सोनी लिव की मोस्ट पॉपुलर वें सीरिज में से ही Gullak इसका Gullak Season 4 आखिर कार आ चुका, और हमने इसको देख भी लिया, तो आइये आज हम बात करते है Gullak Season 4 की और आपको आज इसका Review भी दे देते है।
Gullak Season 4
Gullak Season 4 एक बार फिर अपने शानदार अभिनय और दिल को छू लेने वाली कहानियों के साथ दर्शकों के बीच आया है, यह सीजन हमें मिश्रा परिवार की नई चुनौतियों और उनके रोजबरोज के संघर्षों से रूबरू कराता है, सीजन 4 की कहानि पहले से भी ज्यादा गहरी और प्रभावशाली हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ उनकी आँखें भी नम कर देती हैं।
Gullak Season 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह एक खुशखबरी है कि यह सीजन 15 जून 2024 को रिलीज होने जा रहा है, मिश्रा परिवार की नई कहानियों का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए आप सब भी।
You Also Like :- Godzilla Minus One Movie Review | 12 मिलियन डॉलर्स में बनी फिल्म
“गुल्लक” Gullak Season 4 की खासियत यह है कि यह गंभीर विषयों को भी हल्के-फुल्के और हास्यपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करता है, इसमें हर रोज की छोटी-छोटी खुशियों और दुखों को बड़ी संवेदनशीलता के साथ पेश किया गया है, इस सीजन में भावनात्मक गहराई और पारिवारिक मूल्यों को बहुत ही सजीव तरीके से दिखाया गया है।
जिससे दर्शक मिश्रा परिवार के साथ खुद को जोड़ पाते हैं, Gullak Season 4 में हमें मिश्रा परिवार की जीवन यात्रा के नए पहलुओं को देखने का मौका मिलेगा, Gullak Season 4 का यह सीजन भी पिछले सभी सीजनों की तरह दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखने में कामयाब होगा।
Gullak Season 4 Release Date
सबसे पहले आपके जानकारी के लिए बता दे की Gullak Season 4 वेब सीरिज की Release Date June 7 है, Gullak Season 4 की कहानी में मिश्रा परिवार की चुनौतियाँ को एक बार फिर देखने का अवसर मिलेगा, यह सीजन न सिर्फ मनोरंजन देगा बल्कि अपने परिवार की अहमियत का भी एहसास कराएगा।
कैसे कर लेते हो यार टीवीएफ वालों कैसे कर लेते हो, इतना प्यार इतना सरल इतना दिल से जुड़ा हुआ इमोशन कैसे अपने कंटेंट में डाल देते हो, यार मैं दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं टीवीएफ वालों का जिन्होंने मिडिल क्लास इंसानों की बिना ग्लैमर वाली दुनिया को इस तरह से लोगों के सामने ला रखा है कि हर मिडल क्लास इंसान इस मिश्रा परिवार को अपने आप में देखेगा।
या अपने आप को मिश्रा परिवार में देखेगा, मैंने Gullak का Season 4 देख लिया है और में बहुत इमोशनल हूं, लेकिन चलो Gullak Season 4 की थोड़ी बात कर लेते हैं, फिर से एक बार आ गया है गुल्लक का एक और सीजन, वही प्यार वही मिठास और इमोशन का सागर लेकर, सिर्फ 5 एपिसोड और हर एपिसोड ऑलमोस्ट 30 से 35 मिनट का है. तो आप आराम से देख सकते हो।
You Also Like :- Article 370 Movie Review | कैसी है यामी गौतम की Article 370 Movie
और खास बात यह है कि कोई भी एपिसोड किसी भी लाइन में देख लो कोई फर्क नहीं पड़ता, हर एपिसोड की कहानी नई है, और हर एपिसोड उतना ही ज्यादा फ्रेश भी है, इंडिया की पॉपुलेशन में जहां 60 – 70 से ज्यादा लोग जो मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते है, वही यह कंटेंट 100% उसी मिडिल क्लास परिवारों की कहानी को बिना फालतू का ड्रामा भरे बिना बे मतलब का प्रेजेंट करता है।
