Panchayat Season 3 Review | प्राइम विडियो की अब तक की सबसे खरनाक वेब सीरिज, जानिए कैसा पंचायत का सीजन 3

जसका इंतेजार हम सभी कर रहे थे वह वेब सीरिज आखिर कार प्राइम विडियो पर रिलीज हो चुकी है, और इस आर्टिकल हम आपको Panchayat Season 3 Review देने वाले है।

Panchayat Season 3 Review

Panchayat Season 3 Review :- इस साल की सबसे बड़ी दुविधा हम लोगो के लिए सिर्फ एक थी Panchayat Season 3 या फिर Mirzapur Season 3, कौन शो पहले देखना पड़ेंगा यह चुनना पड़ेंगा, फिर पता चला 28 मई 2024 को पब्लिक के लिए फुलेरा के दरवाजे खुल जायेंगे. और प्राइम वाले चच्चा की महेर बानी से हमने यानी की मैंने यह शो दो दिन पहले ही देख लिया था।

यकीं मानोंगे आप पूरा शो देखने के बाद हम आपको इस Panchayat Season 3 Review में इमानदारी से एक लाइन में बताऊ यह Panchayat Season 3 कम और Mirzapur Season 3 ज्यादा लग रहा है, यह कैसे मुमकिन है यही सूच रहे हो ना आप, बॉस इस बार पंचायत में बोहोत कुछ होने वाला है जो आपने सपने में भी नहीं सोचा होंगा,एक दम अनएक्सपेक्टेड।

Also Like :- Kalki 2898 AD Budget

Panchayat Web Series के सीजन 2 को देखने के बाद आपको लगा होंगा की शायद इस लेवल के इमोशन को एक्स्पेरियांस करना शायद नामुमकिन होंगा. अब नहीं हो सकता, पर भाई Panchayat Season 3 Review में हम आपको बता दे की इसके तीसरे सीजन कैमक्स उस सीजन से सच्ची में बता रहे है 100 गुना ज्यादा खतरनाक है, हम बता रहे है Mirzapur का भी लेवल क्रोस कर दिया है इन लोगो ने।

एक और बात आपको हम इस Panchayat Season 3 Review में बता दे की इसके आखिर के एपिसोड के लास्ट के 20 मिनिट में जो होंगा ना उसके एक सिनेमाँ बोला जाता है, ज्यादा बड़ी बात नहीं बोलेंगे, अनुराग सर की Gangs of Wasseypur की यादे ताजा हो गई।

Also Like :- Satyaprem Ki Katha Movie Review In Hindi

Panchayat Season 3

TVF इसका तो दूसरा नाम ही इमोशन है, यह लोग बोहोत अच्छे से जानते है, की सिनेमा के परदे पर असल जिंदगी को कैसे दिखाना है. वही किया है इस बार इस Panchayat Season 3 के शो ने, रियल लाइफ में हर बार सब बढ़िया बढ़िया नहीं होता. कभी आते है असंभव चैलेंजेस वही पंचायत 3 को स्पेशल बनायेंगे।

इन्फक्ट ऐसा पहली बार होंगा जब आप लोग Panchayat Season 3 का एंडिंग का भाग गूगल पर सर्च करोंगे, इसमें आपको इमोशन के साथ साथ सस्पेंस और थ्रील में भी दिमाग लगाना पड़ेंगा. और सबसे बेस्ट न्यूज़ सुनलो सीजन 3 लास्ट बिलकुल भी नहीं है, कैमक्स के बाद एक चीज 101% बिलकुल कंफोर्म है की Panchayat Season 4 जरुर आयेंगा, और जल्दी आयेंगा बोहोत ही जल्दी।

अब बात अगर हम लोग Panchayat Season 3 Review की कर ही रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की, इसमें कुल 8 एपिसोड है. जोकि 35 से 40 मिनिट तक के है और पूरा शो देखने के लिए आपको आराम से 6 घंटे का बलिदान देना होंगा।

Also Read :- Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट

इस Panchayat Season 3 शो की कहानी वही से लौटती है जहा पर हम लोगो को छोड़ो था, पहला सीन देखते ही ऐसा लगेंगा ही नहीं पुरे 2 साल बिट गए लास्ट सीजन देखे हुए. नया क्या मिलेंगा इस बार सीजन 2 के कमप्यारिजन में Panchayat Season 3 फॅमिली ड्रामा बोहोत ही कम और पोलिटिक्स कहानी को ज्यादा इन्वोल करेंगा।

Panchayat Season 3 Amazon Prime

Amazon Prime Video की Panchayat इस वेब सिरिजे के पिछले दो सीजन ने आपका इंट्रोडक्शन फुलेरा गाव में रहने वाले लोगो से करवाया था, लेकिन इस सीजन 3 में खुद फुलेरा गाव मेन लीड कैरेक्टर करने वाला है. और ऐसा इस पचायत वेब सीरिज में पहली बार होंगा जब पूरी की पूरी विलन की फ़ौज एंट्री मारेंगी. जिसके सरदार विधायक जी को आप सभी अच्छे से जानते होंगे।

विधायक जी का कैरेक्टर बोहोत ही कम इस्तेमाल हुआ था पिछले दो Panchayat के सीजन में, लेकिन इस बार इस Panchayat Season 3 में सारी शिकायत डू हो जाएँगी, ये बंदा अकेली ही पूरी कास्ट पर भरी पद गया है. हम बता रहे है Panchayat का नाम बदल कर Mirzapur रख देना चाहिए।

क्युकी विधायक जी Vs फुलेरा के वालो के बिच इस बार जंग नहीं बल्कि पूरा वर्ल्ड वॉर होने वाला है. क्या आपको लगता है की एक लौकी की वजह से जेल जा सकता है, आप लोग हसी मजाक सोच रहा है, लेकिन पंचायत के अंदर यह मैटर बोहोत ही सीरियस बन चूका है. यही फरक है इस बार पंचायत में बातो बातो में सिकी लढाई का सोलुशन नहीं निकलेंग. मुलाकात और मुक्का लात से शो की शुरुवात और एंडिंग जरुर होंगी।

Also Read :- Singham Again 2024 Movie

यदि आपने भी Panchayat Season 3 का ट्रेलर देखा है तो वह प्रल्हाद चच्चा का हसी वाला सिन जिसको देख कर पूरा हिदुस्थान खुश हो रहा था. आप सोच भी नहीं सकते वह तक पोह्चने के लिए क्या क्या करना पड़ेंगा. बस ऐसा ही है यह शो इस बार जिसमे बहार से सब कुछ हसी मजाक और अंदर अंदर कुछ ऐसे ट्वीस्ट जिसमे जंग बिलकुल आर पार की लढी जाएँगी, बात जन पर आ जाएँगी।

Panchayat 3 Review

DDLJ तो आप सभी ने देखि ही होंगी, इस बार SRLJ सचिव जी रिंकी ले जायेंगे देखने को तैयार रहिये. सिर्फ इतना बता सकते है, जो सोच रहे थे हम लोग वह फैनाली हो गया है. और हां भैया जी जवान पठान के बाद शाहरुक खान का कमबैक दुनिया में सबसे बड़ा होंगा, गलत गजब बेज्जती वाली बात होंगी. अगर इनकी इस Panchayat Season 3 को देखने के बाद आप अगर शाहरुक खान से ज्यादा खुशा ना हुए तो।

गजब बेज्जती वाले इस बंदे का कैरेक्टर सच में इस Panchayat Season 3 का एक्सफैक्टर बनकर आया है. पंचायत जैसे शो बॉलीवुड फिल्मो से अलग क्यों फील होते है, क्युकी इसमें कोई भी हीरो हिरोइन नहीं होती, कोई भी कैरेक्टर शो में कभी भी इम्पोर्टेंट बन सकता है।

