Amazon Prime Video वालो ने की गद्दारी 17 तारिक का बोलकर 15 तारिक को को युटूब चैनल पर अपलोड किया Panchayat Season 3 Trailer, आखिर क्या है इसके पीछे का सच आइये जानते इस रिव्यु आर्टिकल में।
Panchayat Season 3 Trailer
देख रहा है बिनोद 17 तारिक का बोलकर 15 तारिक को ही Amazon Prime Video वालो ने Panchayat Season 3 Trailer वा दल दिए युटूब चैनल पे, साला दगा बाजी कर रहा है ये Prime Video वाला, और नहीं तो क्या? वैसे Panchayat Season 3 का फ़ाइनली Trailer आ गया है, उस वजह से ख़ुशी तो है, खैर कोई नहीं।
Amazon Prime Video की ये Panchayat Season 3 की यह Web Series का Trailer देखकर जो प्राइम विडियो यूज करने वाले उपयोगकर्ताओ को जो ख़ुशी हुए है वह सच में कई गुना ज्यादा है, जिसको हम शब्दों में बया नहीं कर सकते है।
Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म
सचिन जी यानी अभिषेक त्रिपाठी जी इस Panchayat Season 3 Trailer में हमें नजर आ रहे है, इसका साफ साफ यह मतलब है की ये इस सीजन में भी हमें नजर आने वाले है, अब इसके पिछले सीजन 2 में जब एंड हुआ था तो उसमे सचिन जी का ट्रान्सफर दिखाया गया था. पर हम लोग तो अभी भी देख रहे है, सचिन जी अभी भी इस सीजन 3 के ट्रेलर में है, मतलब ट्रान्सफर कैंसिल।
Panchayat Season 3
Amazon Prime Video के इस Panchayat Season 3 Trailer को देखने के बाद हम तो काफी खुश है भाई, क्युकी 2 मिनिट 35 सेकंड के Web Series के ट्रेलर में हमें यह पता चल रहा है की कैसे फुलेरा गावं अब पोलिटिक्स में जोर पकड़ रहा है, और अब इलेक्शन भी सर पर है, तो भूषण जो है कैसे विधान के साथ मिलकर करंट प्रधान को को उसकी सिट से हटाकर अपनी सत्ता बनाना चाहता है, ये सब इस नए पंचायत की कहानी है।
As Expected Panchayat सीरिज ने अपनी कहानी को आगे बढ़ाते हुए काफी अच्छी तरह से इस Panchayat Season 3 Trailer के नए सिक्वल को तैयार किया, जोकि हमें इसके सीरिज में भी देखने को मिलेंगा. पर जितना इस वेब सीरिज का ट्रेलर इंट्रेस्टिंग है, उतना ही यह वेब सीरिज का फ्लेवर पुराना है, भाई पिछले 2 सीजन की तरह ही यहाँ पर भी कुछ उन्हीं पुराने फेमस डायलोग का यूज किया गया है।
जो की आप इस Panchayat Season 3 Trailer को देखकर पहचान भी जओंगे, जिसमे से एक फेमस डायलोग यह है “देख रहा है बिनोद“. जिसमे हमें ऐसा लगता है की इस वेब सीरिज में पुराने ही दाल को एक नया तडका लगया गया है. हमें तो फिर भी इस वेब सीरिज के इस सीजन से उम्मींदे ज्यादा है, क्युकी दिल जुड़ गया है यार इस पंचायत से।
Panchayat Season 3 Amazon Prime
Amazon Prime Video की Panchayat यह वेब सीरिज के पिछले दो सीजन आप उठाकर देख लो है वह इमोशन है इस वेब सिरीज में जो किसी भी आम इंसान को खुद से जोड़ लेता है. और जैसे की हमें Panchayat Season 3 Trailer को देखकर यह पता चल रहा है किस सीजन को देखने के लिए आपको इसके पिछले 2 सीजन देखने होंगा. जोकि जरुरी है।
Also Read :- KGF 3 Movie Release Date | जानिये कब रिलीज होंगी यश की ‘केजीएफ 3’ मूवी
खैर यदि अपने इसके पहले सीजन देखे है या नही देखे है तो आपका भाई पिछले 2 सीजन के Recap रिकैप लेकर आयेंगा ना, देख ली लेना कुछ दिनों में, जिसके लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर के रख सकते हो।
देखो अब यदि हम बात Panchayat Season 3 Trailer की कर ही रहे है तो, आपके जानकारी के लिए बता दे की यह ट्रेलर उसी टाइम पर वायरल बन गया, जैसे ही स्क्रीन पे वो शो का थिम सोंग बजा. जिसमे अपने आप ही लोगो के दिमाक का रिवैंड बटन दबा गया. लगभग दो साल की यादे पंचायत सीरिज के साथ जुडी हुई वह सब वापस आ गई है 2 मिनिट में, ट्रेलर का रिलीज होने वाकई में सक्सेस फुल रहा।