Gullak Season 4 Update
हर घर में हो रही परिवार की इमोशनल जर्नी को यह सब बड़ी खूबसूरती के साथ हर उस इंसान के दिलों में सजा देता है. जिसने कभी ना कभी पैसों की कमी देखी है, कभी ना कभी मां-बाप की डाट खाई है तो कभी ना कभी अपने बॉस की गालियां खाई है। कभी ना कभी दोस्तों के साथ बिना मां-बाप के परमिशन से गलत किया है।
कभी ना कभी किसी को लव लेटर लिखा है कभी ना कभी घर में भाई या बहन के साथ झगड़ा किया है, लेकिन इस सब में जो परिवार का इमोशनल होता है कि भले ही दुनिया यहां की वहां हो जाए ये एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
Gullak Season 4 :- तो इन सब इमोशंस को बांध के रखने वाली ये सीरीज आप मिस नहीं कर सकते हो, सच में मैंने तो लास्ट एपिसोड में रो दिया था, लेकिन वो रोना दुख वाला रोना नहीं था बल्की खुशी के आंसू थे, हा और बहुत कम ऐसा कंटेंट होता है जो आपको हंसाते हंसाते खुशी के आंसू दे जाए इस सीजन में वो दम है।
Also Like :- Stree 2 Teaser | क्या अगस्त में धूम मचा सकती है श्रध्दा कपूर की अपकमिंग हॉरर मूवी
इस सीजन में एक्टिंग परफॉर्मेंस हर किसी की इतनी खूबसूरती से सामने आती है कि आपको हर कैरेक्टर पर प्यार आने लगता है, इस वाले सीजन में तो मुझे तो वो बिट्टू की मम्मी का भी रोल बड़ा अपना सा लग गया था, लास्ट में जो समझदारी वाला कंटेंट पकड़ा है ना बिट्टू की मम्मी ने फैन हो गया मैं तो।
Gullak Season 4 Sony Live
एक और बार गुल्लक के इस वाले Gullak Season 4 को मेरी तरफ से पांच में से पांच स्टार्स, Gullak Season 4 भी पिछले सीजनों की तरह दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहा है. यह सीजन दर्शकों को हंसी, खुशी, और भावनात्मकता के साथ एक मध्यम वर्गीय परिवार की सच्चाई से जोड़ता है।
Gullak Season 4 का सारांश इस प्रकार है कि यह सीजन भी पहले के सीजन की तरह मिश्रा परिवार की सरल और सजीव जीवन को खूबसूरती से पेश करता है, जिसमें हंसी-मजाक, भावनाएं और वास्तविकता का मेल है।
Conclusion
Gullak Season 4 का मुख्य संदेश यह है कि परिवार की ताकत और साथ ही कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना कितना महत्वपूर्ण है, यह दर्शाता है कि जीवन में भले ही कितनी भी मुश्किलें आएं, परिवार का समर्थन और प्यार ही हमें आगे बढ़ने की शक्ति देता है, यह शो साधारण लोगों की असाधारण भावनाओं और उनके छोटे-छोटे पलों को मनाने पर जोर देता है, जो किसी भी परिवार को जोड़कर रखते हैं।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको Gullak Season 4 का रिव्यु दिया है, आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो. और ऐसे ही न्यूज़ और रिव्यु से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी
Godzilla Minus One Movie Review | 12 मिलियन डॉलर्स में बनी फिल्म
Munjya & Stree 2 | क्या कनेक्शन हो सकता है इन दोनों फिल्मो के बिच, और जानिये क्या है
FAQ
Is Gullak season 4 out?
Gullak season 4 out June 6.
Is Gullak season 5 coming?
TVF hasn’t yet officially announced about the renewal of Gullak Season 5 and it’s release date.
Is Gullak over?
‘Gullak’ is back with Season 4!