Panchayat यह वेब सीरिज के चाहे सीजन 1 सीजन 2 या फीर Panchayat Season 3 की तो यह एक टीम एफर्ट वावाला शो है, जिसमे सचिव जी प्रधान जी कहानी में लीड हो सकते है, लेकिन प्रल्हाद चच्चा और विकास सीजन के सबसे बड़े स्टार बन जाए, यही ताकत है इस शो की जब पूरी दुनिया शहर के तरफ भाग रही है।

Also Read :- Munjya | जानिए कैसा है साल 2024 के हॉरर मूवी का ट्रेलर

तब  Panchayat एक छोटे से गाव के अंदर इतने इंट्रेस्टिंग सी कहानिया सुना रहा है, और हां सच में Panchayat Season 3 देखने के बाद आपको अगर मौका मिलेंगा तो आप सब कुछ छोड़कर फुलेरा गाव में एक कमरे का मकान खरीदोंगे।

Panchayat Season 3 Rating IMDb

इस आर्टिकल के अंत में हम आपको बता दे की Panchayat Season 3 को हमारे और से हम 5 में से 5 स्टार की रेटिंग देंगे, और आपके जानकारी के लिए बता दे की पंचायत वेब सीरिज को IMDb पर 8.9 Out of 10 star की रेटिंग मिली है, जोकि उन्हें केवल 24 घंटे के अंदर ही 86,000 लोगो ने वोट करके दी है।

पहला स्टार हमने इस Panchayat Season 3 को इस लिए दिया है की इस सीजन को पिछले दो सीजन से कुछ अलग ही बना देना, जो दीखता है वह नहीं दिखाना जो बिकता है उसको बेचने के लायक कंटेंट बनाना, और दूसरा स्टार शो का कैमक्स स्पेशली शो के लास्ट में वाले एपिसोड में ऐसे ट्वीस्ट और टर्न आने वाले है जिसके बारे में आपको यकीं ही नहीं होंगा की आप लोग पंचायत ही देख रहे हो ना।

Credit – Filmi Indian

तीसरा स्टार इसलिए की पचायत वेब सीरिज में इतने रिलेटेबल कैरेक्टर बनाना स्पेशली प्रल्हाद द स्टार, सचिव जी विथ रिंकी, और विधायक जी वर्सेज प्रधान सब कुछ ध्यान में रहेंगा शो ख़तम होने के बाद, चौथा स्टार बिना कोई बजट बिना कोई फेमस एक्टर सिर्फ राइटिंग और टैलेंटेड एक्टर के दम पर इंडिया का सबसे बड़ा और सबका फेवरेट शो बनाना राइटर साहब 3 इडियट्स मूवी का तौहफा काबुल करो।

आखिरी स्टार यानी की 5 स्टार इसके इमोशन बिलकुल नेचुरल सिर्फ दिखेंगे नहीं बल्कि फील भी करोंगे आप अपने अंदर, उसमे सस्पेंस घुसा देना वाव यार, तो बॉस 2024 में अब तक जो भी देखा है कोई भी फिल्म कोई भी सीरिज सब कुछ सेड में रख दो क्युकी Panchayat नंबर 1 था है और रहेंगा।

Conclusion

तो बस आज के लिए इतना ही हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे आपके साथ Panchayat Season 3 Review की जानकारी साझा की है, और आप ऐसे ही रिव्यु वाले आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Satyaprem Ki Katha Movie Review In Hindi

Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी

Kalki 2898 AD Trailer | आखिर कब रिलीज होंगा प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर

FAQ

Panchayat season 3 release date?

Tuesday 28 May is the Panchayat season 3 release date.

Is Panchayat season 3 free to watch?

New users who wish to watch Panchayat Season 3 free on Prime Video.

Panchayat Season 3 Rating IMDb?

Panchayat Season 3 Rating IMDb is 8.9 Out Of 10.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply