यह मैच शाम 7:30 PM बजे से CSK के होम ग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेंगा.
इस पिच पर स्टार्टिंग में हुआ था की इस पिच पर स्पिनर्स को विकेट नहीं मिल रही थी स्पिनर या स्पेसर किसको ज्यादा विकते मिलेंगी.
लेकिन इस पुच पर जब जब बड़े मैच खेले गए है, उस मैच में स्पिनर ने विकेट जरुर निकली है.
एमए चिदम्बरम स्टेडियम की इस पिच पर अब तक IPL के कुल 138 मुकाबले खेले जा चुके है.
जिसमे फर्स्ट इवेनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 72 बार और सेकंड इवेनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 बार जीती है.
KKR Vs SRH का मैच हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जितने वाली है.