Season 3 Teaser Trailer Review का इंतजार आप सभी कर रहे होंगे. और इसकी वजह है इस वेब सीरिज में कुछ अहम किरदार कैरेक्टरजैसे की सबसे पहले कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू भैया, गोलू दीदी और सबसे ज्यादा बिना भाभी. तो चलिए हम इसी बारे में बात करते है।

बिना किसी शक के इंडियन वेब सीरीज की दुनिया का सबसे बड़ा दिन आ चुका है, क्योंकि Mirzapur के किंग की डेट रिवील हो गई है, Mirzapur season 3 के इंतजार में शो के मेकर्स ने दर्शकों को बेचैन कर दिया था.अब फाइनली वो डेट आ गई है, जिसके बाद अगर दुनिया खत्म भी हो जाती है तो भी कोई टेंशन नहीं, पहले मिर्जापुर सीजन 3 देखेंगै।

Also Like :- Sallar Movie Review : साल 2024 में सबसे ज्यादा पैसे कमाई वाली फिल्मो में से

1:30 मिनट का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि जिंदगी सफल हो गई, पूरे 8 एपिसोड्स जब रिलीज होंगे. तब तो जलवे ही अलग होंगा. Mirzapur season 3 का शो कितना भयंकर होगा, यह सब बातें बाद में करेंगे. पहले शो वालों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पे दो-तीन गालियां तो बनती हैं. एक चीज होती है बर्दाश्त करना, फिर आता है सब कुछ जानते हुए भी सह लेना. इसके बाद आता है Mirzapur season 3 का बेशर्म प्रमोशन।

लोग डेट के लिए तड़प रहे हैं और ये क ख ग घ खेल रहे हैं. प्राइम वीडियो की अनाउंसमेंट में सिर्फ 5 सेकंड काफी थे Mirzapur season 3 के लिए बाकी सारे शोज को पीछे खड़ा करने के लिए. पिछले 50 दिनों से जो नौटंकी मचा रहे हैं, उसकी माफी सिर्फ तभी मिल सकती है जब सीजन 3 का भौकाल पिछले दोनों सीजन से 200 गुना ज्यादा निकले।

Mirzapur Season 3 Teaser Release Date

टीजर के बाद गुड न्यूज़ यह है कि भौकाल 200 नहीं, कम से कम 500-600 गुना ज्यादा भयंकर होगा. क्योंकि मिर्जापुर में इस बार इंसान नहीं, जानवर मिलेंगे जिसने भी बाउजी की आवाज में टीजर को नरेट करने का आईडिया दिया, उसे प्रमोशन और ट्रिपल सैलरी मिलनी चाहिए. कितने लोगों ने नोटिस किया कि टीजर के लास्ट शॉट में गद्दी के पास शेर की परछाई दिख रही है।

You Also Like :- Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज

यह तो सिर्फ टीजर है और यहां पर शेर बाहर निकाल दिए. इस बार Mirzapur season 3 कमजोर दिल वालों के लिए नहीं होने वाला है. यह शो खुद में अलग कैटेगरी है, अलग सिनेमा है. घर वालों के साथ देख नहीं सकते और छुपकर शांति से देखना भी मुश्किल है. आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की Mirzapur Season 3 Teaser की Release Date June 11 2024 थी।

Mirzapur Season 3 का पागलपन नेक्स्ट लेवल पर चला गया है. कौन सा कैरेक्टर हीरो है और कौन सा विलन, यह समझ नहीं आ रहा है. इसी को कहते हैं परफेक्ट टीजर पूरा वीडियो देखने के बाद शरीर पर रोंगटे खड़े हो गए और पता भी नहीं चला कि शो में क्या होने वाला है, टीजर ने सब कुछ दिखा भी दिया और कुछ छुपा भी लिया।

You Also Like :- Article 370 Movie Review | कैसी है यामी गौतम की Article 370 Movie

Mirzapur season 3 का एक भी हिंट नहीं दिया. टीजर ने पूरा गेम बदल दिया है. त्रिपाठी जी पर दया आ रही है और गुड्डू भैया पर गुस्सा.इस बार शो में वायलेंस, इमोशंस, अडल्ट कंटेंट और पॉलिटिक्स का नंगा नाच होगा. Mirzapur Season 3 का बेसिक कांसेप्ट महाभारत से लिया गया है. इस बार शो में कुछ ऐसी चीजें भी होंगी जो काफी अनएक्सपेक्टेड होंगी।

Mirzapur Season 3

गद्दी इंपॉर्टेंट है और इस बार Mirzapur बॉक्सिंग नहीं, चेस की तरह खेला जाएगा. गुड्डू भैया का जो ओवर एक्साइटमेंट टीजर में दिख रहा है, उससे लगता है कि इस बार उनका चैप्टर खत्म हो जाएगा. कालीन भैया जमीन पे हैं जबकि कुर्सी पर कोई और बैठा है. यह शो में कैसे दिखाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

मिर्जापुर सीजन 3 में इस बार मर्दों का नहीं, औरतों का भौकाल होगा. मैडम सीएम वर्सेस गोलू, डॉन वर्सेस बीना द मास्टरमाइंड. ये सिर्फ युद्ध नहीं, पूरा वर्ल्ड वॉर लड़ने वाले हैं. इस बार सीजन 3 की असली चैंपियन यही मैडम होंगी. 5 जुलाई 2024 की डेट पहले ही पता चल गई थी. Mirzapur का बैकग्राउंड म्यूजिक अनड्रेस्ड हीरो बन जाएगा।

पूरा टीजर एक तरफ और लास्ट के 10 सेकंड में मिर्जापुर का बीजीएम एक तरफ. इस म्यूजिक के साथ मिर्जापुर के इमोशंस हैं. अब सब कुछ आज ही बता देंगे तो ट्रेलर में क्या बताएंगे. इंतजार करिए चार-पांच दिन का, ट्रेलर बहुत पास है।

Mirzapur Season 3 News & Update :-

1.नए किरदार और मोड़ :-
Mirzapur Season 3 में नए किरदारों का आना और पुराने किरदारों का बदला हुआ रूप देखने को मिलेगा. कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ, यह सबसे बड़ा सरप्राइज होगा।

2.हाई एक्टिंग और एक्शन सीन :-
इस बार एक्शन सीन्स को और भी दमदार और प्रभावशाली बनाया गया है, हर सीन आपको सीट के किनारे पर ले आएगा।

3.पॉलिटिकल ड्रामा :-
राजनीति के खेल का नंगा नाच भी इस बार देखने को मिलेगा. सत्ता की लालसा और धोखे की कहानियां शो को और भी रोमांचक बनाएंगी।

4.इमोशनल टच :-
Mirzapur Season 3 में इमोशनल कनेक्ट को भी जोरदार तरीके से पेश किया गया है. हर किरदार की अपनी एक कहानी होगी, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगी।

5.नई लोकेशन्स और सेट् :-
सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है की इस बार हमे इस बार Mirzapur Season 3 में नई और कुछ अलग अलग जगह लोकेशन भी देखने को मिल सकती है, साथ ही कुछ अलग और नया सेट अप भी।

Conclusion

तो यह था Mirzapur season 3 का  सरप्राइज.तो आप सभी को कैसा लगा सरप्राइज Mirzapur Season 3 का टीजर? तो यह  कुछ उत्सुक बाते जो इस बार Mirzapur के Season 3 में देखने को मिलेगी. अब देखना यह है कि Mirzapur का Season 3 दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है और कितनी नई ऊंचाइयों को छूता है।

Credit – Filmi Indian

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा और आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और अगर आप ऐसे ही और भी न्यूज़ और रिव्यु से संबंधित आर्टिकल पढ़ना चाहते हो तो आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।

You Also Like :-

Stree 2 Teaser | क्या अगस्त में धूम मचा सकती है श्रध्दा कपूर की अपकमिंग हॉरर मूवी

Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज, जानिये कैसा Gullak का Season 4

Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज

FAQ

Mirzapur season 3 teaser release date?

Mirzapur season 3 teaser release date is 11 Jun 2024.

Mirzapur season 3 release date 2024?

Mirzapur season 3 Expected Release Date is 5 July 2024.

Mirzapur season 3 cast?

Mirzapur season 3 most popular cast is Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi Sharma, Rasika Dugal, Vijay Varma, Isha Talwar, Anjumm Shharma, Priyanshu Painyuli, Harshita Shekhar Gaur, Rajesh Tailang, Sheeba Chadha, Meghna Malik and Manu Rishi Chadha.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply