भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के पास पैसा और Rohit Sharma Net Worth 2024 में कितने है, आइये हम आपको इस आर्टिकल में फुल डिटेल में बताते है, और साथ ही में हम आपको उनकी वाइफ और अन्य जानकारी भी देते है।
Rohit Sharma Net Worth 2024
आज के इस आर्टिकल में हम यह तो जानेगे ही की Rohit Sharma Net Worth 2024 में कितनी है, परंतु उससे पहले हम बात करते है इनकी कुछ पर्सनल लाइफ की, तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Rohit Sharma का जन्म 30 अप्रैल 1987 में महारास्ट्र के नागपुर जिले में हुआ, और उनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है. आपको बता हुए चले की Rohit Sharma एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है।
Rohit Sharma की कितनी है? संपत्ति के अलावा कहां-कहां से पैसा कमाते हैं? कप्तान लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक Rohit Sharma ने सीमित ओवर में कमल की परियां खेली इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उनके रिकॉर्ड बड़े शानदार हैं. इस वक्त रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान है. तीनों फॉर्मेट में ही टीम इंडिया की कप्तानी संभल रहे हैं, इसके अलावा रोहित शर्मा की रिकॉर्ड्स की बात करें तो उनके नाम जो सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड है वो है. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक यानी की तीन डबल सेंचुरी झड़ने का इसके अलावा रोहित शर्मा ने आईपीएल में भी कमल किया।
Also Like :- Manoj Dey Net Worth – मनोज डे की सालाना कमाई जानकर हैरान हो जओंगे
मुंबई इंडियन के कप्तानी के तौर पर उन्होंने सबसे ज्यादा बार यानी की पाच बार MI की टीम को खिताब भी जिताया है. वहीं Rohit Sharma की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो वो भी काफी कमल है. रोहित शर्मा इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, रोहित शर्मा लग्जरी लाइफ जीते हैं. रोहित शर्मा महंगी महंगी गाड़ियों का शौक भी रखते हैं।
महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाले Rohit Sharma के पास करोड़ रुपए की संपत्ति भी है, फैंस के मन में यही सवाल है की आखिरकार रोहित शर्मा के पास कितना पैसा ( Rohit Sharma Net Worth 2024 ) है. तो हम आपको बता दें की रिपोर्ट सबसे ज्यादा की संपत्ति है भारतीय रुपए में देखें तो यह करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति बनती है, मैच फीस के अलावा रोहित शर्मा आईपीएल के जरिए विज्ञापन के जरिए बतौर ब्रांड एम्बेसडर भी मोती कमाई करते हैं।
Rohit Sharma Wife
अब हम बात करते है Rohit Sharma के Wife के बारे में उसके बाद बाद हम आपको वापस Rohit Sharma Net Worth 2024 के टॉपिक के और ले चलेंगे. तो आपको बता दे की उनकी वाइफ का नाम Ritika Sajdeh है, और उन्होंने Rohit Sharma सर के साथ साल 2015 में शादी की है, और उनको एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम Samaira है और वह 5 साल है।
तो चलिए अब हम वापस से हमारे Rohit Sharma Net Worth 2024 के टॉपिक की और बढ़ाते है. बात करें तो बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें ए प्लस ग्रेड की कैटिगरी में रखा हुआ है, यानी की उन्हें हर साल ₹7 करोड़ बीसीसीआई सैलरी के तौर पर देती है. इसके अलावा टेस्ट मैच में 15 लाख की मैच फीस, ओडीआई क्रिकेट में अलग से मैच हुई T-20 में अलग से मैच फीस जो उन्हें मिलती है।
वो उनकी इनकम का एक अलग सोर्स है, वही आपको बता दें की Rohit Sharma को बीसीसीआई की तरफ से शतक लगाने के बाद बोनस के तौर पर भी पैसे मिलते हैं, वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में मुंबई इंडियन ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया हुआ है यानी की रोहित को 16 करोड़ की सीधी कमाई मुंबई इंडियन के कप्तान के तौर पर भी होती है।
Also Read :- Panchayat Season 3 Review | Prime Video की अब तक की सबसे बड़ी पेश कश
अगर Rohit Sharma की गाड़ियों की बात करें तो उनके पास महंगी महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं रोहित गाड़ियों का शौक भी रखते हैं, वह हर साल कुछ ना कुछ गाड़ी खरीदते ही रहते हैं. अगर रोहित की गाड़ियों की वो नज़र डालें जो उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 एम सीरीज की एक कर है जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ है।
Rohit Sharma IPL
इसके अलावा उनके पास लैंबॉर्गिनी उ रुस कर भी है जो उन्होंने साल 2022 में खरीदी है जिसकी कीमत ₹3 करोड़ बताई जाती है इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज़ ऑडी स्कोडा फॉर्चूनर जैसी भी तमाम गाड़ियां मौजूद है, Rohit Sharma के घर की बात करें तो रोहित शर्मा के पास एक लग्जरी फ्लैट भी मौजूद है वे एक लग्जरी फ्लैट के मलिक हैं, ये है फ्लैट टावर बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर मौजूद है और इस फ्लैट की अगर कीमत की बात करें तो यह 30 करोड़ बताई जाती है।
Rohit Sharma के पास सी फेसिंग 6000 स्क्वायर फीट का ये फ्लैट मौजूद है, और ये वाकई आलीशान है इसकी इनसाइड या तस्वीरें को जब भी देखें तो लगता है की रोहित शर्मा का ये जो घर है वाकई एक महल जैसा है. इसके अलावा Rohit Sharma की बात करें तो विज्ञापन से भी उनकी मोती कमाई रोहित शर्मा 12 बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं।
जिसमें जिओ वीडियोकॉन देसी तमाम बड़ी-बड़ी और महंगी कंपनियों शामिल है, आपको बता दें की और ब्रांड एम्बेसडर बतौर विज्ञापन के तौर पर Rohit Sharma एक मोती कमाई करते हैं, आपको बता दे की रोहित शर्मा हर साल IPL से करोडो रूपये छाप लेते है, जिसकी कोई गिनती भी नहीं सकता है, जिस वजह से उनकी जो नेट वर्थ है वह हर साल बढ़ते रहते है।
Conclusion
अब हम आपको Rohit Sharma Net Worth 2024 के बारे में बताये तो यह Rs 214 crore लगभग में है. और हो सकता है की हम जब यह अर्टिकल लिख रहे है तो उनकी नेट वर्थ और भी बढ़ जाए करके, और वैसे भी अब T-20 वर्ल्ड कप आ चुका है तो वह इसमें करोडो रुपये कम भी लेंगे।
अंत में हम यही कहना चाहेंगे की उनके पास करीब 200 करोड़ की संपत्ति है संपत्ति को लेकर आपकी जो कुछ राय है कमेंट करके जरूर बताएं, और ऐसे ही न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भूले, और इस अर्टिकल को अपने सोशल मीडिया में भी शेयर अवश्य करें।
You Also Like :-
Manoj Dey Net Worth – मनोज डे की सालाना कमाई जानकर हैरान हो जओंगे
Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट
Kalki 2898 AD REVIEW | जानिए कैसा है Kalki का इंट्रोडक्शन वाला Bujji & Bhairava
FAQ
What is Rohit Sharma’s net worth?
Rohit Sharma’s net worth is $24 million.
What is the net worth of KL Rahul in 2024?
KL Rahul net worth of 2014 is INR 101 Crores.
What is the total income of IPL 2024?
$99.31 million is the total income of IPL 2024.
How rich is MS Dhoni?
$127 million USD MS Dhoni rich.