थेयटर में एक ऐसी फिल्म आई है जो अपने नाम से नहीं अपने काम से टिकेट बुक कर देंगी, जीहाँ हम बात करने वाले है Kartam Bhugtam Movie Review की, तो आइये जानते है कैसी है यह साल 2024 के दूसरी जादू टोना मूवी…
Kartam Bhugtam Movie
Kartam Bhugtam Movie :- अच्छा एक बताओ साल 2024 में सब्सी अच्छी फिल्म कोंसी देखि आपने यह कमेंट करके बताये, बॉलीवुड के अंदर. आराम से सोच कर बताओ हम आपको कुछ मूवी का सजेशन भी दे देते है. शैतान अजय देवगन रीमेक सिनेमा बाकी एक्टर जिस फिल्म के लिए गलियाँ खाते है, उसके ठीक उल्टा अजय देवगन की यह मूवी जिसमे तालियाँ ख़तम हो जाती है. काफी लोग शैतान को देख कर थेयटर में अंकम्फोतेबल हो गये थे।
Kartam Bhugtam Movie :- वश जिस गुजराती फिल्म की यह रिमेक थी, उसकी कहानी सच में काफी डिस्टटबिंग लग रही थी. और अगर आप यदि उन लोगो में से जिनको इस टाईप का अनप्रेडिक्टटेबल सस्पेंस दीमाग से छेड़ छाड़ करने वाला सिनेमा सच में पसंद आता है, और एक बार फिर से थेयटर में जो शैतान को देखते टाइम फील किया, उसको दुबारा जीने की डेयरिंग आपके अंदर सच में मौजूद है।
Also Like :- Bahubali Crown of Blood & Kartam Bhugtam Movie Review
Kartam Bhugtam Movie :- तो आपके लिए एक खजाना खुलने वाला है, क्युकी थेयटर में एक ऐसी फिल्म आई है जो अपने नाम से नहीं अपने काम से टिकेट बुक कर देंगी, जीहाँ हम बात करने वाले है Kartam Bhugtam Movie Review की, इस फिल्म का टाइटल किसी वार्निंग चेतावनी जैसा लगता है ना, जैसा करोंगे, वैसा भारोंगे. कर्मा इस फिल्म का कोंसेप्त भी है और कंटेंट भी है।
जैसा की आप लोगो ने यदि न्यूज़ पेपर पढ़ा होंगा तो उसमे आपको एक बढ़ाही इंट्रेस्टिंग राशी फल का पेज नजर आया ही होंगा, एस्ट्रोलॉजी आज आपका दिन कैसा जायेंगा, वह पहले से बता देता है कोई, तो इस फिल्म के जो लीड कैरेक्टर है वह अपनि चलती फिरती एस्ट्रोलॉजी की पूरी डीशनरी है. जो सामने वाले का हाथ पकड़ के उसकी पूरी जनम कुंडली निकल लेते है. और इस Kartam Bhugtam Movie में इनको भविष्य दिखता है।
Kartam Bhugtam
Kartam Bhugtam Movie :- इस फिल्म में जीनको भविय दिखता है उनको साल नहीं महीना ठीक दिन भी नहीं बल्कि एक्सक्ट टाइम भी बता सकते है ये किसी की मौत का. सवाल पुचोंगे तो जवाब इनके लिए साइंस है, सब कुछ पहले से ही लिखा हुआ है बस उसको पढ़ने के लिए भगवान पर भरोसा होना चाहिए।
फीर इस Kartam Bhugtam Movie में आता है इन एस्ट्रोलॉजी जिंदगी में एक ऐसा आदमी, जिसका काफी बड़ा Bad Luck है. जैसे करोडो का खजाना हो, और ताले की चाबी ये खुद खा जाये, उसका भविष्य सिर्फ देखना ही नहीं है बल्कि बदलना भी पड़ेंगा, और यदि यह सच हो जाता है तो अन्ना और भगवान दोनों के बिच का अंतर ख़तम सा नहीं हो जायेंगा. और जानते हो असंभव धीरे धीरे संभव होने लगता है, क्युकी रातो रात अन्ना के सायंस से इस आदमी के बैंक बलेंसे में जीरो बढ़ने लग जाते है।
