Crew Movie 2024: मूवी देखने से पहले एक बार रिव्यु पढ़ लो, वरना बाद में रोओंगे

दोस्तों करीना कपूर खान, कीर्ति सनुन और तब्बू की Crew Movie 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और इस मै को मै अपने नज्जिकी सिनेमाघर में देख कर आ रहू, और मै नहीं चाहता हु की आपके पैसे बर्बाद हो, इसलिए हम आपको क्रू (Crew) मूवी का रिव्यु इस आर्टिकल में दे रहे।

Crew Movie 2024

दोस्तों इस साल 2024 में एक मूवी आई है, क्रू (Crew Movie 2024) नाम से जिसमे आपको करीना कपूर खान, कीर्ति सनुन और तब्बू यह तीनो हीरोइन लीड रोल में नजर आएँगी, हां दोस्तों महिलाये (Female) लीड रोल की फिल्मे वैसे भी हमें काफी कम देखने को मिलती है. और उपर से कॉमेडी और भी कम होती है।

इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत भी है, दिलजीत का रोल मुझे फिर भी ठीक लगा पार कपिल शर्मा क्यों? Why? इनको दिया हुआ रोल कुछ भी समझ में नहीं आता. अगर इनका रोल किसी और को भी देते तो चल जाता, छोटा सा रोल है पर उतना इम्पैक्ट फुल और इंट्रेस्टिंग नहीं. मुझे ऐसा लगा था की इस फिल्म में कपिल शर्मा है तो इनको लेकर Crew Movie में कुछ ट्वीस्ट और स्टंट देखने को मिलेंगे, अगर दाल ही देते तो क्याही बात होती, पर नहीं सस्स्ते में निपटा दिया कपिल पाजी को।

The Crew Movie Release Date: जाने कब रिलीज होंगी साल 2024 की सबसे ज्यादा कॉमेडी वाली फिल्म

Crew Movie – The Crew Movie

क्रू मूवी आपको तीन मेन किरदार देखने को मिलेंगे, जो कोहिनूर एयर लाइन्स में काम करते है, और उनकी एयर लाइन्स हो गई है बैंक कर्रप्ट, जिसकी वजह से इन तीनो का पगार पानी बंद है, और इस वजह से इनके घर की हालत भी ख़राब है. एक दिन उनको पता चलता है की उनकी ही  एयर लाइन्स में हमेशा सोने की संग्लिंग की जाती है.और उन्हें वह पर दीखता है एक सुनहरा मौक़ा।

अब आगे क्या होता है वह आप मूवी में ही देख लेना, और Crew Movie बस 2 घंटे की ही है, तो यह स्लो फिल नहीं होती, अत्लिस्ट पहले इंटरवल तक तो नहीं, पर जब इसका दूसरा हाफ आता है तो यह डाउन होने लगती है, जिसकी वजह लास्ट वाइल्ड है. पर यह फिल्म के लास्ट के एंडिंग में भी कुछ ट्वीस्ट और टेंट्स की वजह से आपका भरपूर मनोरंजन करती रहती है।

Crew Movie Review

अब ये क्रू फिल्म वाले ग्लैमर का जलवा दिखाकर पैसा छापेंगे यह तो पक्का है, क्युकी इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट मिल चूका है, जिस वजह से आप लोग इस मूवी को अपने परिवार (Family) के साथ देख सकते हो, और इसकी एक वजह यह भी की इस फिल्म मूवी में जितनी भी गालिया थी वह सब बदल दी गई है, और उनको डबिंग कर दिया गया है, यहाँ तक की चु शब्द को बदल दिया गया है।

इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में 

इस फिल्म में अडल्ट वन लाइन्स है, और वह भी एक दम दीप दीप यानि काफी गहराई तक, और अगर आप अपनी बहन या घर के किसी बुजुर्ग के साथ Crew Movie देखने जाने वाले हो तो अपने दीमाक को खोल कर जान. एकदम ज्यादा उम्मींद और एक्स्पेक्टटेशन लेकर इस फिल्म को देखने मत जाना यह मै आपको पहले ही बोल दे रहा हु।

Crew Movie यह फिल्म वन टाइम वाच मूवी है, और आपको आपका मनोरंजन देने का पूरा काम यह मूवी करती है, क्रू इस फिल्म में ऐसा कोई डायलोग या किरदार भी नहीं है जिसको याद रखा जा सके, पर फिर भी जैसा की हमने बोला आपको इस फिल्म में मनोरंजन पूरा मिलेंगा।

Crew Movie Release Date

करीनाकीर्ति और तब्बू की Crew Movie भारतीय सिनेमाघरों 29 मार्च 2024 को रिलीज हो चुकी है, और इसने रिजिक के पहले दिन ही काफी अच्छी मोटी कमाई भी करली, एक दिन में ही 20 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया, और इसकी एक वजह ये भी की इस फिल्म में हमें कपिल शर्मा देखने को मिल रहे है, कपिल शर्मा की भी इन हिरोइन के साथ साथ एक अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है।

शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

Crew Movie Trailer

करीना कपूर खान, कीर्ति सनुन और तब्बू की Crew Movie का जब ट्रेलर आया था, तो लगा था की यह मूवी में हमें कुछ दम ख़म देखने को मिलेंगा, क्यों की इस तीन हेरोइन के साथ साथ कपिल शर्मा और दिलजीत  भी है, जिससे इस फिल्म में एक अलग ही सस्पेंस बनेगा, पर इस फिल्म के दुसरे हाफ जहा वह सोना लुटने का प्लान करते है, तब वह आपको ऐसा फिल होंगा की हम कोई सस्ती या पाईस्ट वाली मूवी देख रहे है।

ऐसा मै इसलिए बोल रहा हु, क्युकी यह लोग सब कुछ प्लान कर रहे है पर क्रू मूवी में इतना आसानी से बता दिया की हां भाई यह तो इन एक्ट्रेसो बाये हाथ का खेल है. मेरा मतलब कुछ तो सस्पेंस या बिल्डअप करवाते ना, और हां एक बात और इस पूरी फिल्म में इतने सारे प्रोडक्ट की एड्स हो रही है ना की आप चाहकर भी इनको अनदेखा नहीं कर सकते।

इस आर्टिकल अंत में मै सिर्फ इतना ही कहना चाहूँगा की इन तीन देवियों ने क्रू फिल्म में अच्छी एक्टिंग और अच्छा काम किया है, और यह भी देखो की इन तीनो की उम्र 30, 40 और 50 की है, पर मेरे हिसाब से इस फिल्म में तब्बू ने जो काम किया है ना उनको मै टॉप में रखूँगा, क्यों एक्स्पेरिंस मेटर करता है, और जितना अभी तक ये चार रही कई बॉलीवुड फिल्म में उतना यह दोनों फ्लॉप में चल रही है।

Credit – Balaji Motion Pictures & YouTube

हम उम्मींद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको The Crew Movie और Crew Movie 2024 का रिव्यु भी दिया है हिंदी में, यदि आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके भी बता सकते हो, और आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हो।

यह भी पढ़े :-

Singham Again: में अजय देवगन संग होंगे  सिम्बा और सूर्यवंशी, Singham 3

 Nayak 2: क्या सच में 23 साल बाद वापस आ सकता है नायक 2 सीक्वल 

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply