वैसे हमने आपको कई सारे बेस्ट बजट स्मार्टफोन के बारे में बताया है लेकिन आज हम आपको Best Smartphone Under 50000 के बारे में बताने वाले है, तो अगर आपका भी बजट 50 हजार का है तो यह आर्टिकल आपके कई ज्यादा काम में आने वाला है।
Best Smartphone Under 50000
Best Smartphone Under 50000 :- आपमें से कई सारे लोग हमें पूछते रहते है की, भाई कोई ऐसा स्मार्टफोन बताना जिसमें रैम स्टोरेज कैमरा प्रोसेसर सब टॉप लेवल हो, तो हम उनसे यही पूछना चाहेंगे की आपका बजट क्या है आपका? और यदि आपको भी बजट की कोई कमी नहीं, तो उनको हम यही कहेंगे की Iphone या Samsung S23 Ultra ले लो फिर।
अब आप ये सवाल पुचोंगे की यह कितने है, तो जायदा नहीं बस एक से देढ लाख का है, तो अब आप बोलोंगे की भाई कोई Best Smartphone Under 50000 तक नहीं मिलेंगा क्या, तो भाई चलो आपको बेस्ट मोबाइल वह भी सिर्फ 50,000 के अंदर बताटने वाले है, तो चलिए आगे बढ़ाते है।
Also Like :- Best Phone Under 25000 | यह टॉप 3 फ़ोन आपको मिलेंगे सिर्फ 25,000 के अंदर में
लेकिन अगर आप अपनी अधि पेटी एक मोबाइल को खरीदने के लिए खर्च करने वाले हो तो इन बातो को जरुर ध्यान में रखना, उसमे कम से कम 256 की स्टोरेज होनी चाहिए, दूसरा पावरफुल प्रोसेसर होना चाहिए, जिसका आप AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 1 मिलियन से ऊपर आता हो, प्रीमियम फील आनी चाहिए देख के प्रीमियम ब्रांड की तरफ से होना चाहिए।
Top 3 Best Smartphone Under 50000
इन सभी के साथ ही उसमे टेली फोटो लेंस होना चाहिए उसके अंदर जिससे आप बहुत दूर का जूम कर पाओ, हां अगर Iphone है तो उसको एक्सेसलेवल पर काउंट किया जा सकता है, और आखिर में उसमे 3 से 5 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट तो होने ही चाहिए, तो आज हम आपको इस Best Smartphone Under 50000 के आर्टिकल में इन सारे क्राइटेरियास को जो फ़ोन फुल फिल करते है वह सब बताने वाले है।
- Vivo x90
हमारे लिस्ट नंबर 3 पे जो स्मार्टफोन आता है वो आता है Vivo 30 और vivo30 pro की तरफ जा सकते हो. क्युकी इसमें अच्छे कैमरे के साथ-साथ ब्यूटीफुल कर्व डिस्प्ले मिल जाती है और स्टार्टिंग प्राइसिंग 42000 के आस पास है और अगर आपको बजट एंड 50000 के आसपास है, तो आप Vivo x90 को भी कंसीडर कर सकते हैं, Vivo की जो X सीरिज है वह एकदम प्रीमियम और फ्लैग शिप लेवल की सीरिज है
जहा पर बोहोत ही अच्छे कैमरे के साथ साथ ही आपको बोहोत ही अच्छा डिजाईन मिलता है, और इसी के साथ ही टॉप नौच की पर्फोमंस में देखने को मिल जाती है, बात करे इसके स्पेसीफिकेशन के तो इसमें आपको सबसे पहले बता दे की यह स्मार्टफोन में आपको 6.78 inch की Full HD+ Amoled Display देखने को मिल जाती है, जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है।
विवो के इस Vivo x90 में आपको In-Display Fingerprint का सेंसर मिल जायेंगा, और साथ ही में इसके फ्रंट में शॉर्ट शंजेंशन का प्रोटेक्शन दिया गया है, और इसके बैक में AG फ्लोवरराइन ग्लास डिजाईन मिल जाता है, और बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको Mediatake की और से आने वाला Dimensity 9200 का Processor देखने को मिल जायेंगा।
Also Like :- Best Mobile Under 15000 In India | ये रहे टॉप 3 मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन
और अब हम आपके बता दे की इस स्मार्टफोन में आपको Primary Camera के अंदर में Triple Camera का Setup दिया गया है, जो की 50MP + 12MP + 12MP का है, और इसके Secondary Camera में आपको 32MP का Front Camera दिया गया है जिसकी मदत से आप रात में भी अच्छी सेल्फी निकाल पाओंगे, और इसका AnTuTu स्कोर भी 14 लाख से 15 लाख के बिच में आता है।
- Apple iPhone 13
अब हम बात करते है अपने नंबर 2 के स्मार्टफोन की तो हम आपको Apple iPhone 13 के बारे यहाँ बताएँगे, अब ऐसा क्यूँ आइये आपको फटा फट से बताते है, दोस्तों 50 हजार के बजट में सबसे ज्यादा Apple iPhone के डिवाइस ही सेल होते है, क्युकी Apple iphone दिवैसेस में एक तो अच्छी बात यह होती है की यूजर एक्सपीरियंस एक तो बोहोत ही तगड़ा देखने को मिलता है।
इसी के साथ Apple iPhone में आपको अपडेट भी काफी लंबे समय तक के मिल जाते है, और ब्रांड वैल्यू बोहोत ही जबरदस्त लेवल की मिलती है, तो अगर आप भविष्य में इसको बेचने की भी सोचते है तो आपको इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी मिल जाती है, खैर अभी तो आप लेने की सोच रहे हो तो हम बेचने की बात क्यूँ कर रहे है।
अब हम बात करते है Apple iPhone 13 के स्पेसीफिकेशन की तो यहाँ अपर आपको 6.1 inch की Super Retina XDR Display देखने को मिल जाएँगी, जोकि सिर्फ 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है, और बात करते है Primary Camera की तो उसमे आपको Dual करमा सेट अप दिया है, जो की 12MP + 12MP का है, अब आप यह मत सोचना की यह सिर्फ 12MP + 12MP के कैमरे है।
क्युकी आपको बता दे की भलेही Iphone के कैमरे 12MP के हो परंतु वह एंड्राइड के 100MP वाले कैमरे को काफी पीछे छोड़ देते है, और अब बात करते है Secondary Camera यानी की Front Camera की तो वह भी 12MP का ही है, जोकि एक TrueDepth Camera है, और आपको इस फ़ोन के बारे कुछ ज्यादा जानना है तो आप इसके ऑफिसियल वेब साईट या युटूब पर जाकर देख सकते हो।
- SAMSUNG Galaxy S23 5G
बाकी अब हम आगे बढ़ते है अपने इस Best Smartphone Under 50000 के आर्टिकल में और आपको बताते है हमारे नंबर 1 वाले स्मार्टफोन के बारे में, तो नंबर 1 पर आता है सैमसंग का यह SAMSUNG Galaxy S23 5G, अगर आपको अभी के टाइम पर 50000 के अंदर कोई फ़ोन खरीदना है और ख़ास कर अगर सैमसंग का फोन खरीदना है तो आप इसके तरफ जा सकते हो।
अब आपको यह फ़ोन हम क्यों बता रहे है जानते हो? क्युकी यहाँ पर SAMSUNG Galaxy S23 5G के अंदर सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको एक Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का Processor देखने को मिल जाता है, जोकि काफी तगड़ा है, और हमारे अनुसार जबरदस्त है, और उसी के साथ ही इसमें आपको Galaxy AI के सारे फयूचेर भी देखने को मिल जाते है जोकि S24 के साथ आये थे।
अब हम बात करते है SAMSUNG Galaxy S23 5G के स्पेसीफिकेशन की तो यहाँ पर आपको 6.1 inch की एक Full HD+ Amoled Display देखने को मिल जाती है, और जोकि सबसे अच्छी बात है की यह 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ वर्क करती है, और इस फोन का इन हैंड फील भी अच्छा है, हां बट थोडा सा छोटा आपको महसूस होंगा।
अब हम बात करते है इस फ़ोन के भी कैमरा सेट अप की, तो इसमें अभी आपको Vivo की तरह ही Primary Camera के अंदर में Triple Camera का Setup दिया गया है, जो की 50MP + 10MP + 12MP का है, और Secondary Camera में आपको 12MP का Front Camera दिया गया है, जोकि अच्छा खासा है औरो के मुकाबले में इस फ़ोन से आप 8k में विडियो रिकॉर्डिंग कर पाओंगे।
Conclusion
अब इस Best Smartphone Under 50000 के आर्टिकल के अंत में यही कहना चाहेंगे की हमने आपको यहाँ आज जितने भी फोन के बारे में बताया है यह सा काफी ज्यादा रिसर्च और एनालिसिस करने के बाद ही बताया है, और हां यह कोई भी स्पोंसर आर्टिकल नहीं है, और ना हम हम किसी भी गैजेट्स का यहाँ पर प्रोमोशन एवं एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा और आप इससे काफी ज्यादा समझ गए होंगे की आपको किस फ़ोन के साथ जाना चैये, तो बस ऐसे ही हमारे न्यूज़ और ट्रेडिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में अपनी फॅमिली एवं दोस्तों के साथ में शेयर भी कर सकते हो।
You Also Like :-
Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display सिर्फ 5000 के अंदर में
Best Phone Under 25000 | यह टॉप 3 फ़ोन आपको मिलेंगे सिर्फ 25,000 के अंदर में
Vivo T3 5G Launch Date | आखिर कब लॉच होंगा विवो का यह धासु और तगड़ा मोबाइल फ़ोन
FAQ
Which is the top 1 smartphone?
Xiaomi 13 Pro is the top 1 smartphone.
Which phone can I get for 50k?
Fero Royale X2 phone can you get for 50k.
Which phone is best under 40000 to 50000?
Motorola Moto G Stylus is best phone under 40000 to 50000.