Also Like :- Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर
अब लेकिन फिर होता है कुछ ऐसा इस Kartam Bhugtam Movie में, जिसको सुनकार और देखकर आपके होश उड़ जायेंगे, क्युकी अन्ना का लक्की चैंप हॉस्पिटल के बेड पर पोहोच जाता है. और जानते है डॉक्टर ने बिमारी कौनसी बताई, ईमाजीनेशन ये अपने दिमाग में नकली लोग बनाके उनसे बाते करता है जैसे किसी दूसरी ही दुनिया में जीता है. अब आप जरा आराम से ये सोचकर बताना जिस अन्ना को हम भगवान बनाने को तक तैयार हो गए थे, क्या वह एक्सिस्ट भी करते है या उसका देमाग ही उनका घर है।
खा गए ना धोका की कैसे इस Kartam Bhugtam Movie की कहानी 10 से 15 सेकंड में कैसे यूटर्न मारकर एंड की और पोहोच गई, यह है इस Kartam Bhugtam फिल्म का कंटेंट, इजुजन का नाम सूना है जो दिखता है वह होता नहीं, और जो होता है वह आपका दीमाग देखने नहीं देता. एक तरीके का हिप्नोटिजम आप फिल्म के इशारो पर नाचते हो. सच बता रहे है बोहोत टाइम बाद ऐसी फिल्म देखि हमने जो अपनी कहानी के दम पर ऑडियंस को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिस कर रही है।
Kartam Bhugtam Movie Review
आपको बता दे की इस Kartam Bhugtam Movie बजट भी ज्यादा नहीं है और ना ही वोह एक्टर जिनका स्टारडम लंबा चौड़ा है, बस जो है तो एक डिफरेंट यूनिक चालाक कहै जिसको आपको सोल्व करना है. Luck नाम की एक मूवी है जिसमे संजय दत्ता उर्फ़ संजू बाबा है. अगर अपने वह फिल्म देखि है तो आपको सच में शाबाशी आप लोग सच में थ्रीलर के दीवाने हो यार आप….
Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म
भाई साहब Luck के साथ साथ जिन्होंने अजय देवगन की KAAL भी देखि है, तो आप लोग खुद को बॉलीवुड के जेम्स बांड भी बोल सकते हो, क्या कमाल का टेस्ट है सस्पेंस फिल्मो में आपका. उन दोनों ही फिल्मो का नाम हमने इसके लिए लिया क्युकी Kartam Bhugtam Movie के डायरेक्टर भी सेम ही है. अब तक आपको समझ में आ ही गया होंगा की इस फिल्म में सस्पेंस टॉप लेवल का होंगा।
एक्स फैक्टर इस Kartam Bhugtam Movie का यह है की, ये जो अजय देवगन की फिल्म शैतान का था अनप्रेडिक्टटेबल कहानी जिसका क्लैमक्स तो छोड़ो अगले सीन में क्या होंगा वह भी तुक्का नहीं मार सकते. और इसमें सरप्राइज वाली चीज ये है, जो श्रेयस तलपडे कॉमेडी वाली फिल्मो का फेस माने जाते है वह सबको चौकाने के लिए इस बार ट्रेडजी बनकर आये है।
पुष्पा की आवाज में डायलोग सुनकर तो आप लोगो ने वैसे तो कई सारे पैसे उडाये होंगे. अब जरा एक्टिंग पर भी ध्यान दो श्रेयस का कैरेक्टर इस Kartam Bhugtam Movie में आपके तोते उड़ा देंगा यकीं मानो. और सामने विजय राज़ है जिनको अक्ट्चुली में एक भी डायलोग बोलने की जरुरत ही नहीं पड़ती. क्युकी इनका चेहरा ही काफी है पब्लिक को कनफूजन में डालने के लिए।
Also Like :- Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर
बस दिक्कत ये है की Kartam Bhugtam Movie यह एक स्माल स्केल की फिल्म है. जिसकी एडिटिंग वगेरा भी अवरेज है, और म्यूजिक वगेरा भी ठीक ठाक ही है. विजुअल्स बेस्ट नहीं है. जैसे ये लोकल मार्किट की टेबल 500 रुपये वाली, और उसी के सामने एक दम सेम टू सेम ब्रांडेड दूकान वाली 5000 रुपये वाली, दोनों में Quality और डिजाईन का फरक होता है ना समझ गए ना बॉस एकदम वैसा ही।
Kartam Bhugtam Story
इस मूवी का पहला कांसेप्ट बोहोत यूनिक डिफरेंट और रिलेटेबल भी है क्युकी एस्ट्रोलॉजी बहुत ही कॉमन सी चीज है. और इस Kartam Bhugtam Movie का दूसरा फिल्म में आचानक से आने वाले ट्वीस्ट और टर्म्स, जो किसी ने अभी दूर दूर तक एक्स्पेक्ट नहीं किये होंगे, तीसरा विजय राज़ का ओवर पॉवर फुल स्क्रीन प्रेजेंट स्पेसिअली भगवान की फोटो लेकर रूम में बैठते है, जिन्हें देख कर कुछ कुछ होता है राहुल।
अब हम आपको Kartam Bhugtam Movie इस के नेगेटिव बताये, तो देखो यार इसमें फिनिशिंग की प्रॉब्लम है, जैसे मान लो कहानी सुनके दीमाग में इमाजिन करके जो मजा आया उसको मैच नहीं कर पाते विजुअल्स. और दूसरी गडबड सेकंड हाफ सुरु होते ही आपको वह चीज बता देना जो अक्ट्चुली में इस फिल्म की एंडिंग होनी चाहिए. नरेशन का स्टाईल थोडा इधर उधर बिखरा हुआ है।
Conclusion
तो भाइयो अगर कुछ अलग देखना है मॉस और और मोटिवेशन से हटकर तो आपको हमारे और इस Kartam Bhugtam Movie के लिए ग्रीन लाइट है, पर आप इस फिल्म को OTT पर ही जाकर देखना, सिनेमाघर में पैसे मत बर्बाद करना, वही पैसे से आप अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 देख सकते हो, तो उसको बचा कर रखो. अब इस लेख के अंत में हम Kartam Bhugtam Movie को 3.4Out Of 5 स्टार की रेटिंग देना चाहेंगे. और इस फिल्म को IMDb पर 6.9 Out Of 10 Star की रेटिंग मिली है।
बस आज के लिए इतना ही फिर मिलते है एक और नए रिव्यु वाले आर्टिकल में, हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Kartam Bhugtam Movie का रिव्यु और इसकी स्टोरी बताई है, आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर भी शेयर कर सकते हो जिससे हमें थोडा बहोत फायदा हो, और आपका पूरा फायदा होने के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप भी जॉइन कर सकते हो वह पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ मिलते रहेंगी।
You Also Like :-
Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर
KGF 3 Movie Release Date | जानिये कब रिलीज होंगी यश की ‘केजीएफ 3’ मूवी
Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म
FAQ
Kartam Bhugtam Release Date?
Kartam Bhugtam Release Dat is 17 May 2024.
Kartam bhugtam release date ott?
Kartam bhugtam release date ott is not conformend.
Kartam Bhugtam cast?
Kartam Bhugtam cast is Vijay Raaz, Shreyas Talpade, Madhoo, Aksha Pardasany, Gaurav Daagar. Gaurav, Rohann Sharma. Raja.
Kartam bhugtam director?
Kartam bhugtam director is Soham Shah.