आज इस आर्टिकल में हम 2 कंटेंट का का रिव्यु करने वाले है, पहला Bahubali Crown of Blood और इसी के साथ ही में दुसारा Kartam Bhugtam का भी, तो आइये जानते है इन Bahubali Crown of Blood & Kartam Bhugtam Movie Review के बारे में।
Bahubali Crown of Blood & Kartam Bhugtam Movie Review
तो आज के इस Bahubali Crown of Blood & Kartam Bhugtam Movie Review के आर्टिकल में हम सबसे पहले Bahubali Crown of Blood के 2 एपिसोड का रिव्यु करेंगे, क्युकी दो ही एपिसोड्स आये थे, बाकी एपिसोड्स हर वीक्स में एक बार आयेंगे. और दूसरी मूवी देखि हमने थेयटर में Kartam Bhugtam जिसकी ना तो किसी तरह की हाईप है, और ना ही मेकर्स इसका हाइप बना रहे है. लेकिन हमने देखि और हमारा क्या अनुभव एक्स्पेरिंस रहा इन दोनों को लेकर आइये अब बात करते है।
वैसे तो हर रोज कोई ना कोई फिल्म एवं वेब सीरिज रिलीज हो ही रही है, पर हम आपको केवल उसी फिल्म और वेब सीरिज का रिव्यु देते है जोकि हमें लगता है की आपको इसके बारे में पता होना चाहिए, वरना आप यदि किसी भी फिल्म और वेब सीरिज को देखते हो तो आपका समय बर्बाद हो जाता है, इसको को ध्याम में रखते हुए हम इस लेख में एक साथ फिल्म और वेब सीरिज का रिव्यु करने वाले है।
Also Like :- Murder in Mahim Web Series Review | जियो सिनेमा की की अब तक की सबसे अच्छी
Bahubali Crown of Blood
सबसे पहले बात करते है Bahubali की, तो Disney Plus Hotstar पर रिलीज हो चुकी है, SS Rajamaouli की प्रोडक्शन की अनिमेटेड सीरिज Bahubali Crown of Blood, सीरिज सुरु होती है कटप्पा के नरेयेशन के साथ, की कैसे बाहुबली को छल से भल्लाल्देव ने मारा था, फिर कैसे महेंद्र बाहुबली का जन्म हुआ और उसने कैसे बदला लिया वगेरा वगेरा. मतलब ऑलमोस्ट 1 मिनिट 30 सेकंड के इस नरेशन में कटप्पा आपको Bahubali Movie के दोनों पार्ट की स्टोरी का बैकड्राप देंगा।
उसके बाद Bahubali Crown of Blood में कटप्पा बतायेंगा की कैसे रक्त देव उर्फ़ काल दूत आयेंगा, बाहुबली की माँ.. बाहुबली को मारने, सॉरी थोडा लिखने में गड़बड़ हो गई, दो एपिसोड सिर्फ 20 से 25 मिनिट के आस पास, एपिसोड छोटे है पर सीधा अपने स्टोरी को पकड़ के चलते है, और साथ ही में अच्छी है इसकी हिंदी डबिंग. जिसमे हमें Iconic आवाजे फिर से सुनने को मिली, जिन्होनो पुराने कैरेक्टर को डब किया था।
Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म
Bahubali Crown of Blood इस सीरिज में बाहुबली की आवाज शरद केलकर की है, लेकिन भाई साहब काल दूत यानी की रक्त देव की आवाज है राजेश खट्टर, और क्या जच रही थी, उस कैरेक्टर पर उनकी आवाज, इन दो एपिसोड में रक्त देव केवल थोड़ी समय के लिए ही स्क्रीन पर है, लेकिन यह एक बहोत ही स्ट्रोंग कैरेक्टर है ऐसा हमें फील होता है. पर एक बात हमें खटक गई है यार, यहाँ पे ना एनिमेशन बहोत ही पांचट लगा।
Bahubali Crown of Blood Review
Bahubali Crown of Blood इस सीरिज में बोहोत ही बेसिक सा एनिमेशन है, पुरे सीरिज में मतलब की इन दो एपिसोड में. कही जगह हमें ऐसा लगा की एनिमी की कोई सीरिज देख रहा हु, स्पेसिअली फाइट सिक्वेन्सेस में. अक्ट्चुली ऐसा फील हुआ की यह लोग प्रयास कर रहे है की एनिमेशन स्टाईल वाला फाइट सिक्वेंस लाये. एंड जो शैडो लाइट दिखाई गई है, हर कैरेक्टर पर, या इतना हार्स लाइट कैसे हो सकता है, हर कैरेक्टर पर, वह भी साइड में पूरा लाइट लाइट देख रहा है।
खैर अभी Bahubali Crown of Blood इस सीरिज की स्टोरी पूरी तरह से रिविल नहीं हुइ है, मोस्टली स्टोरी अभी कटप्पा के अभी इर्द गिर्द घूम रही है. बाहुबली को रक्त देव के साथ ना बचाने के लिए अब कटप्पा को देश निकाला दिया गया है वगेरा वगेरा जोकि आपने ट्रेलर में देखा ही होंगा. तो स्टोरी वाइज अब तक तो अच्छी लग रही है यह सीरिज डायलोग काफी अच्छे लिखे गए है।
