Vivo T3 5G Launch Date | आखिर कब लॉच होंगा विवो का यह धासु और तगड़ा मोबाइल फ़ोन, क्या होंगी इसकी कीमत

Vivo भारत के लोगो का सपना कम पैसे में पूरा कर रहा है, और हाल ही में एक न्यूज आई है विवो के एक और नए स्मार्टफोन को लेकर जी हां हम Vivo T3 5G Launch Date की ही बात कर रहे है।

Vivo T3 5G Launch Date

Vivo T3 5g Launch Date :- Vivo ने हाल में कुछ महीने पहले अपना एक और नया बेस्ट बजट स्मार्टफोन भारतीय टेक्नोलॉजी के मार्किट में लॉच किया, और आपके जानकारी के लिए बता दे की Vivo T3 5G Launch Date 21st March 2024 है. विवो के जो फ़ोन होते है ना वह सच में वैल्यू फॉर मनी होते है, पर क्या यह भी विवो का मोबाइल उस काबिल है या नहीं आइये बात करते है।

Vivo T3 5g Launch Date :- जैसा की आप सभी को पता ही होंगा की विवो के जितने स्मार्टफोन होते है वह अपने यूनिक लुक और डिज़ाइन के लिए जाने जाते है. और वैसे ही Vivo T3 5g में भी आपको डायमंड कट का एक अलग ही डिजाईन देखने को मिलता है, जोकि आपको प्रीमियम जैसा फ़ोन का लुक प्रोवाइड करता है. और हां यह देखने इतना इतना जबरदस्त है की आप को ऐसा बिलकुल भी नहीं लगेंगा की यह फ़ोन बैक साइड से प्लाटिक का है।

Also Read :- Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display

विवो के इस Vivo T3 5g में आपको पीछे में ट्रिपल कैमरा का सेट दिया गया है, जिसके बारे में हम आपको आगे में बताएँगे, और इस फ़ोन का डिजाईन तो अच्छा है ही साथ ही में यह काफी पतला भी है, जीको आपको ज्यादा हेवी भारी सा महसूस नहीं होंगा, और यह केवल 188.4 GM का है, पर इसको हाथ में पकड़ते ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है की यह इतना वजनदार होंगा करके।

अब यदि आपकी भी इच्छा है इस स्मार्टफोन को देखने की तो हम आपको इसका ऑनलाइन खरीदने का लिंक दे रहे है, जहा से जाकर आप इसके और भी कलर वेरियंट और रैम स्टोरेज को चेक कर पाओंगे. विवो के इस Vivo T3 5g में आपको 2 कलर वेरियंट देखने को मिलते है पहला Crystal Flake और दूसरा Cosmic Blue, और जैसे जैसे लाइट गिरता है ना इसके ऊपर इसके कलर बदल जाते है।

Vivo T3 5g – Vivo T3 5g Price In India

अब हम बात करते है Vivo T3 5g के पोर्ट एंड बटन की, तो इसमें आपको स्पीकर ग्रिल्स, युयसबी टाइप सी, माइक्रोफोन और सिम कार्ड ट्रे यह इसके बॉटम में देखने को मिलते है, और इसके लेफ्ट हैंड साइड में कुछ नहीं है, ऊपर में नॉईस कान्सलिंग माइक्रोफोन है, और राईट हैंड साइड में वॉल्यूम बटन और पॉवर ओन ऑफ बटन, हा क्युकी इसमें Full HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की वजह से इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

डिस्प्ले वगेरे तो ठीक ठाक है, और Performance भी अच्छा है, जो की हमें ऐसा लगता है की विवो के जितने भी T सीरिज वाले स्मार्टफ़ोन है वह सब ही बेस्ट और अच्छे ही होते है Performance के मामले में और ख़ास कर यह Vivo T3 5g यह फ़ोन, अब ऐसा क्यूँ इसका जवाब ये है की इसमें आता है Dimensity 7200 का एक तगड़ा और धासु Processor जो एक 4nm के ऊपर बेस्ड है।

आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की Vivo T3 5g का 8 GB RAM और 128 GB वाला वेरियंट सिर्फ 19,999 रुपये में देखाने को मिल जायेंगा फ्लिप्कार्ट या और भी किसी अन्य इ कॉमर्स साईट पर, जोकि आपको कुछ कार्ड या बैंक डिस्काउंट मिला कर सिर्फ 17 हजार या 18 हजार में देखने को मिल जायेंगा।

Vivo T3 5g Specifications – Vivo T3 AnTuTu Score

आपके जानकारी के लिए बता दे की Vivo T3 5g का AnTuTu स्कोर वह 7 लाख 25 हजार तक का आता है, जो वाकई में काफी जबरदस्त है. जोकि अक्ट्चुली में अगर आप रियल वर्ल्ड गेमिंग में देखोंगे तो आपको पता चल जायेंगा, और याद रखिये दोस्तों इसकी जो कीमत होने वाली है वह 20 हजार के अंदर ही होने वाली है।