परंतु जब हमने Panchayat Season 3 के इस Trailer को देखा तो हमें बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं हुआ की हम वापस से इस 2 साल बाद देख रहे है. जैसे हमने कल ही शो का पिछला सीजन देखा था. लेकिन अब यह बात सच में कंफोर्म है, की इस बार इस वेब सीरिज का तीसरा सीजन पिछले दो सीजन के मुकाबले में उसका लेवल दो गुना ज्यादा अच्छा होंगा, क्युकी कॉमेडी के साथ ही इस वेब सीरिज में सस्पेंस थ्रीलर भी जुड़ चूका है।
यह OTT प्लेटफार्म वाले सच में बड़े चालाक हो है यार, ये लोग सबसे ज्यादा महनत करते है कंटेंट लिखने में, डायलोग ऐसे लिख देते है की ऑडियंस का ध्यान बाकी चीजो में जाता ही नहीं है, देखो ट्रेलर सिर्फ एक नाम बिनोद सुनकर ही हमें इतना मजा आ गया, जीको हमें पूरी 2 घंटे की मूवी देखने पर भी नहीं आता, क्युकी इसका असली चैंपियन इसकी स्टोरी राइटिंग है।
Heeramandi Reviews | जानिये कैसी है ये 3 आस्कपेक्ट वाली वेब सीरिज
Panchayat Season 3 Release Date in India
अब हम बात करते है Amazon Prime Video की इस Panchayat Season 3 के Release Date की, तो यह वेब सीरिज Amazon Prime Video पर आपको 28 मई 2024 को देखने को मिल जाएँगी, पर प्लीज प्राइम विडियो वालो इस वेब सीरिज को 28 मई को ही लाना, कही इसमें में कोई बदलाव मत कर देना, क्युकी आपको आदत है बिना बताये ही डेट बदल देनी की।
ये तो हो गया Panchayat Season 3 Trailer का रिव्यु, अब हम बात करते है एक और बात फिल्म इंडसट्री वालो की, तो यह लोग टेंशन में है की फिल्मे क्यों नहीं चल रही, अरे भाई जब घर बैठे बैठे ऑडियंस को ऐसा कंटेंट देखने को मिलेंगा, वह भी सिनेमा वाला तो वह भला कही और क्यों जायेंगे, क्युकी Amazon Prime Video वाले और कई सारे अन्य OTT प्लेटफार्म वाले ऐसे वेब सीरिज को रिलीज करते रहे तो।
फिल्मे सिनेमाघर में क्यूँ नहीं चल चल रही है इसका जवाब आपको Panchayat Season 3 Trailer को देखकर मिल जायेंगा. सुकून नाम का शब्द सुना है वो पंचायत का पर्याय वाची है, ऐसा शो जिसका नया एपिसोड हर रोज देख सकते है हम, बिना कुछ सोचे और ब्रेक लिए, एक फॅमिली कंटेंट जिसमे डबल मीनिंग कंटेंट ही नहीं, सिर्फ इमोशन का ही इस्तेमाल किया जाता है।
Conclusion
क्युकी इस Panchayat Season 3 Trailer में इतना अच्छा कंटेंट है, जिसको यदि 200 करोड़ के बजट में बनी वाली फिल्म भी देखे तो वह शर्म से मर जाए. इसकी एक वजह यह भी है की पंचायत सीरिज का कनेक्टशन ऑडियंस पब्लिक के साथ में काफी सॉलिड है. जिसमे हीरो हिरोइन नहीं बल्कि सिर्फ एक्टर है. जिनको रियल लाइफ से ज्यादा लोग रील लाइफ से जानते है. जो अपने नाम से नहीं बल्कि काम से लोगो को इम्प्रेस करते है।
तो बस दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक और नए मनोरंजन या इंफोर्मेशन से संबंधित वाले आर्टिकल में, हम आशा करते है की आपको हमारा लिखा हुआ यह आर्टिकल पोस्ट पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपके साथ Panchayat Season 3 Trailer के रिव्यु और उसकी जानकारी साझा की है, आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो, और ऐसे न्यूज़ और अपडेट आपने ने लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Heeramandi Reviews | जानिये कैसी है ये 3 आस्कपेक्ट वाली वेब सीरिज
Manjummel Boys Review | जाने कैसी है यह साल 2024 की Malayalam Movie
Srikanth Movie | साल 2024 की सबसे बेस्ट बायोपिक मूवी, जाने कैसे है यह राजकुमार राव की फिल्म
FAQ
पंचायत सीजन 3 कब रिलीज हो रहा है?
पंचायत सीजन 3 28 मई 2024 को प्राइम विडिओ पर रिलीज होंगी.
मैं पंचायत सीजन 3 कैसे देख सकता हूं?
पंचायत सीजन 3 को आप प्राइम विडिओ पर देख सकते हो.
पंचायत सीजन 3 कब आ रहा है?
भारत में पंचायत वेब सीरिज का सीजन 3 28 मई 2024 आ रहा है.
पंचायत की शूटिंग कहां हुई है?
पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिल्हे में हुई है.
पंचायत की कहानी क्या है?
अनुकूल परिस्थितियों के आने पर मनुष्य का हृदय परिवर्तन हो जाता है और वह अपनी कुवृत्तियों का त्याग करके सद्वृत्तियों की ओर अग्रसर होता है, यह पंचायत की कहानी है.