डायरेक्शन एंड विजुअल अपेक्षण भी अच्छा लगा, इस Bahubali Crown of Blood इस सीरिज का, लेकिन एनिमेशन अच्छा हो सकता था, वैसा इसका एनिमेशन किया है, Graphic India ने जिन्होंने The Ledgend Of Hanuman बनाई थी. वैसे इसके दोनों ही एपिसोड ग्रिपिंग तो है, और कही पर भी स्टोरी लाइन में भटकते हुए हमें नजर तो नहीं आई, आगे के एपिसोड भी अगर अभी ही ला देते तो अच्छा होता।
Also Like :- Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर
खैर जैसे ही Bahubali Crown of Blood इस सीरिज के नए एपिसोड आयेंगे तो हम वापस से आ जायेंगे Review लेके, वैसे जब से यह Bahubali Movie आई है, Bahubali नाम अक्ट्चुली एक एडजेक्टिव सा बन गया है, जैसे की लाइक शाहरुक खान इस द रियल बाहुबली ऑफ़ द बॉलीवुड, धोनी इस द रियल बाहुबली ऑफ़ द क्रिकेट वगेरा वगेरा, वैसे इस साल CSK आज का मुकाबला CSK Vs RCB का मैच जीतेंगी या नहीं, आप हमें कंमेंट में भी बता सकते हो।
Kartam Bhugtam Movie Review
अब हम बात करते सेकंड फिल्म Kartam Bhugtam Movie Review की, तो देखो जैसा नाम है Kartam Bhugtam, मतलब जैसी करनी वैसे भरनी, जैसा करोंगे वैसा भुगतना पड़ेंगा, तो यहाँ है देव नाम का एक कैरेक्टर जिसको अदा कर रहे है श्रेयस तलपडे. जो न्यूझी लैंड में रहता है. लेकिन अपने पुश्तेनी जमींन की डील को लेकर प्रॉपर्टी के काम काज को लेकर इंडिया भारत में आया है।
लेकिन उसका काम नहीं हो रहा, तो मजबूरन वह आ जाता अन्ना के पास जिसका रोल विजय राज़ निभा रहे है इस Kartam Bhugtam Movie में. जिन्होंने एक अस्त्रोलोजर का रोल किया है. तो यहाँ से कहानी आगे बढती है, हमें पर्सनली इस मूवी का फर्स्ट हाफ काफी स्लो लगा. परंतु इंटरवल ब्लॉक बढ़िया था, लेकीन उसकी इंटरवल ब्लॉक से लेकर आगे की कहानी आपको पता चल जाएँगी, टोटली प्रेडिक्ट टेबल और वह से आपका इंटरेस्ट ही ख़तम हो जायेंगा।
Kartam Bhugtam Movie
And we get the known Exactly की आगे की कहा इस Kartam Bhugtam Movie में क्या होंगी. मतलब क्या होंगी ये पता नहीं चलेंगा, हम बता नहीं सकते नहीं तो पूरी कहानी पता चल जाएँगी, बट यहाँ फर्स्ट और सेकंड हाफ दोनों ही टोटली अलग डिफरेंट है. फर्स्ट हाफ स्टोरी बिल्डिंग तो सेकंड हाफ सस्पेंस थ्रिलर, जी हाँ यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है।
Also Read :- KGF 3 Movie Release Date | जानिये कब रिलीज होंगी यश की ‘केजीएफ 3’ मूवी
इस फिल्म में आपको कभी अजय देवगन की शैतान तो कभी विक्रम की आय फिल्म की याद बार बार आएँगी, दोनों बड़े बड़े नाम लिए है हमने, मतलब देखो सिनेमा अच्छा है आपको इंगेज करके रखता है, एंड इवन सेकंड हाफ में सस्पेंस एंड थ्रील आपको अच्छे तरीके से मिलेंगा, पर भी यह मूवी एक टोटली प्रेडिक्टटेबल है. और यह Kartam Bhugtam Movie आपके मन में सवाल भी खड़े करेंगी की, क्या अस्त्रोलोजर या किसी भी भविष्य बताने वाले इंसान पर भरोसा करना भी चाहिए या नहीं।
Conclusion
या अपने करम को लेकर हमेशा जागृत रहना चाहिए, सिख तो दे जाती है यह फिल्म साथ ही में मनोरंजन भी अच्छा खासा करती है. परंतु इसके स्लो स्टोरी लाइन की वजह से हम इसे 3.5 Out Of 5 स्टार की रेटिंग देंगे, मूवी अच्छी है आराम से फॅमिली के साथ देख सकते हो नो इशू तो बस इस लेख में इतना ही फिर मिलते है एक और नए रिव्यु वाले अर्टिकल में।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल भी पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको एक साथ दो मूवी और वेब सीरिज का रिव्यु दिया है, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करके हमें सहायता कर सकते हो, और ऐसे ही न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर
Heeramandi Reviews | जानिये कैसी है ये 3 आस्कपेक्ट वाली वेब सीरिज
Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म
FAQ
Who was the son of Bahubali?
son of Bahubali is Mahendra Baahubali.
Who played Shiva in Bahubali?
Prabhas is played Shiva in Bahubali.
Who killed Baahubali?
Katappa is killed Baahubali.
Kartam Bhugtam movie release date?
17 May 2024 is the release date of Kartam Bhugtam movie.