हां जी तो आपने पंचायत वेब सीरिज का सीजन 3 तो देख ही लिया होंगा, लेकिन हमें पता है की आपको उसका एंडिंग का पार्ट समझ में नहीं आया होंगा, तो आज हम यहाँ Panchayat Season 3 Ending Explained में आपको बताने वाले है।
Panchayat Season 3 Ending Explained
अब हम ने ऐसा इसीलिए बोला है की आपको Panchayat Season 3 का एंडिंग भाग इसलिए नहीं समझ होंगा क्युकी इसमें एक से ज्यादा ऑप्शन दिख रहे है, और इस Panchayat Season 3 Ending Explaine के आर्टिकल में यह भी बता दे की गुड नहीं बल्कि सबसे बढ़िया न्यूज़ यह है की पंचायत सीजन 4 जल्दी ही आयेंगा।
लेकिन वाह तक पोहचना कैसे है वह रास्ता आप लोग ढूंढ नहीं पा रहे हो खो गये है थोडा सा, टेंशन मत लीजिये अभी हम ज़िंदा है, आज इस आर्टिकल में हम आपको Panchayat Season 3 की पूरी Ending Explaine में समझाते है पूरी डिटेल में, और साथ ही साथ सीजन 4 में क्या क्या हो सकता है वह भी इस आर्टिकल में बताएँगे।
Also Read :- Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट
तो इस आर्टिकल के सुरुवात में हम एक वार्निंग चेतावनी देना चाहेंगे, जिन्होंने Panchayat Season 3 के सारे एपिसोड नहीं देखे है, क्यूँ की यह पढ़कर आपको कुछ भी नहीं समझ में आयेंगा. हां अगर आपने सारे एपिसोड देखे है तो यह आर्टिकल आपके काम में आयेंगा. तो भाइयो इस सीजन का सबसे बड़ा सवाल ये ही है की इस शो लास्ट एपिसोड में प्रधान जी के ऊपर गोली चलाई तो चलाई किसने, यह बीके वाले गुंडे कौन भेज सकता है।
अब हमारे पास सीधा जवाब नहीं है इसका तो उसके लिए हम आपको 3 ऑप्शन दे रहे है, जो सही लगे आपको उसको सेलेक्ट कर लेना. पहला सबसे इजी टारगेट है विधायक जी, इनके ऊपर इनजाम दल सकते हो. प्रधान जी और विधायक जी इनकी दुश्मनी सीजन 2 से चली आ रही है. और Panchayat Season 3 में तो पूरा वर्ल्ड वॉर ही छीड गया था. इन दोनों में।
Panchayat Season 3 Explained
अब जोकि भूषण टीम विधायक जी के टीम का मेंबर है, और सचिव जी के एक्सम वाले दिन उसमे फ़ोन घुमाके इन लोगो की लोकेशन पहले ही बता दी थी, तो यार डेफिनेटली पहला शक तो विधायक जी के ऊपर ही जाता है. जो ऑलरेड्डी 2 गुंडे भेज चुके थे, वह कबूतर मास्टर का गेम फिनेश करने के लिए. और फिर सितारा सिंह की वजह से जो बदनामी हुई विधायक जी की उसका बदला कम से कम गोली से लिया जाए तब ही बदला बराबर से पूरा होंगा।
Also Read :- Savi Movie Review 2024 | कैसी है यह मूवी, जाने क्या है इसका रिव्यु
अब हम आपको ऑप्शन नंबर 2 बताते है, जिसमे विधायक से एक कदम ऊपर सांसद जी का नाम लेना पड़ेंगा, जिनके एक फोन पर खुद विधायक जी का गुस्सा भी थंडा हो गया था. इनकी एक बात बड़ी अच्छी लगी हमें राजनीती पहलवानी की तरह नहीं बल्कि शतरंज की गेम की तरह खेली जाती है. और क्या पता इसीलिए सांसद जी खुद को यानी राजा को बचने के लिए अपने सामने खड़े होने वाले वजीर को बदलने का मन बना लिया होंगा।
नहीं समझे ना आप, चलो बताते है, देखो विधायक जी है थोड़े शॉक टेम्पर्ड आदमी इनको काबू में करना आसन नही है, जिसका सैंपल आपने खुद ही लास्ट सीजन में देखा ही होंगा. और कुता कबूतर के चक्कर में विधायक जी का पोलिटिकल करियर वैसे भी ख़तम ही होने वाला है।
Also Read :- Mr And Mrs Mahi Movie | जानिए कैसी है राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की
तो उसके लिए कोई नया सैनिक ढूंडना पड़ेंगा न बस यही से आता है सबसे खतरनाक सबसे डेंजरस ऑप्शन नंबर 3 खुद प्रधान जी, हा जी हमने यह बोला की प्रधान जी ने खुद पर गोली चलवाई है, मानोंगे अरे आपके हाथो में बन्दुक आ जाये और सामने खड़े इंसान पर निशाना लगाना हो तो गोली कंधे पर कैसे लग सकती है भाई, तो हो सकता है की जानबूझकर निशाना मिस कर दिया हो।
Panchayat Season 3 Ending
अब सोचने वाली बात यह है की Panchayat Season 3 आखिर प्रधान जी खुद अपनी जान धोके में क्यों डालेंगे. और इसका जवाब बोहोत कमाल का है नाम के आगे से प्रधान हटा कर विधायक जो लिखना है, और सर पर जब खुद सांसद जी का हाथ आ जाये तो 50% वैसे ही पूरा हो गया, बाकी बचा 50% उसके जितने के लिए बस लोगो को अपनी और खीचना पड़ेंगा।
अब इसके अपने कंधे पर एक छोटी सी गोली नहीं खा सकते अपने प्रधान जी, कब तक फुलेरा की गलियों में ही घूमते रहेंगे, पुरे स्टेट राज्य को कंट्रोल में करना चाहते है, और एक बात 100% कंफोर्म है, यह सांसद वाला कैरेक्टर सीजन 4 में सबसे बड़ा गेम चेंजर होंगा. और प्रधान जी इनके तास का एक्का होंगे. अब प्रधान जी को ज्यादा सीधा मत समझो इज्जत बचने के लिए मंजू देवी को टुटा पैर चलते हुए पंचायत ऑफिस तक लेकर गए थे, सिर्फ फायेदे के लिए।
Also Read :- Kalki 2898 AD REVIEW | जानिए कैसा है Kalki का इंट्रोडक्शन वाला Bujji & Bhairava
और तो और वह कबूतर मास्टर की जान को खतरे में दाल दिया था, बिना एक बार भी सोचे सिर्फ विधायक के खिलाफ खुद को खड़ा करने के लिए. तो अब मुद्दे की बात यह है की अगर प्रधान जी अगर विधायक का चुनाव लढ जाते है, तो फिर फुलेरा का अगला विधायक कौन हो सकता है. सोचो सोचो, देखो बॉस नॅशनली सचिव जी यहाँ सब लोगो के फेवरेट बन जायेंगे।
जो आपको याद दिला दूँ की अब सचिव जी आईआईएम वगेरा नहीं कर सकते है, क्यूँ की अब इनके ऊपर पुलिस केस लिखा जा चुका है. तो एग्जाम वगेरा गया तेल लेने, इसका कोई भी फायदा नहीं है, सरकारी नौकरी भी जायेंगी तो अब करियर बनाना है तो पॉलिटिक्स में घुसना ही पड़ेंगा।
Panchayat Season 3 – Panchayat Season 4
और सचिव जी के सबसे बड़ा मौका यह हो सकता है की वह प्रधान जी के पोस्ट लिए खड़े हो जाए, और बाकी काम तो दोस्त लोग कर ही देंगे. जित 101% पक्की होंगी, और यदि Panchayat Season 4 में ऐसा सच में होता है तो फिर विकास का भी प्रमोशन पक्का होंगा. और यह भी सचिव बन जायेंगे. और फॅमिली प्लानिंग का प्रेशर थोडा हल्का भी हो जायेंग।
बाकी प्रल्हाद चा तो बैठे ही है सचिव जी और विकास भैया का साथ देने के लिए, क्या पता प्रधान जी विधायकबन जाए तो इनको भी किसी काम धंदे से लगा दे, यह सब तो चलो फिर भी थिक है, लेकिन सीजन 4 का असली ट्वीस्ट जानते हो क्या, सबसे बड़ा रायता फ़ैलाने वाला है रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी प्रेम कहानी में, और हो सकता है की पंचायत में पहली बार हम लोगो को लव अंगेल भी देखने को मिल जाए।
तीन डायरेक्शन वाला प्यार, रिंकी सचिव जी और विधायक जी की बेटी अब क्युकी विधायक जी खु मार पिट के चक्कर में पुलिस स्टेशन पोहच गए है, और पिछला रिकॉर्ड भी कुछ ख़ास नहीं है, प्लस सांसद जी की टेढ़ी नजर है इनपे तो बोहोत ज्यादा चांसेस बनते है अगले इलेक्शन में विधायक जी खुद नहीं बल्कि अपनी बेटी को चुनाव में खड़ा करे, प्रधान जी वर्सेज विधायक जी की बेटी के बिच में इलेक्शन लाधा जायेंगा।
तो बिच बिच में सचिव जी से भी मुलाकात होती रहेंगी, और इसी नोक झोक में लव स्टोरी पैदा होना मुस्किल नहीं है. वैसे भी रिंकी एंड सचिव जी की लव स्टोरी फ़िलहाल दामाद जी एंड रवीना के कंधो पर चल रही थी, खुल्लम खुला प्यार करेंगे वाला रोमांस इनके बिच में कभी हुआ ही नहीं, और जैसे ही पंचायत सीजन 3 में जब यह सीक्रेट पता चलेंगा ना की प्रधान जी ने खुद पर गोली चलाई है।
Conclusion
जिस वजह से सचिव जी का आईआईएम का सपना टूट गया और राजनीति में घुसना पड़ा, वही से आप समझ लो सचिव जी और प्रधान के बिच का रिश्ता नहीं सा हो जायेंगा. जिस वजह से रिंकी के साथ इनकी लव स्टोरी भी सड़क पर आ जाएँगी. और इन सब के बिच में दोस्ती बनि रही यह सबकी जिम्मेदारी अगले सीजन में प्रल्हाद चा की होंगी।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Mr And Mrs Mahi Movie | जानिए कैसी है राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की यह साल 2024 =
Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट
Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी
FAQ
Is Panchayat season 4 coming?
Panchayat Season 4 is already in the works.
Does Panchayat have season 3?
Season 3 of Panchayat has arrived on Amazon Prime Video.
How many seasons are there in Panchayat?
3 seasons are available in Panchayat.