अब हम बात करते है Vivo T3 5g के कुछ मेन Specifications की, तो सबसे पहले इसमें आपको 5000mAh की एक बड़ी सी बैटरी देखने को मिल जाएँगी, जिसको चार्जिंग करने के लिए इसके साथ ही 44W का एक बड़ा सा अडाप्टर चार्जेर भी दिया गया है. तो इसकी बैटरी आपको आसानी से दिन भर पुर जाएँगी, क्युकी इसका प्रोसेसर जो है वह 4nm का है।

अब हम बात करते है Vivo T3 5g के Display के बारे में, तो इसमें आपको एक काफी ब्यूटीफुल सा डिस्प्ले दिया गया हैं, जिसके अगर आप साइड में देखोंगे तो इसके जो बेजल्स है ऊपर के और साइड के वह काफी पतले है, और अवरेज साइज के चिन्ह है, Display के बारे में बात करे तो 6.67 inch का एक Full HD+ AMOLED Display जो की 120Hz रिफ्रेश रेट का है।

इसी के साथ ही इसमें HDR का सपोर्ट भी है, जोकि नेटफ्लिक्स में भी है, इसमें हम मल्टीमीडिया की भी बात कर ही लेते है, तो मल्टीमीडिया में आपको स्टीरिओ स्पीकर और ब्राइट AMOLED Display भी देखने को मिलता है, तो आपको इस फ़ोन के इस्तेमाल करने में काफी अच्छा फील होंगा।

पर हम Vivo T3 5g के Os Features के बारे में एक दो बात कहना चाहेंगी की हां इसमें आपको funtouch Os जोकि Android 14 के साथ आता है वह देखने को मिलता है, और इसकें 2 साल तक के आपको मेजर अपडेट मिलने वाले है, और 3 साल के सिक्यूरिटी अपडेट भी मिल जायेंगे, बट हां इसमें Funtouch Os 14 है जिसमे प्री इंस्टाल ऐप आते है पर टेंशन मत लीजिये उनको आप अनइंस्टाल भी कर पओंगे।

Vivo T3 5G Review

वैसे हम आपको यह भी बता दे की इसमें आपको हायब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसमें आप या तो Dual Nano सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाओंगे या फिर एक सिम कार्ड और एक SD Card यानी मेमोरी कार्ड, सेंसर के बारे में बात करते है तो इसमें आपको ऑल मोस्ट सभी सेंसर दिए गए है, जिसमे से हमें पर्सनली In display finger print और Face Unlock वाला सेंसर अच्छा लगा।

कनेक्टिविटी की बात करते है तो इसमें आपको 5G की कोन्नेक्टिविटी देखने को मिल जाएँगी, जो 8 बैंड के साथ आते है, और ड्यूअल 4G के साथ भी. और हां सबसे अच्छा इसमें आपको Wifi 5 का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेंगा. जोकि ड्यूअल बैंड Wifi है, Bluetooth Version v5.3 भी है।

अब हम बात करते है इसके कैमरा की, तो देखिये इसमें Ultra Wild Angel का कैमरा नहीं है, यु नो की यह जो एक अलग ट्रेंड हो रहा है Ultra Wild निकाल देने का हमें पर्सनली इतना अच्छा नहीं लग रहा है, खाई छोडो… अब हम बात करते है Vivo T3 5g के Primary Camera की तो इसमें आपको 50MP + 2MP का कैमरा देखने को मिल जायेंगा और इन दो नो के निचे में ही एक Flicker Sensor का कैमरा भी दिया गया है।

Credit – Traking Tech

अब बात करे Vivo T3 5g के फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 16MP का एक Front Camera दिया गया है, जिससे आप  Night, Portrait, Photo, Video, Dual View, Live Photo यह सभी फयूचेर का इस्तेमाल कर सकते हो।

Conclusion

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको Vivo T3 5g Launch Date के साथ साथ ही इसके Specifications के बारे में भी जानकारी दी है, आप ऐसे ही टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में एवं अपने संपर्क में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन

Top 3 Best Smartwatches | Bluetooth Calling और AMOLED Display सिर्फ 5000 के अंदर में

Samsung Galaxy Watch 7 | जानिये क्या है इस स्मार्टवॉच के Specification

FAQ

vivo t3 5g launch date?

vivo t3 5g launch date is 21st March 2024.

Is vivo T3 a good phone?

Yes, vivo T3 is a good phone under Rs 20,000.

Is Vivo T3 5G waterproof?

Yes, IP54 Dust and Water resistance.

Who is best phone in vivo?

Vivo Y56, Vivo V29e, Vivo V25 is best phone in vivo.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply